सोमवार, 3 फ़रवरी 2025

कक्षा 10वीं-12वीं के एडमिट कार्ड जारी किए

कक्षा 10वीं-12वीं के एडमिट कार्ड जारी किए 

अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। सीबीएसई बोर्ड से पढ़ाई कर रहे स्टूडेंट्स का इंतजार अब खत्म हो गया है। बोर्ड ने कक्षा 10वीं और 12वीं के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। एडमिट कार्ड को बोर्ड ने परीक्षा के संगम पोर्टल पर जारी किया है। स्कूल हेड वेबसाइट cbse.gov.in पर जाकर पोर्टल पर लॉग इन करके अपने स्टूडेंट्स के एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं। आपको बता दें कि एडमिट कार्ड केवल स्कूल लॉगिन के माध्यम से उपलब्ध कराए गए हैं, इसलिए छात्र सीधे बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं कर पाएंगे। इसकी वजह से छात्रों को अपने एडमिट कार्ड के लिए अपने स्कूलों में संपर्क करना होगा। 

Admit Card कैसे करें डाउनलोड ? 

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको नीचे दिए गए कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा। 
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं। 
होमपेज पर मौजूद परीक्षा संगम पोर्टल पर क्लिक करें। कंन्टीन्यू ऑन द नेक्सट पेज पर क्लिक करें। 
स्कूल्स (गंगा) वाले टैब पर क्लिक करें। 
इसके बाद प्री-एग्जाम एडमिट कार्ड वाले टैब पर क्लिक कर ओपन करें। 
इसके बाद एडमिट कार्ड वाले टैब पर जाएं। मांगे गए क्रेडेंशियल फिल करें। इसके बाद एडमिट कार्ड को डाउनलोड करें। 

Direct डाउनलोड करें एडमिट कार्ड, करें क्लिक 

ऐसे होगी परीक्षा 

CBSE बोर्ड की कक्षा 10 और 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू की जाएंगी। जहां 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं 18 मार्च को खत्म होंगी। वहीं कक्षा 12 की परीक्षाएं 4 अप्रैल को समाप्त होंगी। दोनों कक्षाओं की परीक्षाएं एकल शिफ्ट यानी की सुबह 10:30 बजे से शुरू होंगी। आपको बता दें कि एडमिट कार्ड या हॉल टिकट दिखाने के बाद ही छात्रों को परीक्षा कक्ष में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। 
एडमिट कार्ड पर स्टूडेंट का रोल नंबर, परीक्षा केंद्र का नाम, परीक्षा के दिन के निर्देश और रिपोर्टिंग समय सब कुछ मेंशन होना। छात्रों को परीक्षा के लिए केंद्रों पर समय से उपस्थित होना होगा। 

'हिंदू मंदिर और सांस्कृतिक परिसर' का उद्घाटन

'हिंदू मंदिर और सांस्कृतिक परिसर' का उद्घाटन 

सुनील श्रीवास्तव 
जोहान्सबर्ग। सनातन संस्कृति विदेश तक पहुंच रही है। साउथ अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में सबसे बड़े हिंदू मंदिर और सांस्कृतिक परिसर के उद्घाटन के मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। साउथ अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में दक्षिणी ध्रुव के सबसे बड़े हिंदू मंदिर और सांस्कृतिक परिसर का उद्घाटन किया गया है। हालांकि, दक्षिण अफ्रीका में हिंदू समुदाय के लोगों की आबादी दो प्रतिशत से भी कम है। 
लेकिन, यह देश के भारतीय समुदाय में सबसे अधिक प्रचलित धर्म है। इस मौके पर बड़ी संख्या में उपस्थित हुए श्रद्धालुओं ने सनातन संस्कृति को लेकर अपनी खुशी व्यक्त की। बोचासनवासी अक्षर पुरुषोत्तम स्वामी नारायण संस्था के आध्यात्मिक गुरु महंत स्वामी महाराज ने इस समारोह का नेतृत्व किया और सनातन संस्कृति को विश्व की श्रेष्ठ संस्कृति बताते हुए लोगों से इसे जुड़ने का आह्वान किया। 

