शनिवार, 15 फ़रवरी 2025

महाकुंभ में फिर लगीं आग, कोई हताहत नहीं

महाकुंभ में फिर लगीं आग, कोई हताहत नहीं 

बृजेश केसरवानी 
प्रयागराज। महाकुंभ में एक बार फिर से आग लगने की खबर सामने आ रही है। जानकारी के अनुसार यह आग महाकुंभ स्थित लवकुश धाम कैंप में लगीं। आग इतनी भयानक थी कि वह तेजी से फैल गई। 
आग लगने की खबर लगते ही पुलिस-प्रशासन में हड़कंप मच गया। आग से कई पंडाल जलने की भी सूचना है। आग लगने की जैसे ही खबर लगी, तो फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके के लिए रवाना हो गईं। हालांकि, आग से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। आग कैसे लगीं ? इसकी जानकारी नहीं हो पाई है। बता दें कि ये तीसरी बार ऐसा हुआ, जब महाकुंभ में आग लगी है। इससे पहले नौ फरवरी की रात सेक्टर-23 में आग लगी थी। घटना की सूचना मिलने के बाद तुरंत ही फायर बिग्रेड कर्मचारियों ने आग पर काबू पा लिया था। आग लगने की वजह गैस सिलेंडर का लीक हो बताया गया था। 
गौरतलब है कि महाकुंभ शुरू होने के साथ ही यहां कई बार आग लग चुकी है। 30 जनवरी को भी महाकुंभ में आग लगी थी। इस घटना में एक दर्जन से ज्यादा टेंट जले थे। आग छतनाग घाट नागेश्वर घाट सेक्टर 22 के पास टेंट सिटी में लगी थी। जानकारी के आग झूंसी की तरफ छतनाग के पास मेला के किनारे यह घाट है। प्राइवेट कंपनी की ओर से लगाए गए वैदिक टेंट सिटी में आग लगी थी। 
चीफ फायर ऑफिसर प्रमोद कुमार शर्मा ने बताया आग की सूचना मिलने के बाद के तुरंत बाद कई दमकल की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया था। इससे पहले 19 जनवरी को गोरखपुर के गीता प्रेस के शिविर में आग लगी थी। 

'भाषण प्रतियोगिता एवं हिंदी संगोष्ठी' का आयोजन

'भाषण प्रतियोगिता एवं हिंदी संगोष्ठी' का आयोजन 

गोपीचंद 
बागपत। केनरा बैंक क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा हिंदी भाषा के प्रचार-प्रसार और व्यावसायिक संभावनाओं को उजागर करने हेतु सम्राट पृथ्वीराज चौहान डिग्री कॉलेज के पृथ्वी भवन में एक भव्य भाषण प्रतियोगिता एवं हिंदी संगोष्ठी का आयोजन किया गया। 
इस कार्यक्रम में प्रतिभागियों और विशेषज्ञों ने "हिंदी में रोजगार की संभावना" विषय पर विचार प्रस्तुत किए और युवा प्रतिभागियों ने अपने सारगर्भित विचार साझा किए। इस अवसर पर विजेताओं को केनरा बैंक क्षेत्रीय कार्यालय की ओर से पुरस्कृत किया गया। केनरा बैंक क्षेत्रीय कार्यालय के क्षेत्रीय प्रमुख अश्विनी कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि हिंदी भाषा न केवल अभिव्यक्ति का सशक्त माध्यम है, बल्कि इसमें रोजगार की अपार संभावनाएँ भी मौजूद हैं। 
उन्होंने कहा कि पत्रकारिता, अध्यापन, विज्ञापन, तकनीकी अनुवाद, लेखन, सॉफ्टवेयर लोकलाइज़ेशन, कंटेंट राइटिंग, ई-कॉमर्स और डिजिटल मार्केटिंग जैसे क्षेत्रों में हिंदी भाषा के जानकारों के लिए उज्ज्वल भविष्य है। इसके साथ ही उन्होंने सरकारी और गैर-सरकारी क्षेत्रों में हिंदी के कार्यान्वयन को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर भी बल दिया। 
प्रतियोगिता में भाग लेने वाले युवाओं ने अपने विचार रखते हुए हिंदी भाषा के महत्व और रोजगार में इसकी बढ़ती उपयोगिता को रेखांकित किया। वंशिका ने कहा कि हिंदी का ज्ञान रखने वाले युवाओं को पत्रकारिता, केंद्रीय संस्थानों में राजभाषा कार्यान्वयन, अध्यापन जैसी विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार मिल सकता है। यश जैन ने बताया कि वैश्वीकरण और डिजिटलीकरण के युग में हिंदी भाषा का विशेष महत्व है और इसमें करियर के अनगिनत अवसर उपलब्ध हैं। वहीं, प्रेरणा, काजल, सीमा, छवि शर्मा, शिवानी, संध्या सैनी, पलक, अंतिमा शर्मा, सुहाना, देव, तनु पांचाल, अनन्या ने भी अपने विचार व्यक्त किए और हिंदी भाषा की व्यावसायिक संभावनाओं पर प्रकाश डाला। वहीं नेहरू युवा केन्द्र बागपत के स्वयंसेवकों ने भी प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। 
केनरा बैंक के वरिष्ठ प्रबंधक, राजभाषा अभय नाथ मिश्र ने युवाओं को अवगत कराया कि केंद्रीय संस्थानों, बैंकों, न्यायपालिका, लोक सेवा आयोग, सार्वजनिक उपक्रमों एवं निजी क्षेत्र में हिंदी भाषा के जानकारों के लिए व्यापक संभावनाएँ हैं। इस दौरान लेक्सा भूटिया, प्रबंधक, केनरा बैंक क्षेत्रीय कार्यालय ने केनरा बैंक की विभिन्न योजनाओं के विषय में जागरूक किया और बताया कि बैंकिंग क्षेत्र में भी हिंदी भाषा का प्रयोग बढ़ रहा है, जिससे हिंदी में दक्ष युवाओं को रोजगार मिल सकता है। राज्य युवा विवेकानंद अवार्ड से पुरस्कृत अमन कुमार ने राष्ट्र निर्माण में सहभागी बनने के प्रत्येक अवसर से जुड़ने का आह्वान किया जिसमें दैनिक कार्यों में हिंदी भाषा को अधिकाधिक प्रयोग में लाना एक महत्वपूर्ण प्रयास है। 
समारोह में कला संकाय की विभागाध्यक्ष डॉ. इंदिरा चौहान ने युवाओं को नियमित रूप से नए भाषा कौशल विकसित करने और जीवनपर्यंत सीखने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि हिंदी भाषा एवं अन्य भारतीय भाषाओं से जुड़कर युवा विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार के अवसर प्राप्त कर सकते हैं। निर्णायक मंडल में डॉ. प्रदीप ठाकुर, डॉ. परमानंद शर्मा, डॉ. कमला अग्रवाल उपस्थित रहे, जिन्होंने प्रतिभागियों के विचारों को सराहा और विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर वंशिका, द्वितीय प्रेरणा, तृतीय यश जैन रहीं। वहीं, सांत्वना श्रेणी में पलक जैन एवं पर अंतिमा रहीं। 
इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में कला संकाय के डॉ. सुनील कुमार, शिक्षा विभाग के डॉ. गौरव चौहान, अंग्रेजी विभाग के डॉ. सतीश राठौर, वाणिज्य विभाग के डॉ. तरुण चौहान, गृह विज्ञान संकाय से डॉ. पूनम चौहान, इतिहास विभाग से डॉ. लक्ष्मी शर्मा, भूगोल संकाय से डॉ. उधम, अर्थशास्त्र विभाग से डॉ. भारत, मनोविज्ञान संकाय के डॉ. सुरेश कुमार का महत्वपूर्ण योगदान रहा। यह आयोजन न केवल हिंदी भाषा की व्यावसायिक संभावनाओं को उजागर करने का एक सशक्त माध्यम बना, बल्कि युवाओं को उनके करियर संबंधी दिशा में सोचने और हिंदी भाषा को एक प्रभावी रोजगार साधन के रूप में अपनाने के लिए प्रेरित भी किया। 

