बुधवार, 26 फ़रवरी 2025

हजारों श्रद्धालुओं ने शिवालयों में पूजा-अर्चना की

हजारों श्रद्धालुओं ने शिवालयों में पूजा-अर्चना की 

संदीप मिश्र 
जालौन। महाशिवरात्रि के अवसर पर पंचनद क्षेत्र के शिवालयों मे हजारों श्रद्धालुओं ने बम बम भोले के जय घोष के साथ पूजा-अर्चना की गई। शिवरात्रि के अवसर पर जनपद के प्रसिद्ध संगम तीर्थ पंचनद के जल में हजारों श्रद्धालुओं ने स्नान कर संगम का पवन जल लेकर पंचनद स्थित महाकालेश्वर मंदिर एवं श्री बाबा साहब मंदिर में जलाभिषेक कर अपने कल्याण की कामना की एवं इस पवित्र जल को लेकर समूह के साथ अपने - अपने क्षेत्र एवं गांव के लिए बम बम भोले की जयकारों के साथ रवाना हुए। 
इस अवसर पर बड़ी संख्या में कावड़ियों ने पंचनद से जल भरकर अपने-अपने स्थानीय मंदिरों में जाकर भोलेनाथ को जल चढ़ाया। शिवगंज के पास अत्यधिक प्राचीन मंदिर विशरांत घाट पर विश्वनाथ मंदिर, करन देवी मंदिर जगम्मनपुर का शिवालय, एवं भोलावन मंदिर, रामपुरा नगर में कारस देव स्थान पर शिवालय मंदिर, भैरव बाबा मंदिर, ज्वाला देवी मंदिर, गुबरेश्वर हरौली, जालौन देवी मंदिर सहित सैकड़ो मंदिरों पर जल अभिषेक एवं पूजा अर्चना की गई। 

जगह - जगह निकली गयी शिव बारात...... 

रामपुरा क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों मे गाजे बाजे व बड़ी धूम धाम से शिव बारात निकाली गई। रामपुरा नगर मे शिव बारात की शोभा अत्यधिक निराली रही। 

शीतल पेय एवं फलाहार का जगह जगह हुआ वितरण 

शिव रात्रि के अवसर पर कावड़ यात्रियों एवं शिव भक्तों को जगह-जगह शीतल पेय एवं फलाहार वितरण के लिए स्टाल लगाए गए। जिसमें रामपुरा में निनावली मोड, विकासखंड कार्यालय गेट, होरी मोड, जगम्मनपुर में बस स्टैंड, बाबासाहब मंदिर पचनद, ऊमरी, बहादुरपुर आदि अनेक गांवों में शीतल पेय एवं फलहार का वितरण किया गया। 

डाक कांवड़ियों द्वारा कार में तोड़फोड़ का मामला

डाक कांवड़ियों द्वारा कार में तोड़फोड़ का मामला 

भानु प्रताप उपाध्याय 
मुजफ्फरनगर। थाना कोतवाली क्षेत्र में शामली बस स्टैंड के पास डाक कांवड़ियों द्वारा एक कार में तोड़फोड़ करने का मामला सामने आया है। सूचना मिलते ही नगर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। 
प्राप्त जानकारी के अनुसार कांवड़ यात्रा के दौरान किसी बात को लेकर विवाद हो गया, जिसके बाद कुछ डाक कांवड़ियों ने कार पर हमला कर दिया और कार को क्षतिग्रस्त कर दिया। इस दौरान एक व्यक्ति घायल हो गया, जिसे पुलिस ने भीड़ से बचाकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। 
पुलिस के अनुसार घायल व्यक्ति की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी। 

विमान दुर्घटनाग्रस्त होने से 46 लोगों की मौत

विमान दुर्घटनाग्रस्त होने से 46 लोगों की मौत 

सुनील श्रीवास्तव 
खार्तूम। सूडान का सैन्य विमान ओमडुरमैन शहर में दुर्घटनाग्रस्त होने से हादसे में अबतक 46 लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है। वही के लोग घायल हुए है। सेना और स्वास्थ्य अधिकारियों ने बुधवार (26 फरवरी) को इस घटना के बारे में जानकारी दी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हादसे में कई सैन्यकर्मी और नागरिक मारे गए। 
सूडानी आर्मी ने बताया कि सेना का एंटोनोव विमान मंगलवार (24 फरवरी) को वाडी सैयदना एयरबेस से उड़ान भरते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। पहले सूडान के स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बताया गया था कि हादसे में मारे गए लोगों के शवों को ओमडुरमैन के नाउ अस्पताल भेजा गया है। इसके साथ ही पांच नागरिक घायल भी हुए हैं, जिनका इलाज चल रहा है। 

