बुधवार, 22 जनवरी 2025

क्रिकेटर चोपड़ा ने 'बीसीसीआई' पर सवाल उठाएं

क्रिकेटर चोपड़ा ने 'बीसीसीआई' पर सवाल उठाएं 

इकबाल अंसारी 
नई दिल्ली। पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने युजवेंद्र चहल को लेकर बीसीसीआई पर सवाल उठाएं हैं। चोपड़ा का मानना ​​है कि बीसीसीआई और टीम प्रबंधन ने चहल का वनडे करियर खत्म कर दिया है। उन्होंने यह भी कहा कि चहल के अच्छे आंकड़े होने के बावजूद उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया। चहल करीब दो साल से वनडे टीम से बाहर हैं। उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की टीम में भी जगह नहीं मिली। चोपड़ा ने यह बात अपने यूट्यूब चैनल पर कही। 
हाल ही में चहल के अपनी पत्नी धनश्री वर्मा से अलग होने की खबरें भी आई थीं। चहल विजय हजारे ट्रॉफी में भी नहीं खेले थे। चहल ने 2023 के बाद से एक भी वनडे मैच नहीं खेला है। आकाश चोपड़ा ने युजवेंद्र चहल के वनडे करियर पर चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि चहल को टीम से बाहर करने का कोई ठोस कारण नहीं है। चहल ने जनवरी 2023 के बाद से एक भी वनडे मैच नहीं खेला है। 
चहल ने 72 वनडे मैचों में 121 विकेट लिए हैं। उन्होंने अगस्त 2023 के बाद से किसी भी प्रारूप में टीम इंडिया के लिए नहीं खेला है। चोपड़ा ने कहा, 'युजवेंद्र चहल पूरी तरह से आउट हो गए हैं।' उसकी फाइल बंद कर दी गई है। मुझे समझ नहीं आया कि उसने ऐसा क्यों किया ? 

आकाश चोपड़ा ने क्या कहा ?

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत ने कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल और वाशिंगटन सुंदर के रूप में चार स्पिन गेंदबाजों का चयन किया। चोपड़ा ने आगे कहा, 'यह एक दिलचस्प मामला है। उन्होंने आखिरी बार जनवरी 2023 में खेला था। दो साल हो गए। उनके आंकड़े भी बहुत अच्छे हैं। उन्होंने कई विकेट लिए हैं और लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। विजय हजारे ट्रॉफी में चहल का न खेलना भी चर्चा का विषय रहा। चोपड़ा ने कहा कि दो साल तक टीम से बाहर रहने के कारण चहल चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दावेदार भी नहीं हैं। 
उन्होंने कहा, 'चूंकि फाइल बंद हुए दो साल हो गए हैं। इसलिए, यहां यूजी के लिए भी कोई जगह नहीं है। क्योंकि, अगर आप अचानक उन्हें चुनते हैं, तो इसे तुरंत ही एक प्रतिगामी कदम माना जाएगा।' 

