बुधवार, 5 मार्च 2025

कौशाम्बी: 'जिला स्वच्छता समिति' की बैठक की

कौशाम्बी: 'जिला स्वच्छता समिति' की बैठक की 

सुशील केसरवानी 
कौशाम्बी। जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी द्वारा उदयन सभागार में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अंतर्गत जिला स्वच्छता समिति की बैठक की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने वित्तीय वर्ष 2023-24 में अवशेष एवं वित्तीय वर्ष 2024-25 में प्राप्त धनराशि से कराये गए कार्यों की समीक्षा कर अवशेष रह गये सभी पात्र लोगों को व्यक्तिगत शौचालय से लाभान्वित कराने के निर्देश दिए। सरकार की योजनाओं में रूचि न लेने वाले एवं विभागीय कार्यों में लापरवाही बरतने वाले डीसी सुजीत शुक्ला, निशा गुप्ता एवं प्रान्शु केसरवानी के खिलाफ जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए सभी का वेतन रोकने के साथ ही सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्हांने विकास कार्यों से सम्बन्धित सभी ग्राम पंचायतों की ऑडिट कराये जाने के निर्देश जिला पंचायतराज अधिकारी को दिए। 
बैठक में जिला पंचायतीराज अधिकारी अनिल कुमार सिंह द्वारा बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में लक्ष्य 19406 के सापेक्ष कुल 22606 शौचालयों का लक्ष्य निर्धारित हुआ है। भारत सरकार के पोर्टल पर प्राप्त आवेदनों में से 19928 व्यक्ति पात्र पायें गयें, जिनकी एम0आई0एस0 करा दी गयी है, जिसमें से 11885 लाभार्थियों को 02 चरणों में पी0एफ0एम0एस0 के माध्यम से प्रथम किश्त एवं 4750 लाभार्थियों को दोनों किश्त की धनराशि लाभार्थियों के खाते में अवमुक्त कर दी गयी है एवं अभी भी एम0आई0एस0 के सापेक्ष 8043 लाभार्थियों को प्रथम किश्त एवं 7135 लाभार्थियों को द्वितीय किश्त की धनराशि अवमुक्त किया जाना अवशेष है। उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत शौचालयों की रेट्रोंफिटिंग के अन्तर्गत पंचायत सहायको द्वारा अभियान में कुल चयनित 423690 लाभार्थियों के शौचालयों का सत्यापन कराया जाना था, जिसके सापेक्ष 411827 लाभार्थियों का सत्यापन किया जा चुका है, अवशेष 11863 लाभार्थियों के शौचालायों का सत्यापन प्रक्रियाधीन है। उन्होंने कहा कि अब तक वित्तीय वर्ष-2024-25 में कुल 173 ग्राम पंचायतों के अन्तर्गत 287 ग्रामों को मॉडल ग्राम बनाये जाने के निर्देश दिए गए। 
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अजीत कुमार श्रीवास्तव, उपायुक्त स्वतः रोजगार सुखराज बन्धु, प्रभागीय वनाधिकारी रामसिंह यादव एवं सभी विकास खण्डों के खण्ड विकास अधिकारी एवं अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत उपस्थित रहें। 

