बुधवार, 19 फ़रवरी 2025

खेल: नंबर वन बल्लेबाज बनें शुभमन गिल

खेल: नंबर वन बल्लेबाज बनें शुभमन गिल 

अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल की ओर से जारी की गई वनडे रैंकिंग में पाकिस्तान के कप्तान रहे बाबर आजम को पछाड़कर भारतीय सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल नंबर वन बल्लेबाज बन गए हैं। गेंदबाजी में श्रीलंका के महेश तीक्षणा टॉप फ्लोर पर विराजमान हुए हैं। 
बुधवार से कराची के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आरंभ हुई चैंपियंस ट्रॉफी- 2025 के साथ ही पाकिस्तान क्रिकेट टीम को जोरदार झटका लगा है। पाकिस्तान के साथ आगामी दिनों में खेले जाने वाले चैंपियंस ट्रॉफी के मुकाबला से पहले ही भारतीय ओपनर शुभमन गिल आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर वन बेटर बन गए हैं। 
टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने पाकिस्तान के कप्तान रहे बाबर आजम को पछाडते हुए यह पहला स्थान हासिल किया है। अभी तक शुभमन गिल पिछले हफ्ते दूसरे स्थान पर थे। बुधवार को आईसीसी की ओर से जारी की गई ताजा वनडे रैंकिंग में श्रीलंका के महेश तीक्षणा गेंदबाजी में अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान को पीछे छोड़कर टॉप फ्लोर पर पहुंच गए हैं। 
बैटिंग रैंकिंग में भारत के चार बल्लेबाज टॉप 10 में शामिल है। रैंकिंग में कप्तान रोहित शर्मा को तीसरा तथा विराट कोहली को छठा स्थान हासिल हुआ है। श्रेयस अय्यर एक स्थान के फायदे के साथ नोवें स्थान पर पहुंच गए हैं। 