सीएम की अगुवाई में कैबिनेट की बैठक हुई

सीएम की अगुवाई में कैबिनेट की बैठक हुई 

बृजेश केसरवानी 
प्रयागराज। महाकुंभ नगर के अरैल में त्रिवेणी संकुल में बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ की अगुवाई में कैबिनेट की बैठक हुई। बैठक में दोनों डिप्टी सीएम समेत योगी मंत्रिमंडल के सभी 54 मंत्रियों ने भाग लिया। मंत्रिमंडल की बैठक में प्रयागराज में गंगा और यमुना नदी पर दो नए सेतु समेत कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी प्रदान की गई। 
मंत्रिमंडल की बैठक के बाद संवाददाताओं को संबोधित करते हुए राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘‘प्रयागराज में सलोरी और हेतापट्टी के बीच गंगा नदी पर नया सेतु बनाने और यमुना नदी पर बने ‘सिग्नेचर पुल’ के समानांतर एक नया सेतु बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है।’’ 
उन्होंने कहा कि प्रयागराज की अपनी आंतरिक यातायात की चुनौतियां हैं। गंगा नदी पर नया छह लेन का सेतु बन रहा है जो समय रहते पूरा हो जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘मुझे पूरा विश्वास है कि अगले कुंभ में ढांचागत विकास का लाभ आने वाले श्रद्धालुओं को प्राप्त होगा।’’ 
उन्होंने बताया कि नए निवेश के कुछ प्रस्ताव यहां आए हैं जिनके लिए इच्छा पत्र (लेटर ऑफ इंटेंट) यहां जारी किए जा रहे हैं। इनमें मिर्जापुर में 10,000 करोड़ रुपये का निवेश, एक मुरादाबाद और दो अन्य जिलों में निवेश का प्रस्ताव शामिल है। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी की कर्मभूमि रहे बलरामपुर में उन्हीं के नाम पर केजीएमयू के सैटेलाइट सेंटर को मेडिकल कॉलेज के रूप में स्थापित करने का निर्णय किया गया है।’’ 
उन्होंने बताया कि बागपत, हाथरस और कासगंज में पीपीपी (सार्वजनिक–निजी साझेदारी) मोड पर नए मेडिकल कॉलेजों के निर्माण के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई। साथ ही टाटा टेक्नोलॉजी के साथ मिलकर प्रदेश के 62 आईटीआई (भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान) के लिए पांच ‘सेंटर ऑफ इन्नोवेशन, इनवेंशन व इनक्यूबेशन ट्रेनिंग सेंटर’ की स्थापना के बारे में भी प्रस्ताव को सहमति प्रदान की गई। उन्होंने बताया कि बैठक में प्रयागराज, वाराणसी और आगरा के नगर निगमों के बांड जारी करने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई। उन्होंने बताया, ‘‘अब तक हमने लखनऊ और गाजियाबाद नगर निगम के बांड जारी किए थे जिसके बहुत अच्छे परिणाम सामने आए हैं। प्रयागराज नगर निगम एक सुपर स्पेशियालिटी हॉस्पिटल के लिए बांड जारी करने जा रहा है।’’ मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रयागराज के महाकुंभ को ध्यान में रखते हुए प्रयागराज और चित्रकूट को मिलाकर एक विकास क्षेत्र हम विकसित करेंगे। इसके लिए गंगा एक्सप्रेसवे का विस्तार करेंगे, जो प्रयागराज से मिर्जापुर और वहां से भदोही होते हुए काशी, चंदौली और गाजीपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के साथ जुड़ेगा। उन्होंने कहा, ‘‘इसके अलावा, वाराणसी और चंदौली से होते हुए यही एक्सप्रेसवे सोनभद्र को जोड़ते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग के साथ जुड़ेगा। ढांचागत विकास की दृष्टि से जिस तरह से हम प्रयागराज चित्रकूट विकास क्षेत्र को विकसित करने जा रहे हैं, वैसे ही वाराणसी-विंध्य विकास क्षेत्र को नीति आयोग के साथ मिलकर आगे बढ़ाया जा रहा है।’’ 
योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘‘ये विकास क्षेत्र ना केवल पर्यटन की दृष्टि से, बल्कि आर्थिक उन्नयन और रोजगार सृजन की दृष्टि से बड़ी भूमिका का निर्वहन करेंगे।’’ उन्होंने कहा कि चित्रकूट से प्रयागराज को गंगा एक्सप्रेसवे से जोड़ने के लिए बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे को गंगा एक्सप्रेसवे से जोड़ने के प्रस्ताव पर भी सहमति दी गई। 

