गुरुवार, 13 फ़रवरी 2025

'पीएम' मोदी ने अमेरिकी दौरे की शुरुआत की

'पीएम' मोदी ने अमेरिकी दौरे की शुरुआत की 

अखिलेश पांडेय 
वाशिंगटन डीसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को अपने दो दिवसीय अमेरिकी दौरे की शुरुआत की। वे जॉइंट एंड्रूज बेस पर उतरें। जहां भारतीय समुदाय के सदस्यों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इस दौरे पर उनके साथ विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल मौजूद हैं। सीनेटकी मुहर लगते ही पीएम मोदी ने अमेरिका की नई इंटेलिजेंस चीफ तुलसी गबार्ड से मुलाकात की। भारतीय समुदाय के सदस्यों में भी जोश देखने को मिला। ठंडी हवाओं और बारिश के बावजूद पीएम मोदी की एक झलक पाने के लिए लोग खड़े थे। पीएम मोदी ब्लेयर हाउस में ठहरे हैं, जिसे भारतीय प्रधानमंत्री के दौरे के सम्मान में तिरंगे से सजाया गया है। 
ब्लेयर हाउस अमेरिकी राष्ट्रपति का आधिकारिक गेस्टहाउस है। पीएम मोदी के दौरे से पहले, भारतीय समुदाय के एक उत्साहित सदस्य ने कहा, 'भारतीय-अमेरिकी समुदाय यहां पीएम मोदी का स्वागत करने के लिए है। हम बहुत उत्साहित हैं।' पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच मजबूत संबंध हैं और वे कई मौकों पर एक-दूसरे से मिल चुके हैं। दोनों नेताओं ने कोविड-19 महामारी से पहले ह्यूस्टन और अहमदाबाद में मेगा-रैलियों का आयोजन किया था। दोनों नेता व्हाइट हाउस में व्यापार, द्विपक्षीय संबंध, क्षेत्रीय विकास और आपसी हित के मुद्दों पर चर्चा करेंगे। पीएम मोदी उन कुछ नेताओं में से एक हैं, जो रिपब्लिकन डोनाल्ड ट्रंप के व्हाइट हाउस में वापसी के बाद उनसे मिल रहे हैं। 
तुलसी गबार्ड से मिले पीएम मोदी। उनके साथ डॉ. एस जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीतडोभाल हैं। 

एलन मस्क से भी होगी मुलाकात 

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अरबपति एलन मस्क भी प्रधानमंत्री से मिलेंगे. वे यह चर्चा करेंगे कि क्या उनकी इंटरनेट सेवा स्टारलिंक भारतीय बाजार में प्रवेश कर सकती है ? डोनाल्ड ट्रंप ने कई देशों को टैरिफ की धमकी दी है, जो चर्चा का हिस्सा हो सकता है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को अन्य देशों पर 'प्रतिस्पर्धी टैरिफ' लगाने की घोषणा की, और कहा कि वे एक दिन के भीतर इस पर हस्ताक्षर कर सकते हैं। बुधवार को पहले, व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने पत्रकारों को बताया कि उन्हें विश्वास है कि ट्रंप की टैरिफ योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात से पहले घोषित की जा सकती है। 

तुलसी गबार्ड से मिले पीएम मोदी 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिकी समय के हिसाब से बुधवार देर रात को वॉशिंगटन पहुंचें। इस दौरान उनकी सबसे पहली मुलाकात अमेरिका के राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड से मुलाकात की। यह मुलाकात तब हो रही है, जब सीनेट ने गबार्ड के नियुक्ति की पुष्टि की। पीएम मोदी ने मुलाकात के बाद एक्स पर लिखा, 'यूएसए के राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड से वाशिंगटन डीसी में मुलाकात की। उनकी पुष्टि पर उन्हें बधाई दी। 
भारत-अमेरिका मित्रता के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की, जिसकी वह हमेशा प्रबल समर्थक रही हैं।' जिस दौरानयह मुलाकात हुई, तब पीएम मोदी के साथ विदेश मंत्री डॉ. जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल मौजूद थे। 