फिलीपींस ने भारत से 'ब्रह्मोस' मिसाइल खरीदीं

फिलीपींस ने भारत से 'ब्रह्मोस' मिसाइल खरीदीं 

सुनील श्रीवास्तव 
नई दिल्ली/मनीला। चीन की किसी भी चाल का मुंह तोड़ जवाब देने के लिए फिलीपींस ने भारत से ब्रह्मोस मिसाइल खरीदीं है। अब इस डील ड्रैगन बौखला गया है। अब सामने आ रहा है कि चीन एक नई पनडुब्बी विकसित कर रहा है, जो परमाणु हाइपरसोनिक मिसाइलों को ले जाने में सक्षम होगी। ये पनडुब्बी खासतौर पर फिलीपींस के खिलाफ तैनात की जाएगी। साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट (SCMP) की एक रिपोर्ट में इस बात का खुलासा किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक इस पनडुब्बी पर काम वुहान के एक शिपयार्ड में शुरू भी कर दिया गया है। ये एक हमलावर पनडुब्बी होगी, जिसे फिलीपींस में मध्यम दूरी की मिसाइल डिफेंस सिस्टम को निशाना बनाने के लिए डिजाइन किया जा रहा है। फिलहाल सामने आई इस रिपोर्ट की पुष्टि पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) की तरफ से नहीं की गई है। 
लेकिन, साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि नेवल एंड मर्चेंट शिप्स, जिसका स्वामित्व चीन स्टेट शिपबिल्डिंग कॉरपोरेशन (CSSC) के पास है, जिसका काम चीन की नौसेना के लिए पनडुब्बियों और युद्धपोतों का निर्माण करना शामिल है। उसे इसके डिजाइन को लेकर विस्तृत जानकारी दी गई है। 

फिलीपींस-चीन के बीच खतरनार स्तर पर पहुंचा विवाद 

रिपोर्ट के मुताबिक चीन जिस पनडुब्बी का निर्माम कर रहा है वो परमाणु हाइपरसोनिक मिसाइलों को ले जाने में सक्षम है। माना जा रहा है कि नई पनडुब्बी संभवतः YJ-21 मिसाइल से लैस होगी, जिसे इसके टाइप 093 परमाणु हमला पनडुब्बियों (SSN) में भी लगाया गया है। YJ-21 एक हाइपरसोनिक मिसाइल है, जिसे चीन के टाइप 055 क्रूजर पर भी तैनात किया गया है। इस मिसाइल की अनुमानित रेंज 1,500 से 2,000 किलोमीटर है। इसकी स्पीड करीब मैक 10 है। कयास लगाए जा रहे हैं कि इस पनडुब्बी में एयर-इंडिपेंडेंट प्रोपल्शन (AIP) टेक्नोलॉजी होने की उम्मीद है। 

फिलीपींस में तैनात हैं अमेरिकी टाइफॉन मिसाइल सिस्टम 

जानकारी के लिए बता दें कि अप्रैल 2024 में फिलीपींस ने अपने लूजोन द्वीप पर अमेरिकी टाइफॉन मिसाइल सिस्टम को तैनात किया था। इसकी वजह से चीन को और भी ज्यादा मिर्ची लगी थी। इसके बाद ही सितंबर 2024 में चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने कहा था कि टाइफॉन मिसाइल की तैनाती क्षेत्रीय शांति और स्थिरता को कमजोर करती है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा था कि इस मिसाइल की तैनाती क्षेत्रीय देशों के हित में नहीं है। 
वहीं, इसको लेकर फिलीपींस के डिफेंस सेक्रेटरी गिल्बर्टो टेओडोरो ने भी पलटवार करते हुए कहा था कि चीन फिलीपींस को अपनी रक्षा क्षमताओं का निर्माण करने से रोकने के लिए रिवर्स साइकोलॉजी का इस्तेमाल कर रहा है। 

