सोमवार, 3 मार्च 2025

डीएम की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई

डीएम की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई 

बृजेश केसरवानी 
प्रयागराज। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार माँदड़ की अध्यक्षता में सोमवार को संगम सभागार में आगामी होली पर्व एवं अन्य त्यौहारों को सकुशल ढंग से सम्पन्न कराएं जाने के दृष्टिगत बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपस्थित पीस कमेटी के पदाधिकारियों के द्वारा त्यौहारों को सकुशल ढंग से सम्पन्न कराये जाने के सम्बंध में अपने-अपने सुझाव दिए गए, जिस पर जिलाधिकारी ने सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए है। बैठक में जिलाधिकारी ने पुलिस विभाग, स्वास्थ्य, नगर निगम, अग्निशमन विभाग के अधिकारियों को अपने-अपने विभाग की इंटर्नल बैठक कर इसकी सूचना 07 मार्च तक उपलब्ध कराये जाने के लिए कहा है। 
उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर आवश्यक दवाईयों एवं चिकित्सकों की उपस्थिति की व्यवस्था बनाये रखने के लिए कहा है। इसके साथ ही साथ उन्होंने एम्बुलेंस की भी समुचित व्यवस्था बनाये रखने के लिए कहा है। उन्होंने सभी  चौराहों पर पुलिस कर्मिंयों की तैनाती सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। उन्होंने अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाने व शराब की दुकानों को निर्धारित समय पर बंद किए जाने के निर्देश दिए है। बैठक में जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर में बनाये गये कंट्रोल रूम को क्रियाशील रखने और वहां पर अधिकारियों/ कर्मचारियों की ड्यूटी  शिफ्टवार लगाने के निर्देश दिए है। कंट्रोल रूम का नम्बर -0532-2641577 , 0532-2641578 है। 
उन्होंने सभी उपजिलाधिकारियों, अपर नगर मजिस्टेªटों एवं सभी एसीपी को अपने-अपने क्षेत्रों में पीस कमेटी के साथ बैठक करने और सभी होलिका दहन स्थलों का भ्रमण कर आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए है। उन्होंने नगर निगम एवं जिला पंचायतराज अधिकारी को साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित कराये जाने एवं बिजली विभाग के अधिकारियों को मार्गों पर लटकते हुए तारों को तत्काल ठीक कराये जाने व बिजली तारों के नीचे होलिका दहन स्थल न रहे, सुनिश्चित करने के लिए कहा है। इसके साथ ही साथ विद्युत आपूर्ति की समुचित व्यवस्था एवं जल निगम को पेयजल की समुचित व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश दिए है। 
उन्होंने अग्निशमन विभाग के अधिकारियों से फायर टेण्डर को एलर्ट मोड में रखने व मोबाइल दस्ते को क्रियाशील रखकर किसी घटना की स्थिति में क्विक रिस्पांड करने के लिए कहा है। उन्होंने इस अवसर पर ओवर स्पीडिंग रोकने, नशे की हालत में वाहन न चलाये जाने व यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से बनाये रखने के निर्देश दिए है। जिलाधिकारी ने मिलावटी खाद्य पदार्थों पर विशेष निगरानी रखने, किसी भी दशा में मिलावटी खाद्य पदार्थ की बिक्री न होने पाये, मिलावटी खाद्य-पदार्थों की बिक्री करने वालो पर कड़ी कार्यवाही करने के लिए कहा है। जिलाधिकारी व अपर पुलिस आयुक्त ने सभी से आपसी भाई-चारे एवं सौहार्द के साथ मिल-जुलकर शांतिपूर्वक त्योहारों को मनाएं जाने की अपील की है। 
इस अवसर पर अपर पुलिस आयुक्त एन. कोलांची, सभी डीसीपी, अपर जिलाधिकारियों के साथ अन्य वरिष्ठ पुलिस व प्रशासनिक अधिकारीयों के अलावा पीस कमेटी के पदाधिकारी उपस्थित रहें। 

आज भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच खेला जाएगा

आज भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच खेला जाएगा 

अखिलेश पांडेय 
नई दिल्ली/सिडनी। चैंपियंस ट्रॉफी का पहला सेमीफाइनल मुकाबला मंगलवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला भारतीय समयनुसार दोपहर 2.30 बजे से शुरू होगा, जबकि इसका टॉस आधा घंटा पहले यानी दोपहर 2 बजे होगा। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया का इस मैदान पर पलड़ा भारी रहा है। यहां खेले गए तीनों मुकाबले टीम इंडिया ने जीते हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया पहली बार इस टूर्नामेंट में इस मैदान पर उतरेगी। 

मुकाबला बारिश के कारण रद्द हुआ तो क्या ? 