गृह मंत्रालय ने लामा को Z श्रेणी की सुरक्षा दी

गृह मंत्रालय ने लामा को Z श्रेणी की सुरक्षा दी 

इकबाल अंसारी 
नई दिल्ली। गृह मंत्रालय ने बौद्ध धर्म के सर्वोच्च आध्यात्मिक प्रमुख दलाई लामा को Z श्रेणी की सुरक्षा दी है। सूत्रों के मुताबिक IB की थ्रेट रिपोर्ट के आधार पर उन्हें ये सुरक्षा दी गई है। इस बढ़ी हुई सुरक्षा व्यवस्था के तहत 89 वर्षीय आध्यात्मिक गुरु को कुल 33 सुरक्षाकर्मी मिलेंगे, जिनमें उनके आवास पर तैनात सशस्त्र स्टैटिक गार्ड, चौबीसों घंटे सुरक्षा प्रदान करने वाले निजी सुरक्षा अधिकारी और शिफ्ट में सशस्त्र अनुरक्षण करने वाले कमांडो शामिल हैं। 
इसके अतिरिक्त, उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रशिक्षित ड्राइवर और निगरानी कर्मी हर समय ड्यूटी पर रहेंगे। 33 सुरक्षाकर्मियों में 10 आर्म्ड स्टैटिक गार्ड शामिल हैं, जो उनके घर पर रहेंगे। इसके अलावा 6 राउंड द क्लॉक पीएसओ,12 तीन शिफ्ट में आर्म्ड स्कॉर्ट के कमांडो, 2 वॉचर्स शिफ्ट में और 3 ट्रेंड ड्राइवर राउंड द क्लॉक सुरक्षाकर्मी मौजूद रहेंगे। 

1959 से भारत में रह रहे दलाई लामा 

तिब्बत में चीनी शासन से भागने के बाद तिब्बती आध्यात्मिक गुरु 1959 से भारत में रह रहे हैं। उनके वैश्विक प्रभाव और तिब्बत के इर्द-गिर्द संवेदनशील भू-राजनीतिक तनावों को देखते हुए भारत सरकार उन्हें उच्च-स्तरीय सुरक्षा कवर प्रदान करती है। पिछले कुछ वर्षों में, खुफिया रिपोर्टों ने चीन समर्थित अभिनेताओं सहित विभिन्न संस्थाओं से दलाई लामा के जीवन को संभावित खतरों का संकेत दिया है, जिससे उनकी सुरक्षा भारतीय अधिकारियों के लिए सर्वोच्च प्राथमिकता बन गई है। 

कई तरह की होती है सुरक्षा व्यवस्था 

बता दें कि भारत सरकार की ओर से देश के कुछ लोगों को खास तरह की सिक्योरिटी दी जाती है। केंद्र सरकार ने सुरक्षा के लिए पांच कैटेगरी बना रखी है। इसमें X, Y, Y+, Z और Z+ शामिल है। खतरे के हिसाब से व्यक्ति को सुरक्षा दी जाती है। कैटेगरी बढ़ने के साथ-साथ खर्चा भी बढ़ता जाता है। 
किस कैटेगरी की सुरक्षा पर कितना खर्चा होता है ? इसकी कोई सटीक जानकारी नहीं है। हालांकि, अनुमान है कि Z+ कैटेगरी की सुरक्षा पर हर महीने 15 से 20 लाख रुपये का खर्चा आता है। इसके अलावा एक एसपीजी सिक्योरिटी होती है, जो सिर्फ देश के प्रधानमंत्री को मिली है। एसपीजी एक अलग फोर्स की तरह है, जो सिर्फ प्रधानमंत्री को कवर करती है। 