एक दिवसीय 'प्रशिक्षण कार्यशाला' का आयोजन

एक दिवसीय 'प्रशिक्षण कार्यशाला' का आयोजन 

सुशील केसरवानी 
कौशाम्बी। जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी की अध्यक्षता में उदयन सभागार में नीति आयोग के आंकाक्षी ब्लॉक कार्यक्रम के अन्तर्गत विकास खण्ड-कौशाम्बी एवं मंझनपुर के समस्त ग्राम प्रधानों के साथ विकास खण्ड स्तर पर संचालित विकासोन्मुख कार्यक्रम के सम्बन्ध में उन्मुखीकरण के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। 
कार्यशाला में जिलाधिकारी ने कहा कि किसी भी किशोरी बालिका में रक्त अल्पता न हो, गर्भवती महिलाओं को नियमित रूप से VHSND सत्र में ए0एन0सी0 चेकअप तथा आवश्यक दवाईयों का वितरण, नवजात शिशु को सभी आवश्यक टीकाकरण, बच्चों/गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को निर्धारित मात्रा में पोषाहार का नियमित वितरण/अति कुपोषित/कुपोषित बच्चों की निगरानी, सभी बच्चें स्कूल जाये और उन्हें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त हो, अधिक से अधिक बच्चे शिक्षा में निपुण हो। गरीब परिवार की महिलायें स्वयं सहायता समूह से जुड़कर अपनी आजीविका संवर्धन करे एवं वित्तीय साक्षर होकर सुरक्षा बीमा योजनाओं/अटल पेंशन योजना सहित आदि योजनाओं से लोग लाभान्वित हो रहें या नहीं, इस सम्बन्ध में ग्राम प्रधान एवं अधिकारीगण फील्ड भ्रमण कर जानकारी प्राप्त करें। यदि ग्रामीण सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से लाभान्वित नहीं हो रहें है, तो उनको ग्राम प्रधान एवं अधिकारीगण सभी पात्र योजनाओं से लाभान्वित कराएं। 
कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य जनपद के आकांक्षी विकास खण्डों-मंझनपुर एवं कौशाम्बी में भारत सरकार व राज्य सरकार द्वारा संचालित समस्त विकासोन्मुख कार्यक्रमों/योजनाओं के परिणाम परक क्रियान्वयन एवं सतत अनुश्रवण के लिए ग्राम प्रधानों के सहयोग को प्राप्त करना था। कार्यशाला में स्वास्थ्य, शिक्षा, बाल विकास एवं पुष्टाहार, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन एवं बैंकिंग के मुख्य बिन्दुओं पर चर्चा की गई। जहां विभागीय अधिकारियों कर्मचारियों की जिम्मेदारी है। वहीं, ग्राम पंचायत का मुखिया होने के नाते ग्रामप्रधान की भी नैतिक जिम्मेदारी है। 
समस्त विभागीय अवस्थापना सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण के साथ-साथ ग्राम स्तर पर कार्यरत् कार्मिकों के व्यवहार परिवर्तन के माध्यम से विकासोन्मुख कार्यक्रमों योजनाओं की समस्त सुविधा और लाभ गांव के समस्त पात्र परिवारों को पहुंचे, यह सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी भी ग्राम प्रधान की हैं, वह नैतिक रूप से अपने ग्रामवासियों के कल्याण के लिए संकल्पित व प्रतिबद्ध है। कार्यशाला में बताया गया कि व्यापक प्रचार-प्रसार एवं जनसामान्य/समुदाय को जागरुक करने के उद्देष्य से ’’विकसित कौशाम्बी अभियान’’ के तहत ग्राम पंचायतवार ग्राम स्तरीय ‘‘बृहद कैम्पों’’ के आयोजन के लिए रोस्टर निर्धारित किया जा रहा है। 
जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधानों को सम्बोधित करते हुए कहा कि ग्राम प्रधान अपने ग्राम पंचायत का प्रथम व्यक्ति होता है, अभी तक जितने भी कार्यो ंको पूर्ण करने के लिए ग्राम प्रधानों के सहयोग की अपेक्षा की गयी सभी कार्यां और लक्ष्यों को पूर्ण करने में शत-प्रतिशत प्रगति प्राप्त हुई है। इसी प्रकार सभी ग्राम प्रधानों से अपेक्षा है कि नीति आयोग द्वारा चिह्नित के0पी0आई0 पर भी पूर्ण सहयोग प्रदान करें, जिससे विकसित कौशाम्बी अभियान को सफलतापूर्वक प्राप्त किया जा सकें कार्यशाला में मुख्य विकास अधिकारी अजीत कुमार श्रीवास्तव, जिला विकास अधिकारी सुखराज बन्धु, उपायुक्त श्रम रोजगार, परियोजना निदेशक, उप कृषि निदेशक, जिला पंचायतराज अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, सीएम फैलो सौम्या अवस्थी एवं राजेश कुमार आदि उपस्थित रहें। 

रेखा को दिल्ली का नया 'सीएम' घोषित किया

रेखा को दिल्ली का नया 'सीएम' घोषित किया 

इकबाल अंसारी 
नई दिल्ली। दिल्ली में हुए विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को बड़ी जीत मिलने के बाद पार्टी ने शालीमार बाग से विजयी उम्मीदवार रेखा गुप्ता को दिल्ली का नया मुख्यमंत्री घोषित कर दिया है। भरोसेमंद सूत्रों के अनुसार रेखा गुप्ता के नाम पर भाजपा आलाकमान ने मुहर लगा दी है, जिससे दिल्ली को एक बार फिर महिला मुख्यमंत्री मिलने जा रही है। रेखा गुप्ता 50 वर्षीय अनुभवी नेता हैं, जिन्होंने राजनीति में लंबा सफर तय किया है। वह दिल्ली भाजपा की महासचिव और महिला मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रह चुकी हैं। इसके अलावा, वह दक्षिण दिल्ली नगर निगम की मेयर के रूप में भी काम कर चुकी हैं। उनकी पहचान एक कर्मठ, जुझारू और लोकप्रिय नेता के रूप में होती है, जो लंबे समय से दिल्ली की राजनीति में सक्रिय हैं। बात रेखा गुप्ता की पढ़ाई की करें, तो उन्होंने एलएलबी की पढ़ाई की है। रेखा गुप्ता का जन्म हरियाणा के जींद जिले के जुलाना उपमंडल के नंदगढ़ गांव 1974 में हुआ था। 
रेखा गुप्ता जब दो साल की थीं तब उनका परिवार दिल्ली शिफ्ट हो गया। रेखा गुप्ता के पिता स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में मैनेजर थे। 1976 में पूरा परिवार दिल्ली शिफ्ट हो गया। रेखा गुप्ता की पूरी पढ़ाई लिखाई दिल्ली में हुई। इसी दौरान वे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़ी और राजनीति में सक्रिय हुई। रेखा गुप्ता दिल्ली विश्वविद्यालय की सचिव और प्रधान भी रह चुकी हैं। 

