बुधवार, 13 नवंबर 2024

अक्टूबर से दिसंबर तक शादी समारोहों पर रोक

अक्टूबर से दिसंबर तक शादी समारोहों पर रोक 

अखिलेश पांडेय 
लाहौर। पाकिस्तान में पंजाब प्रांत की सरकार ने स्मॉग पर नियंत्रण के लिए एक नई नीति लागू की है, जिसके तहत अब हर साल अक्टूबर से दिसंबर तक शादी समारोहों पर सख्त प्रतिबंध रहेगा। यह नीति लाहौर हाई कोर्ट में पेश की गई, जिसमें बताया गया कि शादी समारोहों से ट्रैफिक और ऊर्जा की खपत बढ़ती है, जो प्रदूषण में अहम भूमिका निभाती है। पंजाब के एडवोकेट जनरल ने कोर्ट को जानकारी दी कि इस बार पहली बार स्मॉग नियंत्रण के लिए विशेष बजट निर्धारित किया गया है। कोर्ट ने इन कदमों की सराहना करते हुए कहा कि यह प्रशासन पहले की सरकारों से अधिक प्रभावी तरीके से काम कर रहा है। 
इस नीति के तहत किसानों को पराली जलाने से रोकने के लिए सुपर सीडर मशीनें वितरित की जाएंगी, जो पराली जलाने की बजाय उसे खेत में नष्ट कर देती हैं, जिससे स्मॉग में कमी हो सके। कोर्ट ने सुझाव दिया कि शादी समारोहों में एक व्यंजन की व्यवस्था लागू की जाए और शादी के कार्यक्रमों की संख्या भी सीमित की जाए। कोर्ट ने वैश्विक उदाहरणों का हवाला देते हुए कहा कि कई देशों में शाम 5 बजे तक ही व्यवसायिक गतिविधियां बंद कर दी जाती हैं, ताकि प्रदूषण कम हो। जबकि, पाकिस्तान में देर रात तक बाजार खुले रहते हैं। लाहौर में प्रदूषण का स्तर खतरनाक स्थिति में पहुंच गया है, जिससे जनता को बाहर निकलने से बचने और मास्क तथा एयर प्यूरीफायर का इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है। 
विशेषज्ञों ने पीएम 2.5 प्रदूषकों के कारण स्वास्थ्य पर पड़ रहे गंभीर असर को देखते हुए सरकार से दीर्घकालिक स्मॉग नियंत्रण रणनीति बनाने की मांग की है। बता दें कि गंभीर प्रदूषण से जूझ रही पाकिस्तानी पंजाब की राजधानी लाहौर की जहरीली धुंध अब अंतरिक्ष से भी दिखाई देने लगी है। रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा द्वारा उपग्रह से ली गई तस्वीरों में यह स्थिति दिखाई दी है। पाकिस्तान में मुल्तान और इस्लामाबाद जैसे कई शहरों में धुंध छाई है। मुल्तान देश का सबसे प्रदूषित शहर बन गया, जिससे प्रदूषण पर अंकुश लगाने के लिए प्रयासरत अधिकारी भी असमंजस में पड़ गए। 

कर-करेत्तर एवं राजस्व कार्यों की समीक्षा की गई

कर-करेत्तर एवं राजस्व कार्यों की समीक्षा की गई 

सुशील केसरवानी 
कौशाम्बी। जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी द्वारा उदयन सभागार में कर-करेत्तर एवं राजस्व कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गई। 
बैठक में जिलाधिकारी ने विभागवार राजस्व वसूली की प्रगति की विस्तृत समीक्षा के दौरान  वाणिज्यकर विभाग, खनन, स्टाम्प व रजिस्ट्रेशन एवं परिवहन में लक्ष्य के सापेक्ष राजस्व वसूली में प्रगति लाने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को कार्ययोजना बनाकर लक्ष्य के सापेक्ष राजस्व वसूली में प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए संबंधित अधिकारियों को और अधिक प्रवर्तन कार्य करने के भी निर्देश दिए। 
जिलाधिकारी ने मण्डी समिति की समीक्षा के दौरान मण्डी समिति-अजुहा द्वारा प्रवर्तन के कार्य में धीमी प्रगति पाएं जाने पर नाराजगी प्रकट करते हुए वेतन रोकने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों से कहा कि मासिक लक्ष्य को लेकर वसूली न करें, वार्षिक लक्ष्य को लेकर ही वसूली सुनिश्चित करें। उन्होंने सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अगले माह में लक्ष्य के सापेक्ष वसूली करना सुनिश्चित करें। लक्ष्य के सापेक्ष वसूली न पाएं जाने पर संबंधित के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जाएंगी। 
उन्होंने सभी ई0ओ0 को संपत्ति रजिस्टर तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने सरकारी भूमि पर हुए अवैध अतिक्रमण को चिन्हित कर उस पर हुए अवैध अतिक्रमण को तत्काल हटवाये जाने के निर्देश दियें। ई0ओ0 कड़ा के बैठक में अनुपस्थित रहने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी प्रकट करते हुए एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश दियें। इसी प्रकार ई0ओ0 करारी द्वारा संपत्ति रजिस्टर बनाने की कार्यवाही अभी तक न शुरू किये जाने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देशित किया इनका वेतन तब तक आहरित न किया जाएं, जब तक संपत्ति रजिस्टर तैयार न हो जाएं। 
ए0आर0टी0ओ0 द्वारा राजस्व वसूली के सम्बन्ध में सही जानकारी न दिये जाने पर जिलाधिकारी ने शो-काज नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी राजस्व अरूण कुमार गोंड, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) प्रबुद्ध सिंह एवं सभी उप जिलाधिकारीगण सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें। 