'अमूल' दूध की कीमत में गिरावट देखी गई

'अमूल' दूध की कीमत में गिरावट देखी गई 

इकबाल अंसारी 
नई दिल्ली। काफी समय के बाद दूध की कीमत में गिरावट देखी गई है। अमूल कंपनी के दूध के दाम में कटौती की गई है। देश भर में अमूल दूध की कीमत को बदल दिया गया है। आइए जानते हैं, अमूल दूध का कीमत बदलकर क्या हो गया है ? 
बता दे की कुछ समय से दूध की कीमत में इजाफा देखने को मिल रहा था। लेकिन, अब दूध की कीमत में कटौती देखी गई है। अमूल कंपनी की तरफ से देश भर में दूध के दाम को घटा दिया है। अब आम लोग के लिए अमूल कंपनी की तरफ से यह राहत भरी खबर है। अमूल दूध की तरफ से अमूल गोल्ड अमूल ताजा और टी स्पेशल दूध का रेट को घटा दिया है। अमूल कंपनी की तरफ से 1 लीटर दूध की कीमत में कटौती की गई है। अब हर लीटर पर ₹1 दूध की कीमत कम किया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार काफी समय के बाद दूध के रेट में कमी देखने को मिली है। 
पिछले कुछ समय में सभी कंपनी की तरफ से दूध के भाव में इजाफी किए गए थे। अब अमूल के द्वारा दूध के दाम में कटौती करने से अन्य कंपनी पर भी दूध के रेट को घटाने का दबाव बढ़ेगा। 
अमूल कंपनी के एमडी जायेन मेहता जी की तरफ से बताया गया कि यह कटौती सिर्फ 1 लीटर के दूध के पैक पर किया गया है। 500 मिला के पैक पर उपलब्ध नहीं है। उन्होंने यह भी बताएं कि इसका मुख्य उद्देश्य है कि दूध खरीदने वालों को राहत देना और उसे दूध की खपत बढ़ने का। इस कटौती के पीछे दूसरा कोई कारण नहीं है। अमूल गोल्ड का 1 लीटर दूध का कीमत ₹66 से 65 रुपए हो गए हैं। इसके बाद अमूल टी स्पेशल दूध की 1 लीटर पहुंच की कीमत 62 रुपए से कम होकर ₹61 हो गया है। अमूल ताजा दूध का रेट 54 रुपए प्रति लीटर से घटकर 53 रुपए प्रति लीटर हो गई है। इसके अलावा अमूल फ्रेश 1 लीटर पहुंच की पुरानी कीमत ₹54 थी वहीं अब नई कीमत ₹53 में मिलेगी। जून 2024 में बढ़ाया था अमूल ने दूध के दाम। बता दे कि पिछले साल अमूल डेयरी कंपनी ने जून में दूध के दाम में ₹2 प्रति लीटर का इजाफा किए थे। इस बढ़ोतरी के बाद अमूल गोल्ड के तरफ से ताजा और अन्य अमूल्य दूध के पाक की कीमत भी बढ़ गया था। 3 जून को नई दर देशभर में पेश किए गए थे। 
अमूल गोल्ड का 500 ml की कीमत ₹32 से बढ़कर ₹33 किया गया था। इसके अलावा अमूल गोल्ड 1 लीटर की कीमत 64 रुपए से बढ़कर 66 रुपए किए गए थे। इसके अलावा अमूल ताजा का प्राइस 500ml की कीमत ₹26 से बढ़कर ₹27 किया गया था। वहीं इसी तरह अमूल शक्ति 500ml की कीमत ₹29 से बढ़कर ₹30 हो गई थी। 

सेहत के लिए बेहद फायदेमंद हैं 'काली मिर्च'

सेहत के लिए बेहद फायदेमंद हैं 'काली मिर्च' 

सरस्वती उपाध्याय 
काली मिर्च सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होती हैं। इसमें विटामिन्स और मिनरल्स अधिक मात्रा में पाए जाते हैं। आप रोज सुबह खाली पेट इसका सेवन कर सकते हैं। 
अधिकतर लोग काली मिर्च का उपयोग खाने का स्वाद बढ़ाने के लिए करते हैं। 
लेकिन, आपको बता दें कि काली मिर्च भोजन के पोषक तत्वों को भी बढ़ाता है। काली मिर्च कई ऐसे विटामिन्स, मिनरल्स और तत्वों से भरपूर है, जो सेहत के लिए बेहद जरूरी होते हैं। काली मिर्च में विटामिन सी, विटामिन ए, जिंक, कैल्शियम, मैग्नीशियम और सेलेनियम अधिक मात्रा में पाए जाते हैं। इसके अलावा, काली मिर्च में पिपेरिन नामक तत्व भी होता है, जो मेटाबॉलिज्म को बूस्ट करता है। साथ ही, शरीर में फैट को जमा होने से रोकता है। पिपेरिन सेरोटोनिन के उत्पादन को भी बढ़ाता है। वैसे तो अक्सर लोग काली मिर्च का काढ़ा पीते हैं या चाय में डालकर इसका सेवन करते हैं। आप चाहें तो रोज सुबह खाली पेट काली मिर्च को चबाकर भी खा सकते हैं। रोज सुबह खाली पेट 3-4 काली मिर्च चबाने से कई स्वास्थ्य समस्याएं ठीक होती हैं। आइए, जानते हैं रोज सुबह खाली पेट काली मिर्च चबाने के फायदे...