भाजपा सूत्रों के अनुसार, पार्टी ने रेखा गुप्ता को मुख्यमंत्री बनाने का फैसला कई कारणों से किया है... 

महिला नेतृत्व को बढ़ावा देना: दिल्ली में महिलाओं की सुरक्षा और सशक्तिकरण के मुद्दे लंबे समय से चर्चा में रहे हैं। भाजपा एक महिला मुख्यमंत्री देकर इस वर्ग को मजबूत संदेश देना चाहती है। 
अनुभवी प्रशासक: दक्षिण दिल्ली नगर निगम की मेयर रहते हुए रेखा गुप्ता ने प्रभावी प्रशासन दिया था, जिससे उन्हें एक मजबूत प्रशासक माना जाता है। 
पार्टी संगठन में सक्रिय भूमिका: रेखा गुप्ता पार्टी संगठन में लंबे समय से सक्रिय हैं और भाजपा के प्रति उनकी निष्ठा ने उन्हें इस पद के लिए उपयुक्त उम्मीदवार बनाया। रेखा गुप्ता के नाम की घोषणा होते ही दिल्ली भाजपा कार्यालय में जश्न का माहौल बन गया। कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़ों के साथ जश्न मनाया और मिठाइयां बांटी। समर्थकों ने रेखा गुप्ता को बधाई दी और उन्हें दिल्ली में बदलाव लाने के लिए शुभकामनाएं दीं। 