जयशंकर ने समकक्ष प्रिंस के साथ बैठक की

जयशंकर ने समकक्ष प्रिंस के साथ बैठक की 

सुनील श्रीवास्तव 
नई दिल्ली/रियाद। विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने बुधवार को यहां सऊदी अरब के अपने समकक्ष प्रिंस फैसल बिन फरहान अल सऊद के साथ द्विपक्षीय बैठक की। बैठक के दौरान दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने और भविष्य में सहयोग के लिए नए रास्ते तलाशने पर चर्चा हुई। 
जयशंकर ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर बैठक की तस्वीरें साझा करते हुए लिखा आज दिल्ली में हमारी रणनीतिक भागीदारी परिषद के अंतर्गत राजनीतिक, सुरक्षा, सामाजिक और सांस्कृतिक सहयोग समिति (पीएसएससी) की दूसरी बैठक की सऊदी अरब के विदेश मंत्री फैसल बिन फरहान के साथ सह-अध्यक्षता करते हुए प्रसन्नता हुई। रक्षा भागीदारी, सुरक्षा सहयोग, व्यापार और निवेश, संस्कृति, पर्यटन और युवा आदान-प्रदान तथा हमारे लोगों के बीच आपसी संपर्क सहित हमारे बहुआयामी द्विपक्षीय संबंधों पर उपयोगी चर्चा हुई। हमने क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों, विशेष रूप से पश्चिम एशिया में चल रहे संघर्ष और विभिन्न बहुपक्षीय मंचों पर हमारे संयुक्त प्रयासों पर भी विचारों का आदान-प्रदान किया। 
विदेश मंत्रालय के एक बयान के अनुसार जयशंकर ने कहा यद्यपि हम समय की कसौटी पर खरे उतरे मित्र हैं। लेकिन, हमारी साझेदारी प्रगति पर आधारित है तथा भविष्य पर केंद्रित है। हमने बहुपक्षीय मंचों पर उच्च स्तरीय सहभागिता और समन्वय की अच्छी गति बनाए रखी है। प्रशिक्षण और क्षमता निर्माण पर हमारे बीच नियमित आदान-प्रदान होता ही था और अब हमारा सहयोग रक्षा उद्योग और निर्यात के क्षेत्र में भी बढ़ गया है। 
विदेश मंत्री ने आगे कहा कि अब हम आतंकवाद, उग्रवाद का मुकाबला करने और मादक पदार्थों की तस्करी रोकने को लेकर सहयोग कर रहे हैं। सऊदी अरब का विजन 2030 और विकसित भारत 2047 हमारे उद्योगों के लिए नई साझेदारी बनाने के लिए पूरक हैं। 
जयशंकर ने कहा पश्चिम एशिया की स्थिति विशेष रूप से गाजा में संघर्ष, गहरी चिंता का विषय है। इस संबंध में भारत का रुख सैद्धांतिक और सुसंगत रहा है। हम आतंकवाद और बंधक बनाने की घटनाओं की निंदा करते हैं, लेकिन निर्दोष नागरिकों की निरंतर मौत से हमें गहरा दुख होता है। किसी भी प्रतिक्रिया में अंतर्राष्ट्रीय मानवीय कानून को ध्यान में रखना चाहिए। 