महाकुंभ से योगी कैबिनेट के बड़े फैसले 

प्रयागराज म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन प्रयाग के एक सुपर स्पेशेलिएटी हॉस्पिटल के एक बॉन्ड जारी करेगा। आगरा के लिए भी बॉन्ड जारी होगा। वाराणसी से भी बॉन्ड जारी होगा। प्रयागराज के पूरे क्षेत्र का समावेशी विकास किया जाएगा। पीएम मोदी के विजन के आधार पर प्रयागराज का विकास होगा। 
प्रयागराज और चित्रकूट को मिलाकर एक डिवेलपमेंट रीजन तैयार किया जाए। लखनऊ और उसके आसपास के जनपदों को मिलाकर 'स्टेट कैपिटल रीजन'के जरिए विकास का प्लान बनाया गया है, उसी तर्ज पर प्रयागराज का विकास होगा। इसके लिए गंगा एक्सप्रेस-वे का एक्सटेंशन किया जाएगा। गंगा एक्सप्रेस-वे प्रयाराज से मिर्जापुर, मिर्जापुर से भदोही होते हुए संत रविदास नगर होते हुए यह काशी, चंदौली और गाजीपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के साथ जुड़ेगा। वाराणसी और चंदौली से यही एक्सप्रेस वे सोनभद्र को जोड़ते हुए नैशनल हाइवे के साथ जुड़ेगा। प्रयागराज की तर्ज पर वाराणसी-बिंद डिवेलपमेंट रीजन बनाया जाएगा। नीति आयोग के साथ बातचीत जारी है। 
युवाओं को स्मार्ट फ़ोन और टेबलेट मुहैया कराने पर भी बात हुई। बलरामपुर में अटल बिहारी वाजपेयी में अस्पताल को मेडिकल कॉलेज में बदलने का प्रस्ताव पास हुआ। बागपत, कासगंज समेत 3 शहरों में मेडिकल कॉलेज बनाने पर सहमति बनी।
प्रयागराज में यातायात एक चुनौती है। केंद्र सरकार की मदद से लखनऊ से रायबरेली के रास्ते को चौड़ा करने का काम किया जा रहा है। प्रयागराज के नया फ़ोर लेन ब्रिज राज्य सरकार बनायेगी। कैबिनेट ने आज इसको मंज़ूरी दी है। 
प्रयागराज, आगरा और वाराणसी नगर निगम के लिए बांड जारी किए जाएंगे। चित्रकूट से प्रयागराज के हिस्से को बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे को गंगा एक्सप्रेसवे को जोड़ने पर भी काम होगा। 

प्रथम वर्षगांठ पर भव्य शोभा यात्रा निकालीं

प्रथम वर्षगांठ पर भव्य शोभा यात्रा निकालीं 

मदन कुमार केसरवानी 
कौशाम्बी। तिल्हापुर मोड़ में श्री राम की प्राण-प्रतिष्ठा के प्रथम वर्षगांठ पर भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा को पूरे क्षेत्र में घुमाया गया। 
शोभायात्रा में हजारों लोग शामिल हुए उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल तिल्हापुर मोड़ के संरक्षक सुरेंद्र केसरवानी के द्वारा भगवान श्री राम मंदिर निर्माण में प्राण प्रतिष्ठा के प्रथम वार्षिक उत्सव का प्रसाद वितरण किया गया। इस मौके पर सभी व्यापारी मौजूद रहे भक्तों ने श्री राम की पूजा अर्चना की तथा आशीर्वाद लिया बता दें कि अयोध्या में विराजमान श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा के प्रथम वर्षगांठ पर राम भक्तों ने तिल्हापुर मोड़ में भव्य शोभायात्रा निकालीं। 
शोभायात्रा में अयोध्या में विराजमान भगवान श्री राम के स्वरूप में शोभा यात्रा निकालीं, जो दर्शन मात्र से धन्य हुए। 
मोड़ के लोग शोभायात्रा निकलते ही फूलों की वर्षा करते हुए दिखाई दिए राम भक्त लोगों ने जगह-जगह जलपान की व्यवस्था की इस मौके पर सुभाष चंद्र केसरवानी, मदन कुमार केसरवानी, बांके लाल यादव, शिवम केसरवानी, मनीष कुमार केसरवानी, नितिन केसरवानी सहित सैकड़ो व्यापारी मौजूद रहें। 