अगर अमेरिका ने युद्ध शुरू किया, तैयार हैं चीन

अगर अमेरिका ने युद्ध शुरू किया, तैयार हैं चीन 

सुनील श्रीवास्तव 
वाशिंगटन डीसी/बीजिंग। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नई टैरिफ नीति पर पलटवार करते हुए चीन ने बुधवार को कहा कि अगर अमेरिका ने व्यापार प्रतिबंधों के रूप में युद्ध शुरू किया है, तो हम इसका सामना करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। चीन ने यह भी साफ कर दिया कि अगर अमेरिका ने व्यापार युद्ध को आगे बढ़ाने का मन बना लिया है, तो ड्रैगन इस लड़ाई को अंत तक लड़ेगा। 
अमेरिका में चीन के दूतावास ने एक बयान में कहा, “अगर अमेरिका युद्ध चाहता है, चाहे वह टैरिफ युद्ध हो, व्यापार युद्ध हो या किसी अन्य तरह का युद्ध हो, तो हम अंत तक लड़ने के लिए तैयार हैं।” यह बयान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा 2 अप्रैल से भारत, चीन और अन्य देशों पर टैरिफ लगाने की घोषणा के बाद आया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि भारत और चीन सहित अन्य देशों द्वारा लगाए गए उच्च टैरिफ बहुत अनुचित हैं। ये शुल्क 2 अप्रैल से लागू होंगे। ट्रंप ने कहा, “दूसरे देशों ने दशकों से हमारे खिलाफ टैरिफ का इस्तेमाल किया है। अब उन देशों के खिलाफ इसका इस्तेमाल शुरू करने की बारी हमारी है। यूरोपीय संघ, चीन, ब्राजील, भारत, मैक्सिको और कनाडा – क्या आपने उनके बारे में सुना है? अनगिनत दूसरे देशों ने हम पर जो टैरिफ लगाए हैं, वे हमारे मुकाबले बहुत ज़्यादा हैं। यह बहुत अनुचित है।” ट्रंप ने साफ किया कि अब अमेरिका उन देशों के खिलाफ जवाबी कदम उठाने का मन बना चुका है, जिन्होंने अमेरिकी उत्पादों पर ऊंचे टैरिफ लगाए हैं। 
चीन ने इस कदम का जवाब देते हुए कहा है कि वह अमेरिका की व्यापार रणनीति का मुकाबला करने के लिए तैयार है। यह स्पष्ट रूप से तनावपूर्ण व्यापार माहौल की ओर इशारा करता है, जिसमें चीन और अमेरिका के बीच पहले से ही कई मुद्दों पर मतभेद हैं। चीन ने कहा कि वह किसी भी तरह के आर्थिक संघर्ष से पीछे नहीं हटेगा और अंत तक लड़ेगा। आपको बता दें कि यह व्यापार युद्ध वैश्विक बाजार में अस्थिरता पैदा कर सकता है और दोनों देशों के बीच व्यापार संबंधों पर गंभीर असर डाल सकता है। 

फिल्म ‘सिकंदर’ का पहला गाना रिलीज हुआ

फिल्म ‘सिकंदर’ का पहला गाना रिलीज हुआ 

कविता गर्ग 
मुंबई। बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान की आने वाली फिल्म सिकंदर का पहला गाना जोहरा जबीन रिलीज हो गया है। सलमान खान की मोस्टअवेटेड फिल्म ‘सिकंदर’ का पहला गाना जोहरा जबीन रिलीज हो गया है। 
इस फिल्म का निर्देशन ए. आर. मुरुगादॉस ने किया है, जबकि इसे साजिद नाडियाडवाला प्रोड्यूस कर रहे हैं। गाना "जोहरा जबीन" इस ईद को खास बनाने के लिए बिल्कुल परफेक्ट है। जबरदस्त बीट्स, शानदार कोरियोग्राफी और सलमान खान और रश्मिका मंदाना की दमदार केमिस्ट्री के साथ, "जोहरा जबीन" दिलों और डांस फ्लोर्स दोनों पर आग लगाने के लिए तैयार है। यहगाना बड़े लेवल पर शूट किया गया है। इस गाने में शानदार विजुअल्स के साथ जबरदस्त ग्रैंड सेटअप और ढेरों डांसर्स की एनर्जी देखने को मिलती है, जो इसे और भी धमाकेदार बना देता है। पहली ही बीट से जश्न का माहौल बन जाता है। इस गाने में सलमान खान के परफेक्ट सिंक्रोनाइज्ड डांस मूव्स और रश्मिका की खूबसूरत अदाओं का जबरदस्त मेल देखने को मिलता है। 
प्रीतम के शानदार म्यूजिक और फराह खान की बेहतरीन कोरियोग्राफी के साथ, ज़ोहरा जबीं इस ईद के लिए म्यूजिक और डांस से सजा एक पूरा जश्न है। नक्श अज़ीज़ और देव नेगी की मस्त आवाज़ ने इसमें जान डाल दी है, तो वहीं समीर और दानिश साबरी के लाजवाब बोल सुनने के बाद भी दिमाग में गूंजते रहते हैं। जैसे-जैसे सिकंदर की ईद रिलीज़ करीब आ रही है। ज़ोहरा जबीन इस फिल्म की जबरदस्त दुनिया की एक झलक दिखाने वाला परफेक्ट गाना साबित हो रहा है। गौरतलब है कि सलमान खान आगामी ईद पर 'सिकंदर' के साथ बड़े पर्दे पर वापस आ रहे हैं। 