रोज सुबह काली मिर्च चबाने के फायदे... 

काली मिर्च डायबिटीज रोगियों के लिए बेहद फायदेमंद होती है। इसमें एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं, जो डायबिटीज रोगियों के लिए जरूरी होते हैं। अगर आप रोज सुबह खाली पेट 3-4 काली मिर्च चबाएंगे, तो इससे ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल में रहेगा। साथ ही, अचानक से स्पाइक आने की संभावना भी बेहद कम होती है। इसलिए, डायबिटीज रोगियों को काली मिर्च जरूर खानी चाहिए। 
काली मिर्च श्वसन-तंत्र के लिए बेहद फायदेमंद होती है। काली मिर्च खाने से शरीर की इम्यूनिटी बूस्ट होती है। अगर आप सर्दी-जुकाम या खांसी जैसी समस्याओं से परेशान हैं, तो रोज सुबह 3-4 काली मिर्च चबाएं। काली मिर्च खाने से सर्दी-जुकाम से राहत मिल सकती है। इससे फेफड़ों में जमा बलगम भी आसानी से बाहर निकल जाता है। काली मिर्च शरीर को वायरस और बैक्टीरिया से लड़ने की शक्ति भी देता है। काली मिर्च को पाचन-तंत्र के लिए भी लाभकारी माना गया है। काली मिर्च पेट में हाइड्रोक्लोरिक एसिड को उत्तेजित करता है। इससे खाने को पचाने में मदद मिलती है। साथ ही, शरीर खाद्य पदार्थों के पोषक तत्वों को भी आसानी से अवशोषित करता है। रोजाना 3-4 काली मिर्च चबाने से गैस और अपच जैसी समस्याएं भी ठीक होती हैं। काली मिर्च खाने से कोलेस्ट्रॉल लेवल भी कंट्रोल में रहता है। दरअसल, काली मिर्च में पिपेरिन नामक कंपाउंड होता है, जो कोलेस्ट्रॉल को कम करने में मदद करता है। रोज सुबह खाली पेट 3-4 काली मिर्च खाने से बैड कोलेस्ट्रॉल को कम करने में मदद मिलती है। साथ ही, गुड कोलेस्ट्रॉल बढ़ता है। 

सुबह खाली पेट काली मिर्च का सेवन कैसे करें ? आप रोज सुबह खाली पेट काली मिर्च का सेवन कर सकते हैं।
इसके लिए आप 3-4 काली मिर्च लें। अब इन्हें अच्छी तरह से चबाएं। 
आप चाहें तो काली मिर्च का पानी भी पी सकते हैं। काली मिर्च का काढ़ा भी सेहत के लिए फायदेमंद होता है। 

