बुधवार, 31 मई 2023

समिति व टास्कफोर्स की बैठक संपन्न: सीडीओ 

समिति व टास्कफोर्स की बैठक संपन्न: सीडीओ 


जिला शिक्षा एवं अनुश्रवण समिति जनपद स्तरीय टास्कफोर्स की सीडीओ ने की बैठक

प्राथमिक विद्यालयां में बालिका शौचालय की स्थिति खराब पाएं जाने पर सचिव को किया जाएगा निलंबित: सी.डी.ओ

कौशाम्बी। मुख्य विकास अधिकारी डॉ. रवि किशोर त्रिवेदी की अध्यक्षता में उदयन सभागार में जिला शिक्षा एवं अनुश्रवण समिति तथा जनपद स्तरीय टास्कफोर्स की बैठक संपन्न हुई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने ऑपरेशन कायाकल्प के तहत कराएं जा रहें कार्यों की समीक्षा के दौरान कहा, कि जनपद के प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयो में बालिका शौचालय की स्थिति खराब पाएं जाने पर सचिव, ग्राम पंचायत को निलम्बित तथा 02 से अधिक विद्यालयां में बालिका शौचालय की स्थिति खराब पाएं जाने पर एडीओ (पंचायत) को निलम्बित किया जाएगा।

उन्होंने जिला बेसिक शिक्षाधिकारी से कहा कि अध्यापकों द्वारा बच्चों को गुणवत्तापरक शिक्षा प्रदान किए जाने पर विशेष ध्यान दिया जाएं। उन्होंने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को विद्यालय खुलने पर विद्यालयों का निरीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।

मुख्य विकास अधिकारी ने ऑपरेशन कायाकल्प केतहत कराये जा रहें कार्यों की समीक्षा के दौरान कहा, कि शेष रह गये विद्यालयों में टाइल्स लगाने, रनिंग वाटर, विद्युत कनेक्शन एवं बाउन्ड्रीवॉल आदि कार्यों को 15 जून तक अवश्य पूर्ण करा लिया जाएं। बैठक में जिला बेसिक शिक्षाधिकारी ने बताया कि सहायता प्राप्त प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों द्वारा यू-डायस पोर्टल पर फीडिंग कार्य में लापरवाही बरती जा रहीं है, जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने यू-डायस पोर्टल पर फीडिंग न कराने वाले विद्यालयों को चिन्हित कर उनकी मान्यता समाप्त करने के निर्देश दिए।

बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि जनपद के सभी ऑगनबाड़ी केंद्रों को आधारभूत सुविधाओं-शौचालय, पेयजल, रनिंग वाटर एवं विद्युत कनेक्शन आदि से संतृप्त किया जाना है, जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रकाश सिंह एवं जिला विकास अधिकारी विजय कुमार सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।

गणेश साहू 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

डीएम ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की

डीएम ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की पंकज कपूर  नैनीताल/हल्द्वानी। उच्च न्यायालय उत्तराखंड द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में नैनीताल ...