रविवार, 7 मई 2023

वार्ड की बदहाली के खिलाफ है लड़ाई: जितेन्द्र 

वार्ड की बदहाली के खिलाफ है लड़ाई: जितेन्द्र 

दीपक राणा 

गाजियाबाद। नगर निकाय चुनाव में जहां मेयर और अध्यक्ष पदों पर चुनावी रण में पक्ष-विपक्ष एक-दूसरे पर हमलावर है। वही पार्षद और सभासदों के प्रत्याशियों में भी खूब खींचातानी चल रही है। नगर पालिका लोनी के वार्ड नंबर 27 नाईपुरा, सरस्वती विहार में चुनावी जंग का मुख्य कारण वार्ड की बदहाली है। 

आपको बता दें कि वार्ड नंबर 27 से शिक्षित युवा जितेन्द्र सैन बहुजन समाज पार्टी से प्रत्याशी है। जितेन्द्र सैन शिक्षित और जुझारू व्यक्तित्व का धनी है। उनसे बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि उनका परिवार राजनीति से जुड़ा रहा है। सो राजनीतिक गुणा भाग की बेहतर समझ होना स्वाभाविक है। उन्होंने बताया कि परिसीमन से पहले यह वार्ड नंबर 24 था और भाजपा सभासद ने जनता की मूलभूत सुविधाओं पर कोई ध्यान नहीं दिया। वार्ड में अधिकतर नागरिक गरीब और मजदूर है। जिन को शाम को लौटते वक्त कीचड़ भरे रास्तों से अंधेरे से गुजारना पड़ता है। सड़क, नाली बिजली के साथ-साथ शिक्षा और चिकित्सा पर कोई ध्यान नहीं दिया गया है। वार्ड की गरीब जनता 5 साल से खुद को ठगा हुआ महसूस कर रही है। 

उन्होंने बताया मैं चुनाव मैदान में जनसमस्याओं से अजीज आकर उतरा हूं। वार्ड के जिम्मेदार नागरिक और समस्या ग्रस्त जनता ने मुझे आगे किया है। रही बात विपक्ष की, विपक्ष हमारे लिए क्या होता है? यह भी आपको बता दूं। जिनका विरोध होता है उनका कोई विपक्ष होता है। हमारा पूरे वार्ड में कोई विरोध नहीं है। सभी समाज से भाईचारा है और वार्ड की जनता का अपार समर्थन प्राप्त है। मैं ज्यादा बोलने में विश्वास नहीं रखता हूं, काम करने में विश्वास रखता हूं।

वार्ड की जनता का पूरा-पूरा समर्थन मुझे मिल रहा है और मैं उम्मीद करता हूं। जिस प्रकार से लोग मेरा समर्थन कर रहे हैं। उस प्रकार से लोग मुझसे वार्ड का विकास भी चाहेंगे, जिसके लिए मैं अभी से तैयार हूं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया पंकज कपूर  रुद्रपुर। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और भारत रत्न से सम्मानित सचिन तेंदुलक...