शुक्रवार, 7 अप्रैल 2023

जेल के भीतर से ही पीएम पर हमला बोला 

जेल के भीतर से ही पीएम पर हमला बोला 

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। जमानत पर अभी बात बनती हुई नहीं देख अब आम आदमी पार्टी के नेता एवं दिल्ली के डिप्टी चीफ मिनिस्टर रहे मनीष सिसोदिया ने जेल के भीतर से ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जुबानी हमला बोला है। पीएम को लिखी चिट्ठी में सिसोदिया ने कहां है कि भारत की प्रगति के लिए एक शिक्षित पीएम का होना जरूरी है । शुक्रवार को राजधानी दिल्ली में नई शराब नीति घोटाला मामले में गिरफ्तार करके सीबीआई द्वारा जेल भेजे गए दिल्ली के डिप्टी चीफ मिनिस्टर रहे मनीष सिसोदिया ने जेल के भीतर से ही प्रधानमंत्री के ऊपर जुबानी हमला बोला है।

मनीष सिसोदिया ने देश के नाम जेल से चिट्ठी लिखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पढ़े-लिखे होने पर सवाल उठाया है। मनीष सिसोदिया ने अपनी चिट्ठी में कहा है कि प्रधानमंत्री का कम पढ़ा लिखा होना देश के लिए बेहद खतरनाक है। मनीष सिसोदिया ने अपनी चिट्ठी को शिक्षा पर केंद्रित रखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऊपर अपना निशाना साधने के अलावा देश के युवाओं का जिक्र करते हुए कहा है कि आज देश का युवा विज्ञान एवं तकनीक के क्षेत्र में कुछ करने की क्षमता रखता है।

इसके अलावा मनीष सिसोदिया की ओर से लिखी गई चिट्ठी में दावा करते हुए कहा गया है कि देश भर में 60000 सरकारी स्कूल सरकार द्वारा बंद कर दिए गए हैं ऐसा क्यों? मनीष सिसोदिया ने लिखा है कि देश की आबादी बढ़ रही है, तो स्कूलों की संख्या में भी बढ़ोतरी की जानी चाहिए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप  दुष्यंत टीकम  जशपुर/पत्थलगांव। जशपुर जिले के एक गांव में कुएं में नवजात शिशु का शव मिला है। इससे...