'वनडे क्रिकेट' से संन्यास लेने का ऐलान किया

'वनडे क्रिकेट' से संन्यास लेने का ऐलान किया 

इकबाल अंसारी 
नई दिल्ली। चैंपियंस ट्रॉफी के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में टीम इंडिया के हाथों मिली हार के बाद ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कप्तान ने संन्यास का ऐलान किया हैं। हालांकि, वह अभी टेस्ट क्रिकेट खेलते रहेंगे। बुधवार को चैंपियंस ट्रॉफी- 2025 में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम की कमान संभालने वाले धाकड़ बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान किया है। 
चैंपियंस ट्रॉफी के दुबई में खेले गए पहले सेमीफाइनल मुकाबले में टीम इंडिया के हाथों ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को हार मिली है। टीम इंडिया के हाथों चार विकेट से हार का सामना करने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी स्टीव स्मिथ कर रहे थे। तेज गेंदबाज पैट कमिंस की गैर मौजूदगी में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम की कप्तानी करने वाले स्टीव स्मिथ ने वनडे क्रिकेट से संन्यास के ऐलान के साथ कहा है कि वह अभी टेस्ट क्रिकेट खेलते रहेंगे। t20 इंटरनेशनल क्रिकेट से वह काफी समय से टीम से बाहर चल रहे हैं। 
35 साल के स्टीव स्मिथ ने टीम इंडिया के हाथों मिली हार के तुरंत बाद अपने साथियों को बता दिया था कि उन्होंने आज अपना अंतिम वनडे मैच खेल लिया है। आज बुधवार को स्टीव स्मिथ ने सोशल मीडिया के माध्यम से अब सभी के सामने अपने वनडे क्रिकेट से सन्यास का ऐलान कर दिया है। 

जनता की शिकायतों को ध्यानपूर्वक सुना, निर्देश

जनता की शिकायतों को ध्यानपूर्वक सुना, निर्देश 

भानु प्रताप उपाध्याय 
मुजफ्फरनगर। पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने अपने दफ्तर में जन सुनवाई कर पब्लिक की शिकायतों को ध्यान पूर्वक सुना और अफसरों को उनकी शिकायतें सौंपते हुए उनके त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए। बुधवार को पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने पुलिस कार्यालय स्थित अपने दफ्तर में शासन के आदेशों के क्रम में जनसुनवाई का आयोजन किया। 
इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा अपनी शिकायतें लेकर पहुंचे फरियादियों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पब्लिक द्वारा दी गई शिकायतें संबंधित अधिकारियों को सौंपते हुए उनके त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने इस दौरान अधिकारियों को हिदायत देते हुए कहा कि महिला संबंधित अपराधों को गंभीरता से लिया जाएं। उन्होंने इस दौरान क्विक रिस्पांस टीम को भी मौके पर भेजा। 
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा की जा रही जनसुनवाई के दौरान शिकायत लेकर पुलिस दफ्तर पहुंचे फरियादियों में काफी गहमागहमी देखने को मिली और उन्होंने अपनी शिकायत खुलकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के समक्ष रखीं। 

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

1. अंक-65, (वर्ष-11)

पंजीकरण संख्या:- UPHIN/2014/57254

2. बृहस्पतिवार, मार्च 06, 2024

3. शक-1945, माघ, शुक्ल-पक्ष, तिथि-सप्तमी, विक्रमी सवंत-2079‌‌। 

4. सूर्योदय प्रातः 05:39, सूर्यास्त: 06:58।

5. न्‍यूनतम तापमान- 21 डी.सै., अधिकतम- 19 डी.सै.। गर्जना के साथ बूंदाबांदी होने की संभावना।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।

7. स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय (डिजीटल सस्‍ंकरण)। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित) 

'राष्ट्रपति' ने विकास के प्रति दृष्टिकोण स्पष्ट किया

'राष्ट्रपति' ने विकास के प्रति दृष्टिकोण स्पष्ट किया  अखिलेश पांडेय  औगाडौगू। वर्तमान में वैश्विक वातावरण अस्थिर हो रहा है। कई देशों...