शुक्रवार, 29 नवंबर 2024

फिल्म गेम चेंजर का गाना 'जाना हैरान सा' रिलीज

फिल्म गेम चेंजर का गाना 'जाना हैरान सा' रिलीज 

कविता गर्ग 
मुंबई। ग्लोबल स्टार राम चरण की फिल्म 'गेम चेंजर' का रोमांटिक सॉन्ग जाना हैरान सा रिलीज हो गया है। राम चरण की फिल्म 'गेम चेंजर' 2025 की सबसे प्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। जैसे-जैसे फिल्म की रिलीज डेट नज़दीक आ रही है, वैसे-वैसे प्रशंसक के बीच फिल्म के प्रति उत्साह बढ़ता जा रहा है। लोग शंकर के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में राम चरण और कियारा आडवाणी की केमिस्ट्री को देखने के लिए उत्सुक हैं। इस फिल्म का पहला रोमांटिक गाना तेलुगु में 'नाना हिराना' हिंदी में 'जाना हैरान सा ' और तमिल में 'लायराणा' रिलीज हो गया है। 
तमिल बोल विवेक ने लिखे हैं, वहीं हिंदी बोल कौसर मुनीर ने लिखे हैं। इस गाने को श्रेया घोषाल और कार्तिक ने गाया है, सरस्वती पुत्रा ने लिखा है, बोस्को मार्टिस ने कोरियोग्राफ किया है और इसे तमिल, तेलुगु और हिंदी में रिलीज़ किया गया है। गेम चेंजर को तमिल में एसवीसी और आदित्य राम मूवीज द्वारा रिलीज़ किया जा रहा है, जबकि एए फिल्म्स के अनिल थडानी हिंदी रिलीज़ की बागडोर संभाल रहे हैं। 
एस. थिरुनावुक्कारासु की सिनेमैटोग्राफी, एस. थमन के शानदार म्यूजिक और वैश्विक स्टार राम चरण, कियारा आडवाणी, एसजे सूर्या, समुथिराखानी, अंजलि, नवीन चंद्रा, सुनील और श्रीकांत जैसे कलाकारों के साथ 'गेम चेंजर' मनोरंजन का एक रोलरकोस्टर होने का वादा करता है। 
वेंकटेश्वर क्रिएशंस और ज़ी स्टूडियो के बैनर तले दिल राजू और शिरीष द्वारा निर्मित, यह फ़िल्म 10 जनवरी, 2025 को तेलुगु, तमिल और हिंदी में दुनिया भर में रिलीज़ होने के लिए तैयार है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से शिकस्त दी

इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से शिकस्त दी  सुनील श्रीवास्तव  क्राइस्टचर्च। हैरी ब्रूक (171) ब्राइडन कार्स (छह विकेट) और जेकब बेथेल (नाब...