नाइजीरिया, ब्राजील व गुयाना की यात्रा पर जाएंगे

नाइजीरिया, ब्राजील व गुयाना की यात्रा पर जाएंगे 

अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 से 21 नवंबर तक नाइजीरिया, ब्राजील और गुयाना की यात्रा पर जाएंगे। विदेश मंत्रालय के अनुसार, नाइजीरिया संघीय गणराज्य के राष्ट्रपति बोला अहमद टीनुबू के निमंत्रण पर प्रधानमंत्री मोदी 16-17 नवंबर तक नाइजीरिया का दौरा करेंगे। यह 17 वर्षों में भारत के किसी प्रधानमंत्री की नाइजीरिया की पहली यात्रा होगी। यात्रा के दौरान, प्रधानमंत्री भारत और नाइजीरिया के बीच रणनीतिक साझीदारी की समीक्षा करेंगे और द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ाने के अन्य तरीकों पर चर्चा करेंगे। 
पीएम मोदी नाइजीरिया में भारतीय समुदाय की एक सभा को भी संबोधित करेंगे। भारत और नाइजीरिया बढ़ते आर्थिक, ऊर्जा और रक्षा सहयोग के साथ 2007 से रणनीतिक भागीदार रहे हैं। 200 से अधिक भारतीय कंपनियों ने नाइजीरिया में महत्वपूर्ण क्षेत्रों में 27 अरब डॉलर से अधिक का निवेश किया है। भारत और नाइजीरिया एक मजबूत विकास सहयोग साझीदारी भी साझा करते हैं। प्रधानमंत्री ब्राजील के संघीय गणराज्य के राष्ट्रपति लुइस इनासियो लूला दा सिल्वा द्वारा आयोजित जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए 18-19 नवंबर को रियो डी जनेरियो की यात्रा करेंगे। भारत, ब्राजील और दक्षिण अफ्रीका के साथ जी-20 ट्रोइका का हिस्सा है और चल रहे जी-20 शिखर सम्मेलन की चर्चाओं में सक्रिय रूप से योगदान दे रहा है। 
विदेश मंत्रालय के मुताबिक, शिखर सम्मेलन के दौरान, प्रधानमंत्री वैश्विक महत्व के विभिन्न मुद्दों पर भारत के रुख को सामने रखेंगे, जो जी-20 नयी दिल्ली नेताओं की घोषणा और वॉयस ऑफ द ग्लोबल साउथ शिखर सम्मेलन के परिणामों पर आधारित होगा। जिनकी मेजबानी पिछले दो वर्षों में भारत ने की थी। जी-20 शिखर सम्मेलन से इतर प्रधानमंत्री के कई नेताओं से मुलाकात करने की उम्मीद है। 
गुयाना सहकारी गणराज्य के राष्ट्रपति मोहम्मद इरफ़ान अली के निमंत्रण पर प्रधानमंत्री 19 से 21 नवंबर तक गुयाना की राजकीय यात्रा करेंगे। गुयाना की यह यात्रा 1968 के बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली यात्रा होगी। इससे पहले 2023 में, राष्ट्रपति इरफान अली ने भारत का दौरा किया था। वह मध्य प्रदेश के इंदौर में आयोजित 17वें प्रवासी भारतीय दिवस में मुख्य अतिथि थे। तब उन्हें प्रवासी भारतीय सम्मान से भी सम्मानित किया गया था। 

'एससी' के फैसले पर मायावती ने बयान दिया

'एससी' के फैसले पर मायावती ने बयान दिया 

संदीप मिश्र 
लखनऊ। सुप्रीम कोर्ट ने आरोपियों के खिलाफ बुलडोजर एक्शन पर कहा कि बिना प्रक्रिया आरोपियों का घर तोड़ना असंवैधानिक है। कोर्ट के फैसले पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने बयान दिया है। 
आरोपियों के खिलाफ राज्य सरकारों बुलडोजर एक्शन पर सुप्रीम कोर्ट के दिए गए निर्णय का बसपा सुप्रीमो मायावती ने स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि इससे बुलडोजर का छाया आतंक अब खत्म होगा। 
उन्होंने एक्स पर बयान जारी कर कहा कि माननीय सुप्रीम कोर्ट के बुलडोजर विध्वंसों से जुड़े आज के फैसले व इससे संबंधित कड़े दिशा-निर्देशों के बाद यह उम्मीद की जानी चाहिए कि यूपी व अन्य राज्य सरकारें जनहित व जनकल्याण का सही व सुचारू रूप से प्रबंधन करेंगी और बुलडोजर का छाया आतंक अब जरूर समाप्त होगा। 
बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने आरोपियों के खिलाफ बुलडोजर एक्शन पर रोक लगाने की मांग करने वाली याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए कहा कि कार्यपालिका न्यायाधीश नहीं बन सकती है। बिना प्रक्रिया आरोपी का घर तोड़ना असंवैधानिक है। यहां तक कि दोषी पाए जाने पर भी सजा के तौर पर उनकी संपत्ति नष्ट नहीं की जा सकती है। सुनवाई से पहले आरोपी को दंडित नहीं किया जा सकता है। अधिकारियों द्वारा पद का दुरुपयोग करने पर उन्हें दंडित किया जाएगा और घर तोड़ने पर संतुष्ट करना होगा कि यही एकमात्र न्याय का मार्ग है। 
आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष व सांसद चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि ये भाजपा की उत्तर प्रदेश की सरकार को जोरदार तमाचा है कि बिना दोषी सिद्ध हुए या कोर्ट के निर्णय के आप किसी का घर नहीं गिरा सकते है। मैं इसके लिए सुप्रीम कोर्ट का धन्यवाद करता हूं। 

