मंगलवार, 21 जनवरी 2025

सीएम ने लोगों से मुलाकात कर, समस्याएं सुनीं

सीएम ने लोगों से मुलाकात कर, समस्याएं सुनीं 

संदीप मिश्र 
गोरखपुर। कड़ाके की ठंड के बावजूद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को जनता दर्शन में पहुंचे लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं और त्वरित व संतुष्टिपरक समाधान का भरोसा दिया। आश्वस्त किया कि किसी के साथ अन्याय नहीं दिया जाएगा। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को चेताया कि हर पीड़ित की समस्या पर तत्काल एक्शन लें। इसमें हीलाहवाली अक्षम्य होगी। 
गोरखनाथ मंदिर प्रवास के दौरान मंगलवार सुबह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनता दर्शन में करीब 100 लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं। सबके प्रार्थना पत्रों को संबंधित अधिकारियों को संदर्भित करते हुए त्वरित और संतुष्टिपरक निस्तारण का निर्देश देने के साथ लोगों को भरोसा दिलाया कि सरकार हर पीड़ित की समस्या का समाधान कराने के लिए दृढ़ संकल्पित है। प्रतिकूल मौसम को देखते हुए जनता दर्शन का आयोजन मंदिर के महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन में किया गया। यहां कुर्सियों पर बैठाए गए लोगों तक मुख्यमंत्री खुद पहुंचे और एक-एक फरियादी से मिलें। जनता दर्शन में कई लोग इलाज के लिए आर्थिक सहायता की गुहार लेकर पहुंचे थे। योगी ने उन्हें आश्वस्त किया कि सरकार इलाज के लिए भरपूर मदद करेगी। उनके प्रार्थना पत्रों को अधिकारियों को हस्तगत करते हुए मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि इलाज से जुड़ी इस्टीमेट की प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूर्ण करा कर शासन में उपलब्ध कराया जाएं। 
एक महिला के इलाज संबंधी फरियाद पर उन्होंने अफसरों से कहा कि मेडिकल कॉलेज या किसी अन्य उच्च स्तरीय अस्पताल में इलाज कराया जाएं। राजस्व व पुलिस से जुड़े मामलों को उन्होंने पूरी पारदर्शिता व निष्पक्षता के साथ निस्तारित करने का निर्देश देते हुए कहा कि किसी के साथ भी अन्याय नहीं होना चाहिए। यदि कोई किसी की भूमि पर जबरन कब्जा कर रहा हो तो उसे कानून सम्मत सबक सिखाया जाएं। गोरखनाथ मंदिर प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की दिनचर्या परंपरागत रही। मंगलवार प्रातःकाल गुरु गोरखनाथ का दर्शन पूजन करने, अपने गुरुदेव ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की समाधि स्थल पर शीश नवाने के बाद वह मंदिर परिसर का भ्रमण करते हुए मंदिर की गोशाला में पहुंचें। 
यहां उन्होंने कुछ समय बिताया और गोसेवा की। मुख्यमंत्री ने गोवंश को खूब दुलारने के बाद उन्हें गुड़ खिलाया और गोशाला के कार्यकर्ताओं को देखभाल के लिए जरूरी निर्देश दिए। 