यह मुकाबला दुबई में होना है, जहां मंगलवार को बारिश की संभावना न के बराबर है। दुबई के मौसम की बात करें तो तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। हवाएं 27 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से चलने की उम्मीद है। लेकिन अगर बारिश के कारण मैच में रुकावट आती है और मैच रद्द हो जाता है तो ऐसी स्थिति में आईसीसी ने सेमीफाइनल और फाइनल मैच के लिए रिजर्व-डे की व्यवस्था की है। लेकिन, अगर रिजर्व डे पर भी मैच नहीं हो पाता है तो क्या होगा ? 

फाइनल में पहुंच जाएगी टीम इंडिया 

अगर बारिश के कारण यह मुकाबला रिजर्व-डे पर भी नहीं पूरा हो पाता है तो ऐसी स्थिति में टीम इंडिया बिना खेले चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंच जाएगी। दरअसल नियम के अनुसार लीग स्टेज में जिस टीम ने ज्यादा मैच जीते होते हैं उस आधार पर टीम आगे का रास्ता तय करती हैं। टीम इंडिया ने लीग स्टेज में अपने तीनों मुकाबले जीत कर टॉप पर फिनिश किया था जबकि ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबला जीता था। ऑस्ट्रेलिया के बाकी दो मुकाबले बारिश की भेंट चढ़ गए थे। 

यूरोपीय नेताओं का शिखर सम्मेलन शुरू हुआ

यूरोपीय नेताओं का शिखर सम्मेलन शुरू हुआ 

सुनील श्रीवास्तव 
लंदन। ब्रिटेन की राजधानी लंदन में यूरोपीय नेताओं का शिखर सम्मेलन शुरू हो गया है। इस शिखर सम्मेलन का उद्देश्य यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच ओवल ऑफिस में हुई तीखी बहस के कारण पैदा हुए हालात का समाधान निकालना है। इस सम्मेलन में शामिल होने से पहले पोलैंड के प्रधानमंत्री डोनाल्ड टस्क ने कहा कि यूरोप को विश्वास करना चाहिए कि वह एक प्रमुख सैन्य शक्ति हो सकता है। 

'यूरोप में 2.6 मिलियन प्रोफेशनल आर्मी' 

न्यूज एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक डोनाल्ड टस्क ने कहा ने कहा, "यूरोप में 2.6 मिलियन प्रोफेशनल आर्मी हैं, जो अमेरिका, चीन या रूस से अधिक है। फाइटर प्लेन और तोपें भी यूरोप के पास बहुत है। आज यूरोप में साहस की कमी नजर आ रहा है। यूरोप को अपनी ताकत समझनी होगी।" ब्रिटेन के पीएम कीर स्टार्मर ने कहा, "हमारे पास यूक्रेन में न्यायपूर्ण और स्थायी शांति सुनिश्चित करने के लिए एक साथ आने का अवसर है, जो उनकी संप्रभुता और सुरक्षा सुनिश्चित करेगा। 
अब समय आ गया है कि हम यूक्रेन के लिए सर्वोत्तम परिणाम की गारंटी देने, यूरोपीय सुरक्षा की रक्षा करने तथा हमारे सामूहिक भविष्य को सुरक्षित करने के लिए एकजुट हों।’’ 

यूक्रेन के राष्ट्रपति का ब्रिटेन में शाही स्वागत हुआ 

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की शनिवार (1 फरवरी 2025) को जब ब्रिटेन के प्रधानमंत्री के कार्यालय 10 डाउनिंग स्ट्रीट पहुंचे, तो वहां बाहर एकत्र लोग उनके समर्थन में नारे लगा रहे थे। स्टार्मर ने यूक्रेनी राष्ट्रपति को गले लगाया और वह उन्हें अंदर ले गए। दोनों नेताओं की मुलाकात लंदन में यूरोपीय नेताओं की बैठक की पूर्व संध्या पर हुई। 
इस बैठक में इस बात पर चर्चा की जाएगी कि अगर अमेरिका यूक्रेन से समर्थन वापस ले लेता है, तो यूरोपीय देश यूक्रेन और खुद की रक्षा कैसे कर सकते हैं। यूक्रेन के राष्ट्रपति का ब्रिटेन में शाही स्वागत किया गया, जहां उन्होंने सैंड्रिंघम में महाराजा चार्ल्स से मुलाकात की। इसके बाद वे महत्वपूर्ण वार्ता के लिए यूरोपीय नेताओं के साथ मिलें। 