'सीएम' ने विपक्ष के आरोपों पर करारा जवाब दिया

'सीएम' ने विपक्ष के आरोपों पर करारा जवाब दिया 

संदीप मिश्र 
लखनऊ। विधानसभा में महाकुंभ पर विपक्ष के बयानों का जिक्र कर सीएम योगी जमकर बरसें। सीएम योगी ने कहा कि महाकुंभ का आयोजन सनातन धर्म और भारतीय संस्कृति का गौरव है। विपक्ष की भाषा सभ्य समाज के अनुकूल नहीं है। विपक्ष महाकुंभ पर दुष्प्रचार और झूठी अफवाह फैला रहा। उन्होंने कहा कि संक्रमित व्यक्ति का उपचार संभव है। लेकिन, संक्रमित सोच का कोई उपचार नहीं है। 
विधानसभा बजट सत्र के दूसरे दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ को लेकर विपक्ष के आरोपों पर करारा जवाब दिया। उन्होंने कहा कि विपक्ष निरंतर महाकुंभ के आयोजन को लेकर दुष्प्रचार कर रहा है, जबकि यह आयोजन सनातन संस्कृति का गौरव है। सीएम योगी ने विपक्ष के बयानों को सदन में पढ़कर सुनाया और उन्हें कठघरे में खड़ा किया। सीएम योगी ने कहा कि उनकी सरकार महाकुंभ को ऐतिहासिक बनाने के लिए संकल्पित है। विपक्ष की आलोचनाओं को दरकिनार करते हुए कहा कि यह आयोजन सनातन धर्म और भारतीय संस्कृति का गौरव है और इसे भव्य रूप से मनाने में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी। आइए जानते हैं विधानसभा में सीएम योगी के संबोधन की बड़ी बातें। सीएम योगी ने कहा कि विपक्ष जिस भाषा का प्रयोग कर रहा है, वह किसी भी सभ्य समाज को शोभा नहीं देती। उन्होंने समाजवादी पार्टी और अन्य विपक्षी दलों के नेताओं पर तीखा हमला करते हुए कहा कि ये लोग महाकुंभ जैसे आयोजन की भव्यता पर सवाल उठाते हैं और समाज में भ्रम फैलाने का प्रयास करते हैं। उन्होंने कहा कि विपक्ष पहले दिन से ही महाकुंभ का विरोध कर रहा है। 
अगर वे वास्तव में जनता के हितैषी होते तो इस आयोजन पर चर्चा के लिए सदन में उपस्थित रहते, लेकिन उन्होंने सदन को बाधित किया। जैसे ही महाकुंभ शुरू हुआ, इन्होंने अफवाहें फैलाना शुरू कर दीं। सीएम योगी ने कहा कि विपक्ष के नेता अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि विपक्ष ने महाकुंभ को लेकर कई गलत तथ्य प्रस्तुत किए और इसे धन की बर्बादी तक करार दिया। 
उन्होंने विपक्ष के नेताओं के सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट किए गए बयानों का जिक्र करते हुए कहा कि यह उनके संस्कार और मानसिकता को दर्शाता है। सीएम योगी ने कहा कि किसी भी सभ्य समिति के लिए वह भाषा शोभा नहीं देती है। आप लोगों के अपने संस्कार हो सकते हैं, आप लोगों का अपना व्यवहार हो सकता है, लेकिन कोई सभ्य समाज और कोई सभ्य समिति कभी भी उसको मानता नहीं दे सकती है उन्होंने कहा कि महाकुंभ कोई नया आयोजन नहीं है, बल्कि यह वैदिक परंपरा से चला आ रहा है। ऋग्वेद, अथर्ववेद और श्रीमद्भागवत महापुराण में भी इसका उल्लेख है। यह आयोजन भारतीय संस्कृति की आत्मा है और इसे संकीर्ण राजनीतिक नजरिए से देखना अनुचित है। सीएम योगी ने कहा कि जैसे ही महाकुंभ का आयोजन शुरू हुआ विपक्ष द्वारा अफवाह और दुष्प्रचार किया जाने लगा। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने महाकुंभ आयोजन के पहले इस बारे में कहना शुरू किया कि इतना पैसा और इतना विस्तार देने की आवश्यकता क्या है। उनका बयान है कि ‘हमारी सरकार से अपील है कि बहुत सारे बुजुर्ग जो 65 से 65 साल से और 70 साल से ऊपर के हैं स्नान नहीं कर पाए हैं’, उसके बाद फिर उनके बयान आए। सीएम योगी ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के बयान के साथ-साथ कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के भगदड़ में हजारों लोग मारने वाले बयान, टीएमसी अध्यक्ष ममता बनर्जी द्वारा महाकुंभ को ‘मृत्युकुंभ’ कहे जाने के बयान का जिक्र करते हुए उसकी आलोचना की। 
सीएम योगी ने कहा कि जया बच्चन कहती हैं कि शवों को गंगा में बहा दिया गया, लालू यादव कहते हैं फालतू है महाकुंभ। इस प्रकार का गैर जिम्मेदाराना बयान समाजवादी पार्टी, कांग्रेस, आरजेडी और टीएमसी के नेताओं के द्वारा सनातन धर्म के जुड़े हुए सबसे बड़े आयोजन के प्रति दिए गए हैं। 
