आईसीसी ने सर्वश्रेष्ठ टी-20 टीम का ऐलान किया
इकबाल अंसारी
नई दिल्ली। आईसीसी ने शुक्रवार को सर्वश्रेष्ठ वनडे और टेस्ट टीम जारी करने के बाद शनिवार को सर्वश्रेष्ठ टी-20 टीम का भी ऐलान किया। आईसीसी ने साल 2024 की सर्वश्रेष्ठ पुरुष टीम में चार भारतीयों को शामिल किया है। लेकिन, इनमें न तो विराट कोहली का और न ही मौजूदा टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव का नाम है। ये दोनों पिछले साल टी20 विश्व कप जीतने वाली टीम का हिस्सा थे। वहीं, टीम की कमान विश्व विजेता कप्तान रोहित शर्मा को सौंपी गई है। रोहित और विराट ने टी20 विश्व कप 2024 के बाद टी20 अंतरराष्ट्रीय से संन्यास ले लिया था।
वहीं, सर्वश्रेष्ठ महिला टी20 टीम में तीन भारतीयों को शामिल किया है। इनमें स्मृति मंधाना, ऋचा घोष के अलावा दीप्ति शर्मा के नाम हैं। टीम में भारत के सबसे ज्यादा तीन खिलाड़ी हैं, जबकि दक्षिण अफ्रीका के दो खिलाड़ियों ने इस टीम में जगह बनाई। टीम की कमान द. अफ्रीका की एल वोल्वार्ड्ट को सौंपी गई है। वोल्वार्ड्ट को आईसीसी ने साल 2024 की सर्वश्रेष्ठ महिला वनडे टीम का भी कप्तान बनाया था।
सर्वश्रेष्ठ पुरुष टीम में और कौन-कौन ?
सर्वश्रेष्ठ पुरुष टीम में भारत के चार खिलाड़ियों के अलावा ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, पाकिस्तान, वेस्टइंडीज, अफगानिस्तान, श्रीलंका और जिम्बाब्वे का एक-एक खिलाड़ी है। चार भारतीयों में रोहित के अलावा, ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या, पेसर जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह का नाम है। वहीं टीम में, ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड, इंग्लैंड के फिल सॉल्ट, वेस्टइंडीज के निकोलस पूरन (विकेटकीपर), अफगानिस्तान के राशिद खान, श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा और जिम्बाब्वे के सिकंदर शामिल हैं। टी20 विश्व कप 2024 में पहले ही दौर से बाहर होने वाली पाकिस्तान टीम के बाबर आजम भी आईसीसी की सर्वश्रेष्ठ टी20 प्लेइंग-11 में हैं।
रोहित ने लंबे समय बाद टी20 में की थी वापसी
रोहित ने लंबे समय बाद ही पिछले साल टी20 अंतरराष्ट्रीय में वापसी की थी। 2024 में उन्होंने 11 मैचों में 42 की औसत और 160.16 के स्ट्राइक रेट से 378 रन बनाए थे। इनमें 121 रन उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा था। उन्होंने इस दौरान एक ही शतक लगाया। वहीं, ऑलराउंडर हार्दिक ने पिछले साल 17 मैचों में 352 रन बनाए थे और 16 विकेट झटके थे। 50 रन उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा था। वहीं, 20 रन देकर तीन विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन रहा था।
बुमराह और अर्शदीप ने चैंपियन बनाया था। भारत के टी20 विश्व कप जीत में अहम भूमिका निभाने वाले बुमराह ने पिछले साल आठ टी20 मैचों में 15 विकेट झटके थे। इस दौरान उनका गेंदबाजी औसत 8.26 का रहा था। वहीं, सात रन देकर तीन विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन रहा था। बुमराह के अलावा अर्शदीप ने भी कहर बरपाया था। उन्होंने 2024 में 18 मैचों में 13.50 के गेंदबाजी औसत से 36 विकेट लिए थे। नौ रन देकर चार विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन रहा था।
आईसीसी की साल 2024 की सर्वश्रेष्ठ T20I पुरुष टीम: रोहित शर्मा (कप्तान) (भारत), ट्रेविस हेड (ऑस्ट्रेलिया), फिल सॉल्ट (इंग्लैंड), बाबर आजम (पाकिस्तान), निकोलस पूरन (विकेटकीपर), सिकंदर रजा (जिम्बाब्वे), हार्दिक पांड्या (भारत), राशिद खान (अफगानिस्तान), वानिंदु हसरंगा (श्रीलंका), जसप्रीत बुमराह (भारत) और अर्शदीप सिंह (भारत)।
मंधाना ने पिछले साल खूब रन बनाएं
इसके अलावा टीम में श्रीलंका, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के सिर्फ एक-एक खिलाड़ी हैं। मंधाना और दीप्ति को आईसीसी की सर्वश्रेष्ठ महिला वनडे टीम में भी शामिल किया गया था। मंधाना ने पिछले साल 23 मैचों में 42.38 की औसत और 126.53 के स्ट्राइक रेट से 763 रन बनाए थे। इनमें आठ अर्धशतक शामिल हैं। वहीं, ऋचा ने भी भारत को कई मैचों में शानदार फिनिश दी। उन्होंने साल 2024 में 21 मैचों में 33.18 की औसत और 156.65 के स्ट्राइक रेट से 365 रन बनाए। इनमें दो अर्धशतक शामिल हैं।
दीप्ति का ऑलराउंड प्रदर्शन भी रहा अहम
साल 2024 में टी20 में भारत की कामयाबी में दीप्ति के ऑलराउंड प्रदर्शन का अहम योगदान रहा। उन्होंने पिछले साल 17.80 की गेंदबाजी औसत और 6.01 की शानदार इकोनॉमी रेट से कुल 30 विकेट चटकाए। नेपाल के खिलाफ 13 रन देकर तीन विकेट और पाकिस्तान के खिलाफ महिला एशिया कप में 20 रन देकर तीन विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन रहा। टीम में वोल्वार्ड्ट के अलावा दक्षिण अफ्रीका की दिग्गज ऑलराउंडर मारिजाने कैप को भी शामिल किया गया।
साल 2024 की आईसीसी की सर्वश्रेष्ठ महिला टी20 टीम: एल वोल्वार्ड्ट (कप्तान) (दक्षिण अफ्रीका), मारिजाने कैप (दक्षिण अफ्रीका), स्मृति मंधाना (भारत), ऋचा घोष (विकेटकीपर) (भारत), दीप्ति शर्मा (भारत); चमारी अट्टापट्टू (श्रीलंका); हेली मैथ्यूज (वेस्टइंडीज); नेट सीवर-ब्रंट (इंग्लैंड); मेली कर (ऑस्ट्रेलिया), ओर्ला प्रेंडरगैस्ट (आयरलैंड) और सादिया इकबाल (पाकिस्तान)।