कौशाम्बी: 'जिला स्वच्छता समिति' की बैठक की
सुशील केसरवानी
कौशाम्बी। जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी द्वारा उदयन सभागार में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अंतर्गत जिला स्वच्छता समिति की बैठक की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने वित्तीय वर्ष 2023-24 में अवशेष एवं वित्तीय वर्ष 2024-25 में प्राप्त धनराशि से कराये गए कार्यों की समीक्षा कर अवशेष रह गये सभी पात्र लोगों को व्यक्तिगत शौचालय से लाभान्वित कराने के निर्देश दिए। सरकार की योजनाओं में रूचि न लेने वाले एवं विभागीय कार्यों में लापरवाही बरतने वाले डीसी सुजीत शुक्ला, निशा गुप्ता एवं प्रान्शु केसरवानी के खिलाफ जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए सभी का वेतन रोकने के साथ ही सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्हांने विकास कार्यों से सम्बन्धित सभी ग्राम पंचायतों की ऑडिट कराये जाने के निर्देश जिला पंचायतराज अधिकारी को दिए।
बैठक में जिला पंचायतीराज अधिकारी अनिल कुमार सिंह द्वारा बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में लक्ष्य 19406 के सापेक्ष कुल 22606 शौचालयों का लक्ष्य निर्धारित हुआ है। भारत सरकार के पोर्टल पर प्राप्त आवेदनों में से 19928 व्यक्ति पात्र पायें गयें, जिनकी एम0आई0एस0 करा दी गयी है, जिसमें से 11885 लाभार्थियों को 02 चरणों में पी0एफ0एम0एस0 के माध्यम से प्रथम किश्त एवं 4750 लाभार्थियों को दोनों किश्त की धनराशि लाभार्थियों के खाते में अवमुक्त कर दी गयी है एवं अभी भी एम0आई0एस0 के सापेक्ष 8043 लाभार्थियों को प्रथम किश्त एवं 7135 लाभार्थियों को द्वितीय किश्त की धनराशि अवमुक्त किया जाना अवशेष है। उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत शौचालयों की रेट्रोंफिटिंग के अन्तर्गत पंचायत सहायको द्वारा अभियान में कुल चयनित 423690 लाभार्थियों के शौचालयों का सत्यापन कराया जाना था, जिसके सापेक्ष 411827 लाभार्थियों का सत्यापन किया जा चुका है, अवशेष 11863 लाभार्थियों के शौचालायों का सत्यापन प्रक्रियाधीन है। उन्होंने कहा कि अब तक वित्तीय वर्ष-2024-25 में कुल 173 ग्राम पंचायतों के अन्तर्गत 287 ग्रामों को मॉडल ग्राम बनाये जाने के निर्देश दिए गए।