अवैध शस्त्र निर्माण का भंडाफोड़, 2 गिरफ्तार

अवैध शस्त्र निर्माण का भंडाफोड़, 2 गिरफ्तार 

भानु प्रताप उपाध्याय 
मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर जनपद में थाना भोपा पुलिस और एसओजी की टीम को एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने नगला बुजुर्ग के जंगलों में गंगनहर के किनारे स्थित खंडहर में अवैध शस्त्र निर्माण का भंडाफोड़ किया। छापेमारी के दौरान पुलिस ने दो अभियुक्तों, अकरम और इसरार, को मौके से गिरफ्तार किया। ये दोनों नया गांव, थाना भोपा के निवासी हैं। मौके से भारी मात्रा में अधबने शस्त्र और शस्त्र निर्माण के उपकरण बरामद हुए हैं। जबकि इनके तीन साथी – इरशाद, असलम और अली नवाज उर्फ अलिया मौके से फरार होने में सफल रहे। पुलिस इन फरार आरोपियों की तलाश कर रही है और मामले की जांच जारी है। 
आपको बता दें कि जनपद में थाना भोपा पुलिस और एसओजी की टीम ने अवैध शस्त्र निर्माण के एक बड़े ठिकाने का भंडाफोड़ किया है, जहां से भारी मात्रा में अधबने शस्त्र और शस्त्र निर्माण के उपकरण बरामद हुए हैं। यह छापेमारी नगला बुजुर्ग के जंगलों में गंगनहर के किनारे एक खंडहर में की गई, जहां अवैध हथियार बनाने का काम चल रहा था। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने तय स्थान पर छापा मारा, जहां अवैध शस्त्र बनाने का कार्य चल रहा था। पुलिस ने मौके से दो अभियुक्तों, अकरम और इसरार, को गिरफ्तार किया है, जो नया गांव, थाना भोपा के निवासी हैं। पुलिस को छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में अधबने तमंचे, पिस्तौल, और अन्य शस्त्र निर्माण सामग्री भी मिली है। अकरम और इसरार के तीन साथी – इरशाद, असलम, और अली नवाज उर्फ अलिया – मौके का फायदा उठाकर फरार होने में सफल रहे। पुलिस अब इन फरार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। 
पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों, अकरम और इसरार, ने खुलासा किया कि वे अवैध शस्त्रों का निर्माण कर उन्हें मांग के आधार पर विभिन्न जनपदों में सप्लाई करते थे। इसके जरिए वे अवैध तरीके से धन कमाते थे और उसे आपस में बांट लेते थे। इनका यह नेटवर्क स्थानीय स्तर पर ही नहीं, बल्कि अन्य जिलों में भी फैला हुआ था। पुलिस इस गिरोह के अन्य सदस्यों और इनके संपर्कों का पता लगाने में जुटी है। 

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

1. अंक-331, (वर्ष-11)

पंजीकरण संख्या:- UPHIN/2014/57254

2. बृहस्पतिवार, नवंबर 14, 2024

3. शक-1945, कार्तिक, शुक्ल-पक्ष, तिथि-त्रयोदशी, विक्रमी सवंत-2079‌‌। 

4. सूर्योदय प्रातः 05:39, सूर्यास्त: 06:58।

5. न्‍यूनतम तापमान- 29 डी.सै., अधिकतम- 22 डी.सै.। गर्जना के साथ बूंदाबांदी होने की संभावना।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।

7. स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय (डिजीटल सस्‍ंकरण)। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित) 

इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से शिकस्त दी

इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से शिकस्त दी  सुनील श्रीवास्तव  क्राइस्टचर्च। हैरी ब्रूक (171) ब्राइडन कार्स (छह विकेट) और जेकब बेथेल (नाब...