डीएम ने विद्यालय का निरीक्षण कर, जायजा लिया

डीएम ने विद्यालय का निरीक्षण कर, जायजा लिया 

सुबोध केसरवानी 
कौशाम्बी। जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी ने विकास खण्ड-मंझनपुर के प्राथमिक विद्यालय-गौरा डेरा का आकस्मिक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय में कार्यरत 04 शिक्षकों के सापेक्ष प्रधानाध्यापक धर्मेन्द्र सिंह, सहायक अध्यापक तनय तिवारी, सहायक अध्यापिका श्रीमती प्रतिभा देवी एवं शिक्षामित्र श्रीमती रीता देवी सहित सभी शिक्षक/शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं। 
विद्यालय में नामांकित 63 बच्चों के सापेक्ष 51 बच्चे उपस्थित पाए गए। निरीक्षण के दौरान प्रधानाध्यापक बच्चों को एम0डी0एम0 बाहर के बरामदे में खिला रहे थे, जहॉ अत्याधिक धूल होने पर जिलाधिकारी ने प्रधानाध्यापक से पूॅछा कि इतनी गंदगी में आप बच्चों को भोजन खिला रहें है, उस पर प्रधानाध्यापक द्वारा बताया गया कि कक्षा-कक्ष में बच्चों का बैग रखा है, वहॉ भोजन खिलाने से वहां पर भी गंदगी हो जाएगी। इसलिए बारामदे में बच्चों को भोजन खिलाया जाता है। उसके बाद यह भी बताया कि विद्यालय के सामने राम पथ गमन मार्ग का निर्माण कार्य होने से विद्यालय में धूल अत्याधिक आती है, जिसे रोज साफ किया जाता है। आज लाइट देर से आने के कारण धुलाई का कार्य नहीं कराया जा सका। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी द्वारा बच्चों को खिलाये जा रहें भोजन को चख कर देखा, जिसकी गुणवत्ता ठीक पाई गई। 
जिलाधिकारी द्वारा प्रधानाध्यापक धर्मेन्द्र सिंह से विद्यालय में किचेन शेड के सम्बन्ध में जनाकरी प्राप्त की गई, जिस पर प्रधानाध्यापक द्वारा बताया गया कि विद्यालय में किचेन शेड नहीं है, उस पर जिलाधिकारी ने जल्द ही किचेन शेड बनवाने जाने का आश्वासन दिया। इसके साथ ही प्रधानाध्यापक को विद्यालय परिसर की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने एवं बच्चों को स्वच्छ वातावरण में गुणवत्तापूर्ण भोजन तथा शिक्षा की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। 

रजत को नए कप्तान की जिम्मेदारी सौंपी गई

रजत को नए कप्तान की जिम्मेदारी सौंपी गई 

इकबाल अंसारी 
नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 सीजन के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु द्वारा टीम के नए कप्तान के नाम का ऐलान कर दिया गया है। कैप्टनशिप के दावेदार होना बताए जा रहे विराट कोहली को दरकिनार करते हुए रजत पाटीदार को नए कप्तान की जिम्मेदारी सौंपी गई है। 
बृहस्पतिवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु द्वारा इंडियन प्रीमियर लीग 2025 सीजन के लिए टीम के नए कप्तान का ऐलान कर दिया गया है। आरसीबी की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि आईपीएल 2025 सीजन के लिए भारतीय बल्लेबाज रजत पाटीदार टीम के नए कप्तान होंगे और उनकी अगवाई में आरसीबी अपने पहले खिताब की तलाश में मैदान पर उतरेगी। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान की दौड़ में स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को भी शामिल होना बताया जा रहा था। लेकिन, टीम प्रबंधन ने फिलहाल फ्लॉप शो साबित हो रहे विराट कोहली के स्थान पर रजत पाटीदार के नाम का ऐलान किया है। 
जानकारी मिल रही है कि भारतीय बल्लेबाज रजत पाटीदार शुरुआत से ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान बनने की दौड़ में शामिल थे। क्योंकि, रजत पाटीदार उन चुनिंदा खिलाड़ियों में शामिल है, जिन्हें फ्रेंचाइजी द्वारा आईपीएल 2025 सीजन के लिए रिटेन किया गया था। जहां तक कैप्टनशिप के अनुभव की बात है, तो आरसीबी के नए कप्तान बनाए गए रजत पाटीदार के पास पहले से ही सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी में मध्य प्रदेश की कप्तानी करने का अनुभव है। 

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

1. अंक-45, (वर्ष-11)

पंजीकरण संख्या:- UPHIN/2014/57254

2. शुक्रवार, फरवरी 14, 2024

3. शक-1945, माघ, शुक्ल-पक्ष, तिथि-दूज, विक्रमी सवंत-2079‌‌। 

4. सूर्योदय प्रातः 05:39, सूर्यास्त: 06:58।

5. न्‍यूनतम तापमान- 15 डी.सै., अधिकतम- 19 डी.सै.। गर्जना के साथ बूंदाबांदी होने की संभावना।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।

7. स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय (डिजीटल सस्‍ंकरण)। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित) 

'राष्ट्रपति' ने विकास के प्रति दृष्टिकोण स्पष्ट किया

'राष्ट्रपति' ने विकास के प्रति दृष्टिकोण स्पष्ट किया  अखिलेश पांडेय  औगाडौगू। वर्तमान में वैश्विक वातावरण अस्थिर हो रहा है। कई देशों...