गुरुवार, 23 जनवरी 2025

यशस्वी-रोहित की जोड़ी ने फिर से निराश किया

यशस्वी-रोहित की जोड़ी ने फिर से निराश किया 

कविता गर्ग 
मुंबई। टीम इंडिया के सितारे रोहित शर्मा, शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल के रूठे बल्ले रणजी मुकाबले में भी आग नहीं उगल सके हैं। जिसके चलते अगले महीने स्टार्ट हो रही चैंपियन ट्रॉफी के लिए प्रबंधन के सामने सिर दर्द खड़ा हो गया है। 
बृहस्पतिवार को रणजी ट्रॉफी के अंतर्गत मुंबई का मुकाबला इस समय जम्मू एंड कश्मीर के साथ चल रहा है। पारी का आगाज करने के लिए क्रीज पर उतरे यशस्वी जयसवाल और रोहित शर्मा की जोड़ी ने एक बार फिर से निराश किया है। जहां 8 गेंदों का सामना करने के बाद चार रन के निजी स्कोर पर लेग बिफोर विकेट आउट होकर पवेलियन वापस लौटे। वहीं, रोहित शर्मा भी 19 गेंद खेलने के बाद तीन रन बना कर आउट हो गए। 
उधर, कर्नाटक के खिलाफ चल रहे पंजाब के मुकाबले में क्रीज पर उतरे कप्तान शुभमन गिल 8 गेंद पर एक चौके की मदद से चार रन बनाकर पवेलियन में ठंडी हो रही चाय पीने के लिए लौट आए हैं। ऋषभ पंत का बल्ला भी रणजी ट्रॉफी में आग नहीं उगल सका है। सौराष्ट्र के खिलाफ वह 10 गेंद पर केवल एक रन बनाकर आउट हुए हैं। 
उधर, विराट कोहली एवं केएल राहुल फिलहाल रणजी ट्रॉफी मुकाबले से दूर है। आमतौर पर स्वस्थ रहने वाले विराट कोहली की गर्दन न में रणजी मुकाबले के लिए दर्द होना बताया जा रहा है। 
केएल राहुल की कोहनी में भी थोड़ी दिक्कत होना बताई गई है। उम्मीद की जा रही है कि आगामी 30 जनवरी से शुरू हो रहे अगले मैच के लिए यह दोनों खिलाड़ी उपलब्ध होंगे। 

कारोबार: सोने की कीमत 630 रुपये बढ़ीं

कारोबार: सोने की कीमत 630 रुपये बढ़ीं 

अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। सोने की कीमतों में तेजी का सिलसिला लगातार छठे कारोबारी सत्र में भी जारी रहा और यह नए ऑल टाइम हाई लेवल पर पहुंच गया। अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी में सोने की कीमत 630 रुपये बढ़कर 82,700 रुपये प्रति 10 ग्राम के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गई। 24 कैरेट गोल्ड की कीमत भी 630 रुपये बढ़कर 82,330 रुपये प्रति 10 ग्राम के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गई। सोना इससे पहले 31 अक्टूबर 2024 को 82,400 रुपये के अपने रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा था। बुधवार को चांदी भी 1,000 रुपये बढ़कर 94,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। 

गोल्ड प्राइस पर एक्सपर्ट की राय 

HDFC सिक्योरिटीज के कमोडिटीज के सीनियर एनालिस्ट सौमिल गांधी का कहना है कि अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड की आर्थिक नीतियों को लेकर काफी अनिश्चितता है। यही वजह है कि निवेशक गोल्ड का रुख कर रहे हैं, जिससे सबसे सुरक्षित निवेश समझा जाता है। 
सौमिल गांधी ने कहा, “बुधवार के सत्र में सोने की कीमतें नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गईं। इसकी वजह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की व्यापार नीति को लेकर अनिश्चितता को माना जा रहा है। 

वर्मा को 3 महीने की जेल की सजा सुनाई

वर्मा को 3 महीने की जेल की सजा सुनाई 

कविता गर्ग 
मुंबई। मशहूर फिल्म निर्माता राम गोपाल वर्मा को मुंबई की एक अदालत ने लंबे समय से चल रहे चेक बाउंस मामलें में तीन महीने की जेल की सजा सुनाई है। राम गोपाल वर्मा के खिलाफ गैर-जमानती वॉरंट जारी किया गया है। दरअसल, अंधेरी मजिस्ट्रेट कोर्ट ने उन्हें चेक बाउंस मामले दोषी पाया है। 
कोर्ट ने राम गोपाल वर्मा पर लाखों रुपये का जुर्माना लगाया है। कोर्ट ने राम गोपाल वर्मा को आदेश दिया है कि उन्हें शिकायतकर्ता को तीन महीने के अंदर तीन लाख 72 हजार रुपये का मुआवजा देना होगा। अगर वह ऐसा कर पाने में विफल होते हैं तो उन्हें तीन महीने के लिए जेल जाना होगा। अंधेरी मजिस्ट्रेट कोर्ट ने चेक बाउंस मामले में फैसला सुनाने के लिए मंगलवार (21 जनवरी) की तारीख तय की थी, जो फिल्म निर्माता द्वारा अपनी आगामी फिल्म सिंडिकेट की घोषणा करने से एक दिन पहले की बात है। 
रिपोर्ट में दावा किया गया है कि सात साल तक मामले की सुनवाई के बाद मुंबई की अदालत ने आखिरकार आज उनके नाम पर गैर-जमानती वारंट जारी किया है। राम गोपाल वर्मा को नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट की धारा 138 के तहत दोषी पाया गया है। बता दें कि यह मामला श्री नाम की कंपनी द्वारा महेशचंद्र मिश्रा के माध्यम से 2018 में राम गोपाल वर्मा की फर्म के खिलाफ दायर की गई शिकायत से शुरू हुआ है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि राम गोपाल वर्मा द्वारा जारी किया गया चेक कम राशि के कारण बाउंस हो गया था। जून 2022 में निदेशक को व्यक्तिगत मुचलका और 5000 रुपये की सुरक्षा जमा राशि प्रदान करने के बाद जमानत दे दी गई थी। मजिस्ट्रेट ने स्पष्ट किया कि दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 428 के तहत कोई ‘सेट-ऑफ’ नहीं होगा। क्योंकि, राम गोपाल वर्मा मुकदमे के दौरान हिरासत में नहीं थे। 
कई सुनवाई और कानूनी कार्यवाही के बाद अदालत ने फिल्म निर्माता के खिलाफ फैसला सुनाया और कहा कि आरोपों को साबित करने के लिए पर्याप्त सबूत मौजूद हैं। 