पीएम मोदी ने 'जंगल सफारी' का आनंद उठाया

पीएम मोदी ने 'जंगल सफारी' का आनंद उठाया 

इकबाल अंसारी 
गांधी नगर। मोदी के 3 दिनों के गुजरात दौरे का मंगलवार को आखिरी दिन है। 'विश्व वन्यजीव दिवस' के मौके पर PM मोदी ने यहां जंगल सफारी का आनंद उठाया। उन्होंने गिर नेशनल पार्क की सफारी की। PM मोदी इस तीन दिवसीय दौरे के लिए शनिवार (1 मार्च) की शाम जामनगर पहुंचे थे। उन्होंने यहां कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। रविवार को उन्होंने सोमनाथ मंदिर में पूजा की थीं। इसके बाद आज वो जंगल सफारी का आनंद उठाते नजर आए। 

PM मोदी की जंगल सफारी की तस्वीरें 

सोमनाथ मंदिर में पूजा के बाद PM मोदी रविवार रात को ही गिर नेशनल पार्क में स्थित राज्य वन विभाग के गेस्ट हाउस सिंह सदन पहुंच गए थे। उन्होंने यहां रात्रि विश्राम किया। इसके बाद आज (2 मार्च) सुबह जंगल सफारी पर निकल गए। PM मोदी के जंगल सफारी की कुछ तस्वीरों सामने आई हैं, जिसमें उनका खास अंदाज देखने को मिल रहा है। 
सफारी के लिए पीएम मोदी खुली जीप में सवार हुए। वो दौरान पीएम मोदी हाथ में कैमरा थामे नजर आए। उन्हें शेरों की फोटो क्लिक करते भी देखा गया। इससे पहले प्रधानमंत्री ने विश्व वन्यजीव दिवस पर एक वीडियो एक्स पर पोस्ट किया था। इसे शेयर करते हुए उन्होंने कहा, "आज विश्व वन्यजीव दिवस पर आइए हम अपने ग्रह की अविश्वसनीय जैव विविधता की रक्षा और संरक्षण के लिए अपनी प्रतिबद्धता को दोहराएं। हर प्रजाति एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। आइए आने वाली पीढ़ियों के लिए उनके भविष्य की रक्षा करें। हम वन्यजीवों के संरक्षण और सुरक्षा में भारत के योगदान पर भी गर्व करते हैं।" 
प्रधानमंत्री मोदी गिर वन्यजीव अभयारण्य के मुख्यालय में राष्ट्रीय वन्यजीव बोर्ड (एनबीडब्ल्यूएल) की बैठक की अध्यक्षता भी करेंगे। जान लें कि NBWL में 47 सदस्य हैं, जिनमें सेना प्रमुख, विभिन्न राज्यों के सदस्य, इस क्षेत्र में काम करने वाले गैर सरकारी संगठनों के प्रतिनिधि, मुख्य वन्यजीव वार्डन और विभिन्न राज्यों के सचिव शामिल हैं। 

'एससी' ने केंद्र सरकार को नोटिस जारी किया

'एससी' ने केंद्र सरकार को नोटिस जारी किया 

इकबाल अंसारी 
नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने सूचना प्रौद्योगिकी से जुड़ी याचिका पर केंद्र सरकार को नोटिस जारी करते हुए 6 हफ्ते के भीतर उससे जवाब दाखिल करने को कहा है। 
सोमवार को सुप्रीम कोर्ट की ओर से सूचना प्रौद्योगिकी जनता द्वारा सूचना तक पहुंच को अवरुद्ध करने की प्रक्रिया और सुरक्षा उपाय नियम 2009 के कुछ नियमों को चुनौती देने वाली जनहित याचिका पर केंद्र सरकार को नोटिस जारी करते हुए उससे इसका जवाब मांगा है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि 6 हफ्ते के भीतर केंद्र सरकार इस बाबत अपना जवाब दाखिल करें। 
उल्लेखनीय है कि सॉफ्टवेयर फ्रीडम लाॅ केंद्र की याचिका में कहा गया है कि एक्स जो पहले ट्विटर था, जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म से सूचना हटाने से पूर्व इसके सोर्स यानी जिसने सूचना शेयर की है, उसे नोटिस दिया जाना चाहिए। 

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

1. अंक-63, (वर्ष-11)

पंजीकरण संख्या:- UPHIN/2014/57254

2. मंगलवार, मार्च 04, 2024

3. शक-1945, माघ, शुक्ल-पक्ष, तिथि-पंचमी, विक्रमी सवंत-2079‌‌। 

4. सूर्योदय प्रातः 05:39, सूर्यास्त: 06:58।

5. न्‍यूनतम तापमान- 25 डी.सै., अधिकतम- 19 डी.सै.। गर्जना के साथ बूंदाबांदी होने की संभावना।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।

7. स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय (डिजीटल सस्‍ंकरण)। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित) 

'राष्ट्रपति' ने विकास के प्रति दृष्टिकोण स्पष्ट किया

'राष्ट्रपति' ने विकास के प्रति दृष्टिकोण स्पष्ट किया  अखिलेश पांडेय  औगाडौगू। वर्तमान में वैश्विक वातावरण अस्थिर हो रहा है। कई देशों...