समझौते की रूपरेखा, सहमत हुए यूक्रेन-अमेरिका

समझौते की रूपरेखा, सहमत हुए यूक्रेन-अमेरिका 

अखिलेश पांडेय 
कीव/वाशिंगटन डीसी। यूक्रेन और अमेरिका दुलर्भ खनिजों के दोहन संबंधी समझौते समेत एक व्यापक आर्थिक समझौते की रूपरेखा पर सहमत हो गए हैं। 
यूक्रेन के तीन वरिष्ठ यूक्रेनी अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। मामलें से परिचित अधिकारियों ने अपना नाम नहीं बताने की शर्त पर यह जानकारी दी क्योंकि वे इस विषय पर सार्वजनिक रूप से बोलने के लिए अधिकृत नहीं हैं। उनमें से एक अधिकारी ने कहा कि कीव को उम्मीद है कि समझौते पर हस्ताक्षर होने से यूक्रेन के लिए उस अमेरिकी सैन्य सहायता का निरंतर प्रवाह सुनिश्चित हो जाएगा। जिसकी उसे तत्काल आवश्यकता है। 
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन ने इस संबंध में अभी कोई टिप्पणी नहीं की है। यूक्रेन के एक अधिकारी ने बताया कि समझौते पर शुक्रवार को हस्ताक्षर होने की संभावना है और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के ट्रंप से मिलने के लिए वाशिंगटन जाने की योजना बनाई जा रही है। यूक्रेन के एक अन्य अधिकारी ने बताया कि यह समझौता जेलेंस्की और ट्रंप को यूक्रेन के लिए सैन्य सहायता जारी रखने पर चर्चा करने का अवसर प्रदान करेगा तथा यही कारण है कि कीव इस समझौते को अंतिम रूप देने के लिए उत्सुक है। 

यूपी के जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना

यूपी के जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना 

संदीप मिश्र 
लखनऊ। आने वाले दो दिनों में प्रदेश का मौसम बदलने के संकेत हैं। मौसम विभाग के अनुसार 27 फरवरी से आगामी तीन दिनों तक पश्चिमी व पूर्वी यूपी के जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना है। मंगलवार को ज्यादातर जिलों के अधिकतम व न्यूनतम तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। इससे मौसम साफ बना हुआ है, बुधवार को भी इसी तरह का मौसम रहने का अनुमान है। 
सुबह व शाम हल्की ठंडक के साथ दिन में लोगों को गर्मी का अहसास हो रहा है। लखनऊ और आस-पास के इलाकों में बुधवार को भी आसमान साफ रहेगा। अधिकतम और न्यूनतम तापमान में बदलाव हो सकता है। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक के अनुसार 27 फरवरी से पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मौसम में बदलाव की संभावना है। 28 फरवरी व एक मार्च को पूर्वी यूपी में भी गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं। इससे तापमान में गिरावट आ सकती है। प्रदेश के पश्चिमी हिस्सों में कोहरा छाए रहने की भी संभावना है। 
मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान झांसी में 31.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। वहीं बस्ती में भी 30.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसी तरह बहराइच में 29.2, प्रयागराज में 28.8, लखनऊ में 28.3, हमीरपुर में 29.6, वाराणसी में 29.3, आगरा में 28.5, गोरखपुर में 28.3, कानपुर में 28.8 डिग्री सेल्सियस रहा। जबकि बरेली में सबसे कम अधिकतम तापमान 21.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। 
राजधानी में बृहस्पतिवार को मौसम में बदलाव के आसार हैं। मौसम विभाग के अनुसार बृहस्पतिवार को आसमान में बादलों की मौजूदगी के साथ हल्की बारिश देखने को मिल सकती है। इसके बदलाव के बाद मौसम में फिर से ठंडी हवा असर दिखाएगी जिससे तीखी धूप से राहत मिलेगी। 
मंगलवार को राजधनी में मौसम साफ और सुहाना रहा। बुधवार को भी इसी तरह का मौसम रहने के आसार है। पिछले कुछ दिनों से तापमान में भी लगातार उतार-चढ़ाव जारी है। ये बृहस्पतिवार तक जारी रह सकता है। ठंडी हवा का असर बढ़ा तो तापमान में कुछ गिरावट आएगी। 
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक राजधानी में बुधवार को मौसम शुष्क और सामान्य रहने का अनुमान है। 27 फरवरी को मौसम में बदलाव हो सकता है। 