एचसी ने 22 एचजेएस अफसरों को प्रोन्नत किया

एचसी ने 22 एचजेएस अफसरों को प्रोन्नत किया 

बृजेश केसरवानी 
प्रयागराज। इलाहाबाद हाईकोर्ट प्रशासन ने 22 एचजेएस अफसरों को प्रोन्नत किया गया है। प्रोन्नत हुए अधिकारियों में मेरठ की एक कोर्ट एडीजे चन्द्र प्रकाश तिवारी को बरेली का प्रधान पारिवारिक न्यायाधीश बनाया है। 
इनके अलावा किस-किस न्यायिक अधिकारियों को प्रमोशन मिला है। मिली जानकारी के अनुसार, मेरठ जिले की एक कोर्ट में एडीजे चंद्र प्रकाश तिवारी को प्रधान पारिवारिक न्यायाधीश बरेली, अमरोहा की कोर्ट में स्पेशल जज कपिला राघव को मोटर एक्सीडेंट क्लेम ट्रिब्युनल लखीमपुर खीरी का पीठासीन अधिकारी, इटावा की एक अदालत के एडीजे अहसान हुसैन को मोटर एक्सीडेंट क्लेम ट्रिब्युनल मेरठ साउथ का पीठासीन अधिकारी, बरेली में एडीजे हरेंद्र बहादुर सिंह को मुख्य पारिवारिक न्यायाधीश वाराणसी, देवरिया के अपर प्रधान पारिवारिक न्यायाधीश ज्ञान प्रकाश सिंह को हमीरपुर की प्रधान पारिवारिक अदालत का पीठासीन अधिकारी, स्पेशल जज गाजियाबाद परवेंद्र कुमार शर्मा को गाजियाबाद में ही प्रधान पारिवारिक कोर्ट का पीठासीन अधिकारी, बलरामपुर में एडीजे राजेश भारद्वाज को प्रधान पारिवारिक न्यायाधीश अम्बेडकरनगर, आगरा की एक अदालत में एडीजे अखिलेश कुमार पांडेय को सिद्धार्थनगर का प्रधान पारिवारिक न्यायाधीश बनाया गया है। 
इसके अतिरक्ति संभल में स्पेशल जज अशोक कुमार यादव द्वितीय को प्रधान पारिवारिक न्यायाधीश महोबा, बाराबंकी में एडीजे आनंद कुमार प्रथम को श्रावस्ती का प्रधान पारिवारिक न्यायाधीश, ललितपुर में एडीजे गुलाब सिंह द्वितीय को प्रधान पारिवारिक न्यायाधीश कुशीनगर, लखनऊ में स्पेशल जज अनुरोध मिश्र को कुशीनगर में मोटर एक्सीडेंट क्लेम ट्रिब्युनल का पीठासीन अधिकारी, एडीजे कानपुर नगर राजेश चौधरी को मोटर एक्सीडेंट क्लेम ट्रिब्युनल मथुरा का पीठासीन अधिकारी, स्पेशल जज कानपुर नगर चंद्र गुप्ता को मोटर एक्सीडेंट क्लेम ट्रिब्युनल मऊ का पीठासीन अधिकारी, बलरामपुर के स्पेशल जज इफ्तेखार अहमद को मोटर एक्सीडेंट क्लेम ट्रिब्युनल देवरिया का पीठासीन अधिकारी, न्याय विभाग में विशेष सचिव संजय कुमार वर्मा को मोटर एक्सीडेंट क्लेम ट्रिब्युनल कानपुर नगर साउथ का पीठासीन अफसर, इसी तरह प्रयागराज के एडीजे डॉ. लक्ष्मीकांत राठौर को मोटर एक्सीडेंट क्लेम ट्रिब्युनल सुल्तानपुर का पीठासीन अधिकारी, इटावा के स्पेशल जज रामचंद्र यादव को वहीं मोटर एक्सीडेंट क्लेम ट्रिब्युनल का पीठासीन अफसर, गोंडा में स्पेशल जज नसीर अहमद तृतीय को संतकबीर नगर का प्रधान पारिवारिक न्यायाधीश, डेवलपमेंट ऑथारिटी लखनऊ के विधि परामर्शी संजय कुमार शुक्ल को प्रधान पारिवारिक न्यायाधीश मिर्जापुर, एडीजे लखनऊ नरेंद्र कुमार तृतीय को गाजीपुर का प्रधान पारिवारिक न्यायाधीश और रामपुर में एडीजे संजीव कुमार तिवारी को मोटर एक्सीडेंट क्लेम ट्रिब्युनल बलिया का पीठासीन अफसर बनाया गया है। 

महाकुंभ में पहुंचेंगे पीएम, राष्ट्रपति व उपराष्ट्रपति

महाकुंभ में पहुंचेंगे पीएम, राष्ट्रपति व उपराष्ट्रपति 

बृजेश केसरवानी 
प्रयागराज। आम श्रद्धालुओं के बीच महाकुंभ में देश और विदेश से भी श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। लेकिन, इनके अलावा भातर के प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति महाकुंभ में पहुंचेंगे। गौरतलब है कि महाकुंभ में भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड 1 फरवरी को, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 5 फरवरी को और राष्ट्रपति द्रौपदी शामिल होंगी। 
उल्लेखनीय है कि महाकुंभ में लगातार कई विशेष हस्तियां पहुंचकर स्नान कर चुकी है, तो कई अभी आने बाकी है। मंगलवार को मशहूर बिजनेसमैन गौतम अडानी आएं और पूजा अर्चना के बाद भंडारे में भी शामिल हुए। 

दूध और मखाने एक साथ उबालकर पिएं, फायदे

दूध और मखाने एक साथ उबालकर पिएं, फायदे 

सरस्वती उपाध्याय 
दूध और मखाना दोनों ही पोषण से भरपूर होते हैं। जब इन्हें एक साथ उबालकर पिया जाएं, तो इनके लाभ कई गुना बढ़ जाते हैं। यह मिश्रण न केवल आपकी सेहत को बेहतर बनाता है, बल्कि रात को सोने से पहले इसे पीने से आपको ऐसे फायदे मिलते हैं, जिनकी आपने कल्पना भी नहीं की होगी।
दूध और मखाने का यह हेल्दी ड्रिंक न केवल आपकी सेहत में सुधार लाती है, बल्कि आपको मानसिक और शारीरिक रूप से एनर्जेटिक भी बनाती है। रात को सोने से पहले इसे अपने रोजाना के रूटीन में शामिल करें और इसके अद्भुत लाभों का अनुभव करें। 
क्यों हर किसी को डेली दूध में मखाना उबालकर पीना चाहिए ? 

दूध में मखाना उबालकर पीने के गजब लाभ... 