कौशाम्बी: 'संपूर्ण समाधान दिवस' का आयोजन

कौशाम्बी: 'संपूर्ण समाधान दिवस' का आयोजन 

सुबोध केसरवानी 
कौशाम्बी। जिले के सभी तहसीलों में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। अपर जिलाधिकारी अरूण कुमार एवं मुख्य विकास अधिकारी अजीत कुमार श्रीवास्तव ने तहसील चायल में जनशिकायतों को सुनकर सम्बन्धित अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण व समयान्तर्गत निस्तारित करने के निर्देश दिए। 
अपर जिलाधिकारी ने राजस्व से सम्बन्धित शिकायतों पर राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम को मौके पर जाकर शिकायत को निस्तारित करने के निर्देश दिए। अपर जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को तहसील दिवस एवं आईजीआरएस पर प्राप्त शिकायतों को गम्भीरता से लेते हुए गुणवत्तापूर्ण/समयान्तर्गत निस्तारित करने के निर्देश देते हुए कहा कि यह सुनिश्चित किया जाय कि कोई भी शिकायत लम्बित न होने पाएं। सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 27 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें 02 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। 
समाधान दिवस में शिकायतकर्ता दिरगज निवासी ग्राम-सैयद सरावां द्वारा प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया कि गांव के ही सुरेश द्वारा ग्राम के रास्ते में शौचालय का निर्माण करा लिया गया है, जिससे आने-जाने में परेशानी होती है, जिस पर अपर जिलाधिकारी ने एसएचओ को मौके पर जॉच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दियें। इसी प्रकार तीरथ प्रसाद निवासी ग्राम-भगवानपुर बहुंगरा थाना सराय आकिल द्वारा प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया गया कि गांव के ही दबंग व्यक्ति द्वारा पुस्तैनी जमीन पर निर्माण कार्य नहीं कराने दिया जा रहा है, जिस पर अपर जिलाधिकारी ने एसओ सराय आकिल को मौके पर जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। 
तहसील मंझनपुर में कुल 24 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें से 02 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया तथा तहसील सिराथू में कुल 18 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें से 02 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। 
इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. संजय  कुमार, जिला विकास अधिकारी सुखराज बन्धु, उप जिलाधिकारी योगेश कुमार गौड़ एवं प्रभागीय वनाधिकारी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें। 

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

1. अंक-47, (वर्ष-11)

पंजीकरण संख्या:- UPHIN/2014/57254

2. रविवार, फरवरी 16, 2024

3. शक-1945, माघ, शुक्ल-पक्ष, तिथि-चतुर्थी, विक्रमी सवंत-2079‌‌। 

4. सूर्योदय प्रातः 05:39, सूर्यास्त: 06:58।

5. न्‍यूनतम तापमान- 23 डी.सै., अधिकतम- 19 डी.सै.। गर्जना के साथ बूंदाबांदी होने की संभावना।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।

7. स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय (डिजीटल सस्‍ंकरण)। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित) 

'राष्ट्रपति' ने विकास के प्रति दृष्टिकोण स्पष्ट किया

'राष्ट्रपति' ने विकास के प्रति दृष्टिकोण स्पष्ट किया  अखिलेश पांडेय  औगाडौगू। वर्तमान में वैश्विक वातावरण अस्थिर हो रहा है। कई देशों...