गिरी ने 108 घड़ों के 'गंगाजल' से स्नान किया

गिरी ने 108 घड़ों के 'गंगाजल' से स्नान किया 

बृजेश केसरवानी 
प्रयागराज। महाकुंभ-2025 में शामिल होने के लिए आए नागा संन्यासियों के अलग-अलग रंग और तपस्या करने के ढंग देखने को मिल रहे हैं। 21 दिन से जलधारा तपस्या कर रहे प्रमोद गिरी की जब बृहस्पतिवार को तपस्या पूरी हुई, तो ब्रह्म मुहूर्त में उन्होंने 108 घड़ों के गंगाजल से स्नान किया। 
बृहस्पतिवार को प्रयागराज के महाकुंभ मेला क्षेत्र स्थित सेक्टर-20 में श्री शंभू पंचायती अटल अखाड़ा के मुख्य गेट के पास एक नागा संन्यासी जमीन पर बैठे हुए थे। जहां 10 से भी ज्यादा लोग एक-एक करके घड़े का पानी जमीन पर विराजमान नागा संन्यासी के ऊपर डालते जा रहे थे। इस दौरान चारों तरफ खड़े लोग हर-हर गंगे हर हर महादेव का उद्घोष करते हुए वातावरण को भक्ति मय बना रहे थे। 
इस दौरान अखाड़े के श्रीमहंत बलराम भारती ने बताया कि गंगाजल से स्नान कर रहे नागा संन्यासी प्रमोद गिरी जलधारा तपस्या कर रहे हैं। बृहस्पतिवार को 21 दिन बाद जब प्रमोद गिरी महाराज की तपस्या पूरी हुई तो अंतिम दिन उन्होंने 108 घड़ों में भरे गंगाजल से स्नान किया है। 

मंत्रिमंडल के निर्णय को बड़ा कदम करार दिया

मंत्रिमंडल के निर्णय को बड़ा कदम करार दिया 

इकबाल अंसारी 
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कच्चे जूट का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) बढ़ाने के केंद्रीय मंत्रिमंडल के निर्णय को जूट उत्पादक किसानों के हित में एक बड़ा कदम करार देते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि इससे पश्चिम बंगाल सहित देश के कई राज्यों में इस क्षेत्र से जुड़े लाखों किसानों को लाभ होगा। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को विपणन सत्र 2025-26 के लिए कच्चे जूट का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) बढ़ाने का निर्णय लिया और कच्चे जूट के न्यूनतम समर्थन मूल्य को बढ़ाकर 5,650 रुपये प्रति क्विंटल करने की मंजूरी दे दी। जो पिछले विपणन सत्र 2024-25 की तुलना में 315 रुपये अधिक है। 
मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘ देशभर के जूट उत्पादक किसान भाई-बहनों के हित में हमारी सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है। 
वर्ष 2025-26 के लिए कच्चे जूट की एमएसपी में बढ़ोतरी को मंजूरी दी गई है। इससे पश्चिम बंगाल सहित देश के कई राज्यों में इस क्षेत्र से जुड़े लाखों किसानों को लाभ होगा। 

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

1. अंक-24, (वर्ष-11)

पंजीकरण संख्या:- UPHIN/2014/57254

2. शुक्रवार, जनवरी 24, 2024

3. शक-1945, माघ, शुक्ल-पक्ष, तिथि-दसमीं, विक्रमी सवंत-2079‌‌। 

4. सूर्योदय प्रातः 05:39, सूर्यास्त: 06:58।

5. न्‍यूनतम तापमान- 21 डी.सै., अधिकतम- 13 डी.सै.। गर्जना के साथ बूंदाबांदी होने की संभावना।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।

7. स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय (डिजीटल सस्‍ंकरण)। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित) 

'राष्ट्रपति' ने विकास के प्रति दृष्टिकोण स्पष्ट किया

'राष्ट्रपति' ने विकास के प्रति दृष्टिकोण स्पष्ट किया  अखिलेश पांडेय  औगाडौगू। वर्तमान में वैश्विक वातावरण अस्थिर हो रहा है। कई देशों...