1. गहरी और बेहतर नींद के लिए अद्भुत उपाय 

दूध और मखाना मेलाटोनिन हार्मोन को बढ़ावा देते हैं, जो गहरी नींद के लिए जरूरी होता है। रात को सोने से पहले इस मिश्रण का सेवन अनिद्रा और बेचैनी को दूर करता है। 

2. हड्डियों को बनाता है मजबूत 

दूध कैल्शियम का अच्छा स्रोत है, जबकि मखाना मैग्नीशियम और फॉस्फोरस से भरपूर होता है। यह मिश्रण हड्डियों को मजबूत बनाता है और जोड़ों के दर्द को कम करता है। 
रोज 1 घंटा तेज चलने से कितना वजन कम हो सकता है ? जानिए ऐसा करने के अद्भुत फायदे। 

3. पाचन तंत्र को रखे दुरुस्त 

मखाने में फाइबर भरपूर मात्रा में होता है, जो पाचन तंत्र को सुधारता है। इसे दूध में मिलाकर पीने से पेट साफ रहता है और कब्ज की समस्या दूर होती है। 

4. त्वचा और बालों के लिए फायदेमंद 

मखाना और दूध में मौजूद प्रोटीन, एंटीऑक्सीडेंट और विटामिन त्वचा को चमकदार बनाते हैं और बालों की जड़ों को मजबूत करते हैं। नियमित सेवन से झुर्रियां और बालों का गिरना कम होता है। 

5. ब्लड शुगर को नियंत्रित करने में मददगार 

मखाना लो ग्लाइसेमिक इंडेक्स वाला होता है, जो ब्लड शुगर को कंट्रोल करने में मदद करता है। इसे दूध में मिलाकर पीने से शुगर लेवल संतुलित रहता है। 

6. वजन घटाने में सहायक 

मखाना कम कैलोरी और उच्च फाइबर वाला होता है, जो भूख को नियंत्रित करता है। दूध में उबालकर इसे पीने से पेट भरा रहता है और अनावश्यक खाने की इच्छा नहीं होती। 

7. हार्ट हेल्थ के लिए बेहतरीन 

दूध और मखाने का मिश्रण कोलेस्ट्रॉल लेवल को कंट्रोल करने में मदद कर सकता है। ब्लड प्रेशर को संतुलित रखता है। यह दिल की सेहत के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है। 

कैसे तैयार करें दूध और मखाने का यह पौष्टिक पेय ? 

एक गिलास दूध लें और उसे धीमी आंच पर गर्म करें। इसमें 8-10 मखाने डालें और 5-7 मिनट तक उबालें। अगर आप चाहें तो स्वाद के लिए थोड़ा शहद या गुड़ मिला सकते हैं। इसे हल्का गुनगुना होने पर पीएं। 

अभिनेत्री ने फिल्म 'देवा' के ट्रेलर की तारीफ की

अभिनेत्री ने फिल्म 'देवा' के ट्रेलर की तारीफ की 

कविता गर्ग 
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सेनन ने फिल्म देवा के ट्रेलर की तारीफ की है। शाहिद कपूर बहुत जल्द एक्शन ड्रामा फिल्म देवा में नजर आएंगे। इस फिल्म का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है, जो दर्शकों को बहुत पसंद आया है। ट्रेलर को देख कर कृति सेनन ने इसकी तारीफ की और इसे बेहद इंटेन्स बताया है। कृति सेनन ने शाहिद कपूर के साथ 'तेरी बातों में उलझा जिया' में काम किया है। 
कृति ने इंस्टाग्राम पर ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा, 'इंटेन्स!!! इसे देखकर बहुत मजा आ रहा है! बड़े पर्दे पर इसे देखने का इंतजार नहीं कर सकती। पूरी टीम को ढेर सारी शुभकामनाएं और प्यार ! वहीं शाहिद ने भी कृति के पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, 'सिफरा' और दिल वाला इमोजी भेजा। 
जाने-माने मलयालम फिल्म निर्देशक रोशन एंड्रयूज निर्देशित और ज़ी स्टूडियोज़ और सिद्धार्थ रॉय कपूर निर्मित फिल्म 'देवा' में शाहिद कपूर के अलावा पूजा हेगड़े की भी अहम भूमिका है। फिल्म देवा, 31 जनवरी को रिलीज होगी। 

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

1. अंक-22, (वर्ष-11)

पंजीकरण संख्या:- UPHIN/2014/57254

2. बुधवार, जनवरी 22, 2024

3. शक-1945, माघ, शुक्ल-पक्ष, तिथि-अष्टमी, विक्रमी सवंत-2079‌‌। 

4. सूर्योदय प्रातः 05:39, सूर्यास्त: 06:58।

5. न्‍यूनतम तापमान- 21 डी.सै., अधिकतम- 17 डी.सै.। गर्जना के साथ बूंदाबांदी होने की संभावना।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।

7. स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय (डिजीटल सस्‍ंकरण)। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित) 

'राष्ट्रपति' ने विकास के प्रति दृष्टिकोण स्पष्ट किया

'राष्ट्रपति' ने विकास के प्रति दृष्टिकोण स्पष्ट किया  अखिलेश पांडेय  औगाडौगू। वर्तमान में वैश्विक वातावरण अस्थिर हो रहा है। कई देशों...