प्रयागराज में 'आस्था' का जनसैलाब उमड़ा

प्रयागराज में 'आस्था' का जनसैलाब उमड़ा 

बृजेश केसरवानी 
प्रयागराज। महाकुंभ के अंतिम स्नान पर्व महाशिवरात्रि के अवसर पर तीर्थराज प्रयागराज में आस्था का जनसैलाब उमड़ रहा है। इस मौके पर सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किए गए हैं। 
महाशिवरात्रि स्नान पर्व के बाद 45 दिन तक चलने वाले महाकुंभ मेले का समापन हो जायेगा जिसमें 65 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने पुण्य स्नान का लाभ उठाया है। भारी संख्या में संगम तटों पर पहुंच रहे श्रद्धालुओं की सुरक्षा और व्यवस्था पर विशेष ध्यान रखा जा रहा है। खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर से पुण्य स्नान की मानीटरिंग कर रहे हैं। पूरे प्रयागराज को नो व्हीकल जोन में तब्दील कर दिया गया है। 

श्रद्धालुओं पर बरसे फूल

श्रद्धालुओं पर हेलीकाप्टर से फूल बरसाये जा रहे हैं। प्रयागराज के अलावा वाराणसी में भी लाखों की संख्या में श्रद्धालु बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिये कतारबद्ध हैं। बीते सभी अमृत स्नान और स्नान पर्व की तरह मुख्यमंत्री तड़के 4 बजे से ही व्यवस्थाओं को देखने के लिए कंट्रोल रूम पहुंच गए। 
गोरखपुर प्रवास के चलते उनके लिए गोरखनाथ मंदिर में ही कंट्रोल रूम स्थापित किया गया, जहां वह स्नान पर्व पर पल-पल की मॉनीटरिंग करते नजर आए। टीवी पर उन्होंने श्रद्धालुओं के स्नान की एक-एक फीड को लाइव देखा और कंट्रोल रूम से ही आला अधिकारियों को निर्देशित किया। योगी के निर्देश पर समस्त आला अधिकारी भी मुस्तैद नजर आए और सुबह से ही उन्होंने भी मोर्चा संभाल लिया। इससे पूर्व योगी ने बसंत पंचमी और माघ पूर्णिमा अमृत स्नान के अवसर पर भी प्रातः से वॉर रूम में अधिकारियों के साथ बैठक की थी और मॉनिटरिंग करते रहे थे। 
महाशिवरात्रि अमृत स्नान के साथ ही बुधवार को महाकुम्भ 2025 का समापन होना है। ऐसे में मुख्यमंत्री ने महाशिवरात्रि स्नान पर्व के इस महत्वपूर्ण आयोजन की सुरक्षा और व्यवस्था के संदर्भ में पूरी स्थिति का जायजा लिया। गोरखपुर में वह सुबह से ही गोरखनाथ मंदिर स्थित कंट्रोल रूम में पहुंच गए और टीवी पर स्नान पर्व की लाइव फीड पर मॉनीटरिंग करते रहे। उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि स्नान के दौरान श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की कोई भी असुविधा न हो और सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त रखी जाएं। वह टीवी पर महाकुम्भ नगर समेत समस्त प्रयागराज में श्रद्धालुओं की भीड़, प्रशासनिक व्यवस्थाओं और सुविधाओं की लाइव फीड देखते रहें। योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे समस्त घाटों पर पूरी सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करें और श्रद्धालुओं के लिए सभी आवश्यक इंतजाम करें। साथ ही, उन्होंने आस्था के इस महान पर्व पर प्रशासन की तत्परता सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। 
मुख्यमंत्री ने विशेष रूप से सुरक्षा व्यवस्था और यातायात प्रबंधन पर ध्यान केंद्रित किया। ताकि, करोड़ों श्रद्धालुओं को बिना किसी समस्या के त्रिवेणी संगम में स्नान का लाभ मिल सकें। 

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

1. अंक-58, (वर्ष-11)

पंजीकरण संख्या:- UPHIN/2014/57254

2. बृहस्पतिवार, फरवरी 27, 2024

3. शक-1945, माघ, शुक्ल-पक्ष, तिथि-चतुर्दशी, विक्रमी सवंत-2079‌‌। 

4. सूर्योदय प्रातः 05:39, सूर्यास्त: 06:58।

5. न्‍यूनतम तापमान- 22 डी.सै., अधिकतम- 15 डी.सै.। गर्जना के साथ बूंदाबांदी होने की संभावना।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।

7. स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय (डिजीटल सस्‍ंकरण)। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित) 

'राष्ट्रपति' ने विकास के प्रति दृष्टिकोण स्पष्ट किया

'राष्ट्रपति' ने विकास के प्रति दृष्टिकोण स्पष्ट किया  अखिलेश पांडेय  औगाडौगू। वर्तमान में वैश्विक वातावरण अस्थिर हो रहा है। कई देशों...