मां सरस्वती पूजन एवं हवन का आयोजन किया

मां सरस्वती पूजन एवं हवन का आयोजन किया 

सुबोध केसरवानी 
कौशाम्बी। रिद्धि सिद्धि ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के अंतर्गत केपीएस भरवारी, एन.डी. कॉन्वेंट स्कूल एंड कॉलेज एवं केपीएस भीटी में बसंत पंचमी के पावन अवसर पर मां सरस्वती पूजन एवं हवन का भव्य आयोजन किया गया। इस शुभ अवसर पर विद्यालयों के प्रधानाचार्यगण, शिक्षकगण, छात्र-छात्राएं एवं अभिभावकगण बड़ी संख्या में उपस्थित रहें। 
कार्यक्रम के दौरान संस्थान के चेयरमैन संजय कुमार गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि बसंत पंचमी विद्या, ज्ञान और संस्कृति का प्रतीक है। यह दिन हमें शिक्षा और रचनात्मकता के प्रति समर्पण की प्रेरणा देता है। उन्होंने छात्रों को परिश्रम और अनुशासन का महत्व समझाते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। 
संस्थान की चेयरपर्सन श्रीमती सपना गुप्ता ने भी विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि शिक्षा के साथ-साथ संस्कारों को अपनाना भी अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने छात्रों को आत्मनिर्भर बनने की प्रेरणा दी और सभी को बसंत पंचमी की शुभकामनाएं दीं। डायरेक्टर सीमा पवार ने अपने उद्बोधन में कहा कि मां सरस्वती की कृपा से ही व्यक्ति में ज्ञान, कला और संगीत की साधना की प्रेरणा मिलती है। उन्होंने छात्रों को शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। 
डिप्टी डायरेक्टर डॉ. मयंक मिश्रा ने भी इस अवसर पर कहा कि बसंत पंचमी केवल एक पर्व नहीं, बल्कि यह नवचेतना और नई ऊर्जा का संचार करता है। उन्होंने सभी छात्रों को कठिन परिश्रम और लगन के साथ अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम की शुरुआत वैदिक मंत्रोच्चार के साथ मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन से हुई। सभी शाखाओं में विद्यार्थियों और शिक्षकों ने हवन में आहुति अर्पित कर ज्ञान, बुद्धि एवं विद्या की देवी मां सरस्वती से आशीर्वाद प्राप्त किया। तीनों विद्यालयों में विशेष रूप से परिसर को पीले फूलों एवं रंगोली से सजाया गया था। छात्र-छात्राओं ने भजन एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से वातावरण को भक्तिमय बना दिया। अंत में प्रसाद वितरण के साथ समारोह का विधिवत समापन हुआ। 
इस अवसर पर रिद्धि सिद्धि ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के प्रबंधन ने सभी विद्यार्थियों को मेहनत और समर्पण के साथ शिक्षा प्राप्त करने की प्रेरणा दी एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। 
इस अवसर पर प्रिंसीपल राहुल त्रिपाठी, कोऑर्डिनेटर नितेश सिंह, शशांक श्रीवास्तव, विकाश पांडे, सचिन त्रिपाठी, गायत्री चावला, बद्री विशाल, शिवम त्रिपाठी, सौरभ सिंह आदि शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहें। 

ट्रंप ने पनामा नहर पर कब्जा करने की धमकी दी

ट्रंप ने पनामा नहर पर कब्जा करने की धमकी दी 

अखिलेश पांडेय 
वाशिंगटन डीसी। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप शपथ ग्रहण के बाद से ही एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं। एक के बाद एक कई बड़े फैसले ले रहे हैं। ट्रंप ने एक बार फिर से पनामा नहर पर कब्जा करने की धमकी दी है। ट्रंप की धमकी के आगे पनामा झुक गया है। पनामा ने चीन को जोर का झटका देते हुए ड्रैगन के वन बेल्ट वन रोड से पीछे हट गया है। पनामा का यह फैसला ड्रैगन के मंसूबे को फेल कर सकता है। 
बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति की शपथ लेने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि अमेरिका पनामा को वापस लेकर रहेगा और इसके लिए हम कुछ बड़ा कदम उठाने जा रहे हैं। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि पनामा ही चीन को चला रहा है जबकि इस नहर को चीन को नहीं सौंपा गया था। पनामा नहर बेवकूफाना तरीके से पनामा को सौंपी गई थी। 
वहीं, डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद वैश्विक स्तर पर उथल-पुथल मची हुई है। ट्रंप ने शनिवार को कनाडा और मेक्सिको जैसे पड़ोसी मुल्कों पर भारी-भरकम टैरिफ लगाकर हलचल मचा दिया था। चीन पर भी 10 फीसदी टैरिफ लगाया गया है। अब ट्रंप के दबाव में पनामा भी झुक गया है। 
पनामा नहर को लेकर ट्रंप के दबाव के बीच पनामा के राष्ट्रपति जोस राउल मुलिनो ने कहा कि है कि उनका देश चीन की महत्वाकांक्षी योजना बेल्ट एंड रोड (BRI) को रिन्यू नहीं करेगा। राष्ट्रपति मुलिनो ने कहा कि अब पनामा इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स सहित नए निवेश पर अमेरिका के साथ मिलकर काम करेगा। राष्ट्रपति ने कहा कि उनकी सरकार पनामा पोर्ट्स कंपनी का ऑडिट करेगी। यह कंपनी पनामा नहर के दो बंदरगाहों को ऑपरेट करने वाली चीन की कंपनी के साथ जुड़ी है। मुलिनो ने कहा कि हमें पहले ऑडिट पूरा होने का इंतजार करना पड़ेगा। 

