'पीएम' मोदी ने अमेरिकी दौरे की शुरुआत की
अखिलेश पांडेय
वाशिंगटन डीसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को अपने दो दिवसीय अमेरिकी दौरे की शुरुआत की। वे जॉइंट एंड्रूज बेस पर उतरें। जहां भारतीय समुदाय के सदस्यों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इस दौरे पर उनके साथ विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल मौजूद हैं। सीनेटकी मुहर लगते ही पीएम मोदी ने अमेरिका की नई इंटेलिजेंस चीफ तुलसी गबार्ड से मुलाकात की। भारतीय समुदाय के सदस्यों में भी जोश देखने को मिला। ठंडी हवाओं और बारिश के बावजूद पीएम मोदी की एक झलक पाने के लिए लोग खड़े थे। पीएम मोदी ब्लेयर हाउस में ठहरे हैं, जिसे भारतीय प्रधानमंत्री के दौरे के सम्मान में तिरंगे से सजाया गया है।
ब्लेयर हाउस अमेरिकी राष्ट्रपति का आधिकारिक गेस्टहाउस है। पीएम मोदी के दौरे से पहले, भारतीय समुदाय के एक उत्साहित सदस्य ने कहा, 'भारतीय-अमेरिकी समुदाय यहां पीएम मोदी का स्वागत करने के लिए है। हम बहुत उत्साहित हैं।' पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच मजबूत संबंध हैं और वे कई मौकों पर एक-दूसरे से मिल चुके हैं। दोनों नेताओं ने कोविड-19 महामारी से पहले ह्यूस्टन और अहमदाबाद में मेगा-रैलियों का आयोजन किया था। दोनों नेता व्हाइट हाउस में व्यापार, द्विपक्षीय संबंध, क्षेत्रीय विकास और आपसी हित के मुद्दों पर चर्चा करेंगे। पीएम मोदी उन कुछ नेताओं में से एक हैं, जो रिपब्लिकन डोनाल्ड ट्रंप के व्हाइट हाउस में वापसी के बाद उनसे मिल रहे हैं।
तुलसी गबार्ड से मिले पीएम मोदी। उनके साथ डॉ. एस जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीतडोभाल हैं।
एलन मस्क से भी होगी मुलाकात
न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अरबपति एलन मस्क भी प्रधानमंत्री से मिलेंगे. वे यह चर्चा करेंगे कि क्या उनकी इंटरनेट सेवा स्टारलिंक भारतीय बाजार में प्रवेश कर सकती है ? डोनाल्ड ट्रंप ने कई देशों को टैरिफ की धमकी दी है, जो चर्चा का हिस्सा हो सकता है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को अन्य देशों पर 'प्रतिस्पर्धी टैरिफ' लगाने की घोषणा की, और कहा कि वे एक दिन के भीतर इस पर हस्ताक्षर कर सकते हैं। बुधवार को पहले, व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने पत्रकारों को बताया कि उन्हें विश्वास है कि ट्रंप की टैरिफ योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात से पहले घोषित की जा सकती है।
तुलसी गबार्ड से मिले पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिकी समय के हिसाब से बुधवार देर रात को वॉशिंगटन पहुंचें। इस दौरान उनकी सबसे पहली मुलाकात अमेरिका के राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड से मुलाकात की। यह मुलाकात तब हो रही है, जब सीनेट ने गबार्ड के नियुक्ति की पुष्टि की। पीएम मोदी ने मुलाकात के बाद एक्स पर लिखा, 'यूएसए के राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड से वाशिंगटन डीसी में मुलाकात की। उनकी पुष्टि पर उन्हें बधाई दी।