सोमवार, 30 सितंबर 2024

घोषणा के साथ स्वामी को जिलाध्यक्ष चुना

घोषणा के साथ स्वामी को जिलाध्यक्ष चुना 

भानु प्रताप उपाध्याय 
शामली। क्षेत्र के गाँव जगनपपुर में भारतवर्षीय वैष्णव बैरागी/स्वामी (चतुःसम्प्रदाय) समाज द्वारा आयोजित सभा में शामली जनपद की जिला कार्यकारणी की घोषणा के साथ महिपाल स्वामी को जिलाध्यक्ष चुना गया। 
जनपद व अन्य जनपदों से आएं व्यक्तियों ने महिपाल स्वामी को पगड़ी और फूल-मालाएं पहनाकर हार्दिक शुभकामनाओं के साथ स्वागत किया। राष्ट्रीय संगठन मंत्री जितेन्द्र कुमार बली ने अध्यक्ष के रूप में महिपाल स्वामी, उपाध्यक्ष विनोद जगनपपुर, कोषाध्यक्ष पीतम सिंह तितरवाड़ा, महासचिव संजय खन्द्रवली, सचिव राजेन्द्र कण्डेला, विधि सलाहकार कपिल पंडोरा, मुख्य सलाहकार जसवंत स्वामी, संगठन मंत्री पवन घसौली, मीडिया प्रभारी नितिन स्वामी और संरक्षक के रूप में  राजेन्द्र भग्तजी एवं संदीप प्रधान की घोषणा की। 
संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा. भोपाल स्वामी, राष्ट्रीय संगठन मंत्री जितेन्द्र कुमार बली और राष्ट्रीय सलाहकार रविकुमार एडवोकेट ने महिपाल स्वामी को नियुक्ति-पत्र देकर नवनियुक्त जिला कार्यकारणी को संगठन व समाज के प्रति समर्पित रहते हुए समाज हित में पूर्ण निष्ठा व ईमानदारी से कार्य करने का संकल्प दिलाया।
सभा को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष भोपाल स्वामी ने कहा समाज के उत्थान के लिए युवाओं और महिलाओं को सामाजिक स्तर पर भागीदारी देकर संगठन का विस्तार किया जाएगा। समाज की ग्रामीण क्षेत्र की छोटी से छोटी ईकाई को संगठन से जोडा जायेगा। राष्ट्रीय सलाहकार रविकुमार एडवोकेट ने कहा कि अब समाज को राजनीति में हिस्सेदारी के लिए संघर्ष करना होगा। बिना राजनैतिक महत्वाकांक्षा के समाज उत्थान की ज्योति को प्रज्जवलित नहीं किया जा सकता। नवनियुक्त जिला अध्यक्ष ने अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मैं समाज की इच्छाओं और समाज की आवश्यकताओं के अनुरूप कार्य करूगा।
सभा की अध्यक्षता ब्रजपाल स्वामी और संचालन रविकुमार एडवोकेट ने किया। इस अवसर पर विशेष रूप से  जितेन्द्र कुमार बली, अजय एडवोकेट मेरठ, अजय स्वामी शामली, नितिन स्वामी, बिजेंद्र वैष्णव सहारनपुर आदि उपस्थित रहें। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

शरीर में 'पानी' की कमी बेहद नुकसानदायक

शरीर में 'पानी' की कमी बेहद नुकसानदायक  सरस्वती उपाध्याय  पानी हमारे शरीर के तापमान को संतुलित रखता है। हमारे शरीर  का 75% भाग पानी ...