अमेरिकी विदेश मंत्री की पनामा को धमकी 

अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने पनामा के खिलाफ कार्रवाई की धमकी दी। इसके साथ ही उन्होंने पनामा के राष्ट्रपति जोस राउल मुलिनो को साफ कहा कि जलमार्ग से चीन का नियंत्रण खत्म किया जाए। अगर ऐसा नहीं किया गया तो वाशिंगटन आवश्यक कदम उठाएगा। 
मंत्री की इस धमकी के बाद पनामा का भी रिएक्शन सामने आया है। राष्ट्रपति ने कहा कि हम आक्रमण से नहीं डरते हैं। इसी दौरान उन्होंने दोनों देशों से बातचीत की पेशकश की। 

महाकुंभ में भगदड़ के केस पर सुनवाई से इनकार

महाकुंभ में भगदड़ के केस पर सुनवाई से इनकार 

इकबाल अंसारी 
नई दिल्ली। प्रयागराज में आयोजित किए जा रहे महाकुंभ- 2025 में मची भगदड़ के मामलें पर सुनवाई से इनकार करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए याचिका दाखिल करने वाले को इस बाबत हाई कोर्ट जाने को कहा है। सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने प्रयागराज में आयोजित किए जा रहे महाकुंभ- 2025 में संगम स्नान के लिए पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए गाइडलाइन जारी करने की मांग वाली जनहित याचिका पर सुनवाई से इनकार करते हुए याचिकाकर्ता को इसके लिए इलाहाबाद हाईकोर्ट जाने का निर्देश दिया है। 
महाकुंभ भगदड़ के मामले को लेकर सुनवाई कर रही सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने उत्तर प्रदेश सरकार की इस दलील का संज्ञान लिया है कि इलाहाबाद हाईकोर्ट में पहले ही इस बाबत याचिका दाखिल की जा चुकी है। सुप्रीम कोर्ट ने 29 जनवरी को महाकुंभ 2025 में मची भगदड़ की घटना में हुई मौतों को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए याचिकाकर्ता को हाई कोर्ट जाने को कहा है। महाकुंभ में हुई भगदड़ को लेकर वकील विशाल तिवारी की ओर से सुप्रीम कोर्ट में यह जनहित याचिका दायर की गई थी और इस याचिका में देश भर में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए अदालत से दिशा-निर्देश देने और नियमों का पालन करने की मांग की गई थी। 

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

1. अंक-35, (वर्ष-11)

पंजीकरण संख्या:- UPHIN/2014/57254

2. मंगलवार, फरवरी 04, 2024

3. शक-1945, माघ, शुक्ल-पक्ष, तिथि-षष्ठी, विक्रमी सवंत-2079‌‌। 

4. सूर्योदय प्रातः 05:39, सूर्यास्त: 06:58।

5. न्‍यूनतम तापमान- 21 डी.सै., अधिकतम- 17 डी.सै.। गर्जना के साथ बूंदाबांदी होने की संभावना।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।

7. स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय (डिजीटल सस्‍ंकरण)। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित) 

'राष्ट्रपति' ने विकास के प्रति दृष्टिकोण स्पष्ट किया

'राष्ट्रपति' ने विकास के प्रति दृष्टिकोण स्पष्ट किया  अखिलेश पांडेय  औगाडौगू। वर्तमान में वैश्विक वातावरण अस्थिर हो रहा है। कई देशों...