शुक्रवार, 12 मई 2023

कक्षा 10वीं-12वीं के नतीजों की घोषणा: सीबीएसई 

कक्षा 10वीं-12वीं के नतीजों की घोषणा: सीबीएसई 

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2023 का इंतजार खत्म हो चुका है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 12 मई को सीबीएसई 12वीं परिक्षा के बाद सीबीएसई 10वीं परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं। जिन छात्रों ने इस साल सीबीएसई बोर्ड की 10वीं की परीक्षा दी है, वे बोर्ड रजिल्ट सीबीएसई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in से चेक कर सकते हैं। सीबीएसई बोर्ड ने कक्षा 12वीं का रिजल्ट जारी करने के बाद सीबीएसई 10वीं के नतीजों की घोषणा की। सीबीएसई कक्षा 10वीं के रिजल्ट को चेक करने के लिए छात्रों को रोल नंबर का प्रयोग करना होगा। रोल नंबर सीबीएसई द्वारा जारी किए गए एडमिट कार्ड में है। इस साल सीबीएसई 10वीं का पास प्रतिशत 93.12 रहा है।

इस साल सीबएसई बोर्ड की दसवीं की परीक्षा 21 लाख से अधिक बच्चों ने दी थी। सीबीएसई बोर्ड की दसवीं की परीक्षा 15 फरवरी से 21 मार्च तक चली थी। सीबीएसई बोर्ड के छात्रों को लंबे समय से अपने बोर्ड रिजल्ट का इंतजार था।

सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट पहले...

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सबसे पहले कक्षा 12वीं के नतीजे आज जारी किए हैं। सीबीएसई ने 11 बजे से पहले 12वीं परीक्षा का रिजल्ट जारी किया। इसके बाद लगभग 1 बजकर 40 मिनट पर दसवीं परिणामों की घोषणा की।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कन्नौज संसदीय सीट के लिए नामांकन दाखिल किया

कन्नौज संसदीय सीट के लिए नामांकन दाखिल किया संदीप मिश्र  कन्नौज। चौथे चरण के लिए 13 मई को होने वाले चुनाव के लिए नामांकन का आज आखिरी दिन है।...