विभव को दी गई सुरक्षा वापस लेने की मांग
अमित शर्मा
चंडीगढ़। शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता बिक्रम सिंह मजीठिया ने सोमवार को दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के ओ.एस.डी और मुख्यमंत्री भगवंत मान के सलाहकार विभव कुमार को दी गई जेड प्लस सुरक्षा तत्काल वापिस लेने की मांग की है। इस घटनाक्रम पर हैरानी व्यक्त करते हुए श्री मजीठिया ने कहा,‘‘मानदंडों को भूल जाइए।
आम आदमी पार्टी ने एक ऐसे व्यक्ति को जेड प्लस सुरक्षा प्रदान करके नैतिकता को ताक पर रख दिया, जिस पर आप पार्टी की सांसद स्वाति महिवाल से छेड़छाड़ का आरोप है और यहां तक कि इसके कारण उसे जेल भी जाना पड़ा था।’’ मजीठिया ने कहा कि विभव कुमार को सुरक्षा प्रदान करने की कोई आवश्यकता नही है, चूंकि विभव दिल्ली में रहते हैं, इसीलिए उनकी सुरक्षा की निगरानी दिल्ली पुलिस द्वारा देखी जा सकती है। राज्य द्वारा अपने सात सुरक्षाकर्मी चैबीसों घंटे उपलब्ध कराना किसी भी परिस्थिति में उचित नही है। वरिष्ठ अकाली नेता ने मुख्यमंत्री मान से यह बताने को कहा कि उन्होने गृहमंत्री के रूप में यह फैसला क्यों लिया। उन्होने कहा,‘‘आप सरकार पंजाब में टैक्स देने वालों को सुरक्षा प्रदान करने में नाकाम रही है, यह गैंगस्टरों पर लगाम लगाने में विफल रही है और जिसके कारण अब आतंकवादी गतिविधियां भी बढ़ रही हैं।