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि महाकुंभ को भव्य बनाने के लिए सरकार ने हर संभव प्रयास किए हैं। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य श्रद्धालुओं को बेहतरीन सुविधाएं उपलब्ध कराना है। प्रयागराज महाकुंभ में अब तक 56 करोड़ से अधिक श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा चुके हैं। हम इसे ऐतिहासिक बना रहे हैं और इसमें कोई कोताही नहीं बरती जाएगी। उन्होंने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि जो लोग शुरू में महाकुंभ का विरोध कर रहे थे, वे भी अब चुपचाप स्नान करने पहुंचे। उन्होंने कहा कि 2013 में जब समाजवादी पार्टी की सरकार थी, तब इनके नेताओं को प्रयागराज जाने से रोका गया था, लेकिन इस बार वे खुद वहां गए और हमारे द्वारा की गई व्यवस्थाओं की प्रशंसा भी की। 
सीएम योगी ने कहा कि कुछ विपक्षी नेता महाकुंभ को ‘मृत्यु कुंभ’ बताकर सनातन धर्म का अपमान कर रहे हैं। उन्होंने कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और अन्य विपक्षी दलों के नेताओं के बयानों का हवाला देते हुए कहा कि यह सनातन आस्था पर सीधा प्रहार है। उन्होंने कहा, ‘सनातन धर्म भारत की आत्मा है और इसका सम्मान करना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है। हमारी सरकार इस परंपरा को भव्यता देने के लिए कृत संकल्पित है।’ उन्होंने कहा कि सनातन धर्म की सुरक्षा ही विश्व मानवता की सुरक्षा की गारंटी है। प्रयागराज महाकुंभ में हर जाति, मत और मजहब के लोग श्रद्धा के साथ पहुंचे हैं। जब क्रिकेटर मोहम्मद शमी तक ने स्नान किया, तो विपक्षी नेता इसका विरोध क्यों कर रहे हैं ? 
सीएम योगी ने कहा कि विपक्ष महाकुंभ ही नहीं, बल्कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का भी विरोध करता रहा है। उन्होंने कहा कि जब सर्वोच्च न्यायालय ने सर्वसम्मति से राम जन्मभूमि पर फैसला दिया, तब भी समाजवादी पार्टी और कांग्रेस जैसे दलों ने इसका विरोध किया था। उन्होंने कहा कि अयोध्या में रामलला विराजमान हुए, तब भी यही लोग विरोध कर रहे थे। जब हमने प्रस्ताव दिया कि सभी विधायक अयोध्या दर्शन के लिए जाएं, तब समाजवादी पार्टी ने वॉकआउट कर दिया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 2017 के पहले उत्तर प्रदेश की छवि नकारात्मक थी, लेकिन डबल इंजन सरकार ने प्रदेश की धारणा बदली है। उन्होंने कहा कि आज यूपी की छवि विकास, कानून व्यवस्था और संस्कृति के संरक्षण के लिए जानी जाती है। महाकुम्भ इसका एक बड़ा उदाहरण है। दुनिया हमें सम्मान की नजरों से देख रही है। 
उन्होंने विपक्ष को चुनौती देते हुए कहा कि जो लोग महाकुम्भ का विरोध कर रहे हैं, वे अपनी सोच बदलें। उन्होंने कहा कि संक्रमित व्यक्ति का उपचार संभव है, लेकिन संक्रमित सोच का उपचार नहीं किया जा सकता। हमें गर्व है कि यह भव्य आयोजन हमारी सरकार के नेतृत्व में हो रहा है और हम इसे पूरी निष्ठा के साथ संपन्न करेंगे। 
सीएम योगी ने विपक्ष को जवाब देते हुए कहा कि, महान कार्यों को 3 अवस्थाओं से गुजरना पड़ता है। स्वीकृति का इससे बड़ा प्रमाण क्या हो सकता है कि समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष जो विरोध कर रहे थे, जाकर चुपके से स्नान कर आएं। आज के समाजवादियों के बारे में मान्यता है कि जिस थाली में खाते हैं, उसमें छेद करते हैं। महाकुंभ पार्टी विशेष व सरकार का नहीं, समाज का आयोजन है। उत्तरदायित्यों का निर्वहन करने के लिए सेवक के रूप में सरकार खड़ी है। दुष्प्रचार को दरकिनार करते हुए महाकुंभ के आयोजन के साथ सहभागी बनकर देश-दुनिया ने इसे सफलता की नई ऊंचाई तक पहुंचाया। 

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

1. अंक-51, (वर्ष-11)

पंजीकरण संख्या:- UPHIN/2014/57254

2. बृहस्पतिवार, फरवरी 20, 2024

3. शक-1945, माघ, शुक्ल-पक्ष, तिथि-अष्टमी, विक्रमी सवंत-2079‌‌। 

4. सूर्योदय प्रातः 05:39, सूर्यास्त: 06:58।

5. न्‍यूनतम तापमान- 21 डी.सै., अधिकतम- 19 डी.सै.। गर्जना के साथ बूंदाबांदी होने की संभावना।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।

7. स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय (डिजीटल सस्‍ंकरण)। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित) 

'राष्ट्रपति' ने विकास के प्रति दृष्टिकोण स्पष्ट किया

'राष्ट्रपति' ने विकास के प्रति दृष्टिकोण स्पष्ट किया  अखिलेश पांडेय  औगाडौगू। वर्तमान में वैश्विक वातावरण अस्थिर हो रहा है। कई देशों...