डीएम की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई
बृजेश केसरवानी
प्रयागराज। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार माँदड़ की अध्यक्षता में सोमवार को संगम सभागार में आगामी होली पर्व एवं अन्य त्यौहारों को सकुशल ढंग से सम्पन्न कराएं जाने के दृष्टिगत बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपस्थित पीस कमेटी के पदाधिकारियों के द्वारा त्यौहारों को सकुशल ढंग से सम्पन्न कराये जाने के सम्बंध में अपने-अपने सुझाव दिए गए, जिस पर जिलाधिकारी ने सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए है। बैठक में जिलाधिकारी ने पुलिस विभाग, स्वास्थ्य, नगर निगम, अग्निशमन विभाग के अधिकारियों को अपने-अपने विभाग की इंटर्नल बैठक कर इसकी सूचना 07 मार्च तक उपलब्ध कराये जाने के लिए कहा है।
उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर आवश्यक दवाईयों एवं चिकित्सकों की उपस्थिति की व्यवस्था बनाये रखने के लिए कहा है। इसके साथ ही साथ उन्होंने एम्बुलेंस की भी समुचित व्यवस्था बनाये रखने के लिए कहा है। उन्होंने सभी चौराहों पर पुलिस कर्मिंयों की तैनाती सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। उन्होंने अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाने व शराब की दुकानों को निर्धारित समय पर बंद किए जाने के निर्देश दिए है। बैठक में जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर में बनाये गये कंट्रोल रूम को क्रियाशील रखने और वहां पर अधिकारियों/ कर्मचारियों की ड्यूटी शिफ्टवार लगाने के निर्देश दिए है। कंट्रोल रूम का नम्बर -0532-2641577 , 0532-2641578 है।
उन्होंने सभी उपजिलाधिकारियों, अपर नगर मजिस्टेªटों एवं सभी एसीपी को अपने-अपने क्षेत्रों में पीस कमेटी के साथ बैठक करने और सभी होलिका दहन स्थलों का भ्रमण कर आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए है। उन्होंने नगर निगम एवं जिला पंचायतराज अधिकारी को साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित कराये जाने एवं बिजली विभाग के अधिकारियों को मार्गों पर लटकते हुए तारों को तत्काल ठीक कराये जाने व बिजली तारों के नीचे होलिका दहन स्थल न रहे, सुनिश्चित करने के लिए कहा है। इसके साथ ही साथ विद्युत आपूर्ति की समुचित व्यवस्था एवं जल निगम को पेयजल की समुचित व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश दिए है।
उन्होंने अग्निशमन विभाग के अधिकारियों से फायर टेण्डर को एलर्ट मोड में रखने व मोबाइल दस्ते को क्रियाशील रखकर किसी घटना की स्थिति में क्विक रिस्पांड करने के लिए कहा है। उन्होंने इस अवसर पर ओवर स्पीडिंग रोकने, नशे की हालत में वाहन न चलाये जाने व यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से बनाये रखने के निर्देश दिए है। जिलाधिकारी ने मिलावटी खाद्य पदार्थों पर विशेष निगरानी रखने, किसी भी दशा में मिलावटी खाद्य पदार्थ की बिक्री न होने पाये, मिलावटी खाद्य-पदार्थों की बिक्री करने वालो पर कड़ी कार्यवाही करने के लिए कहा है। जिलाधिकारी व अपर पुलिस आयुक्त ने सभी से आपसी भाई-चारे एवं सौहार्द के साथ मिल-जुलकर शांतिपूर्वक त्योहारों को मनाएं जाने की अपील की है।