हम अमेरिका को ईंधन आपूर्ति बंद कर देंगे: कनाडा

हम अमेरिका को ईंधन आपूर्ति बंद कर देंगे: कनाडा 

अखिलेश पांडेय 
ओटावा। अगर अमेरिका कड़े शुल्क लागू करता है, तो हम अमेरिका को ईंधन आपूर्ति बंद कर देंगे, ऐसा कनाडा ने कहा है। हम अमेरिका के ईंधन पर निर्भर नहीं हैं। कनाडा के ईंधन पर ही अमेरिका चलता है। ऐसे में अगर अमेरिका हमारे ऊपर अतिरिक्त शुल्क लागू करता है, तो यह सही नहीं होगा। अगर ऐसा हुआ, तो वे कनाडा से ईंधन नहीं खरीद पाएंगे। इसके बजाय वे रूस से ईंधन ले सकते हैं। 
चीन, वेनेजुएला जैसे देशों से भी वे ईंधन खरीद सकते हैं। अगर हमारे ऊपर २५% शुल्क लागू किया गया, तो हम अमेरिका को ईंधन आपूर्ति नहीं करेंगे, ऐसा कनाडा ने स्पष्ट किया है। कनाडा पर अतिरिक्त शुल्क लागू करने या कनाडा को अमेरिका का ५१वां राज्य बनाने का दबाव डालने की स्थिति में, अमेरिका को कड़े परिणाम भुगतने होंगे। 

पीएम ने 'आप' को फिर से आपदा करार दिया

पीएम ने 'आप' को फिर से आपदा करार दिया 

इकबाल अंसारी 
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में हो रहे विधानसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आम आदमी पार्टी को फिर से आपदा करार देते हुए कहा है कि दिल्ली की जनता आपदा के खेल को जान गई है। पोल खुलने के बाद भाजपा की जीत पक्की करने को दिल्ली की जनता निकल पड़ी है। 
बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नमो ऐप के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं से बात करते हुए आम आदमी पार्टी को फिर से आपदा करार देते हुए कहा है कि आपदा के खेल को दिल्ली की जनता जान गई है। 
हार के डर की वजह से आपदा वाले रोज-रोज नई-नई घोषणाएं कर रहे हैं, वे नारे लगाते हुए कहते हैं फिर आएंगे फिर आएंगे। लेकिन, दिल्ली की जनता कहती है कि फिर आएंगे तो फिर खायेंगे। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं से कहा है कि 5 फरवरी को ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोगों को पोलिंग बूथ तक पहुंचाना है, चाहे कितनी भी ठंड हो हमें सवेरे से ही मतदान को ऊंचाई पर पहुंचाना है। क्योंकि, दिल्ली को आम आदमी पार्टी ने संकट में डाला हुआ है। इसलिए, दिल्ली को आपदा से मुक्त कराना है। 

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

1. अंक-23, (वर्ष-11)

पंजीकरण संख्या:- UPHIN/2014/57254

2. बृहस्पतिवार, जनवरी 23, 2024

3. शक-1945, माघ, शुक्ल-पक्ष, तिथि-नवमी, विक्रमी सवंत-2079‌‌। 

4. सूर्योदय प्रातः 05:39, सूर्यास्त: 06:58।

5. न्‍यूनतम तापमान- 23 डी.सै., अधिकतम- 15 डी.सै.। गर्जना के साथ बूंदाबांदी होने की संभावना।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।

7. स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय (डिजीटल सस्‍ंकरण)। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित) 

'राष्ट्रपति' ने विकास के प्रति दृष्टिकोण स्पष्ट किया

'राष्ट्रपति' ने विकास के प्रति दृष्टिकोण स्पष्ट किया  अखिलेश पांडेय  औगाडौगू। वर्तमान में वैश्विक वातावरण अस्थिर हो रहा है। कई देशों...