बुधवार, 12 मार्च 2025

'पीएम' मोदी ने राष्ट्रपति गोखुल से मुलाकात की

'पीएम' मोदी ने राष्ट्रपति गोखुल से मुलाकात की 

सुनील श्रीवास्तव 
पोर्ट लुईस। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय दौरे पर मॉरीशस पहुंचे और वहां के राष्ट्रपति धरमबीर गोखुल से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने भारतीय संस्कृति से जुड़ी कई उपहार राष्ट्रपति को भेंट की। 
इनमें बिहार का मखाना और महाकुंभ से संगम का जल शामिल था। साथ ही, प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति गोखुल की पत्नी वृंदा गोखुल को बनारसी सिल्क साड़ी भी उपहार में दी। 
मुलाकात की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिनमें प्रधानमंत्री मोदी मखाने का डिब्बा हाथ में लिए दिख रहे हैं। एक अन्य तस्वीर में वे सादेली बॉक्स में रखी बनारसी सिल्क साड़ी राष्ट्रपति और उनकी पत्नी को भेंट कर रहे हैं। इसके अलावा, एक तस्वीर में प्रधानमंत्री कांसे और तांबे के बर्तन में महाकुंभ से संगम का पानी भेंट करते नजर आ रहे हैं। 

मखाना को बढ़ावा दे रही है मोदी सरकार 

प्रधानमंत्री मोदी की सरकार हाल के वर्षों में मखाने के उत्पादन और उपयोग को बढ़ावा देने पर विशेष ध्यान दे रही है। उन्होंने हाल ही में कहा था कि वे खुद नियमित रूप से मखाना खाते हैं। इसके अलावा, भारत सरकार ने हाल के बजट में बिहार में मखाना उत्पादन को बढ़ाने के लिए एक मखाना बोर्ड गठित करने की घोषणा की थी। 

पारंपरिक सादेली बॉक्स में दिया उपहार 

प्रधानमंत्री मोदी ने मॉरीशस की फर्स्ट लेडी को यह बनारसी सिल्क साड़ी गुजरात के प्रसिद्ध सादेली बॉक्स में रखकर भेंट की। इस बॉक्स पर जड़ाऊ कारीगरी की गई है और इसे कीमती साड़ियों, गहनों और अन्य स्मृति चिन्हों को सुरक्षित रखने के लिए तैयार किया जाता है। 

मॉरीशस दौरे पर पीएम मोदी 

मॉरीशस दौरे पर पीएम मोदी ने राष्ट्रपति धरमबीर गोखुल और प्रधानमंत्री प्रविंद जुगनाथ से मुलाकात की। इस दौरान Cultural and Economic Partnership को मजबूत करने पर चर्चा हुआ. बता दें कि मॉरीशस में भारतीय मूल के लोगों की बड़ी संख्या है। 1834 में ब्रिटिश शासन के दौरान भारत से मजदूर मॉरीशस लाए गए थें। भारत मॉरीशस को रक्षा, शिक्षा और इंफ्रास्ट्रक्चर में सहायता प्रदान करता है। Cultural और Diplomatic संबंधों को मजबूत करने के लिए पीएम मोदी की यह यात्रा महत्वपूर्ण मानी जा रही है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'राष्ट्रपति' ने विकास के प्रति दृष्टिकोण स्पष्ट किया

'राष्ट्रपति' ने विकास के प्रति दृष्टिकोण स्पष्ट किया  अखिलेश पांडेय  औगाडौगू। वर्तमान में वैश्विक वातावरण अस्थिर हो रहा है। कई देशों...