मंगलवार, 4 अप्रैल 2023

सीएम गहलोत व पूर्व मुख्यमंत्री सिंधिया संक्रमित मिलीं 

सीएम गहलोत व पूर्व मुख्यमंत्री सिंधिया संक्रमित मिलीं 

नरेश राघानी 

जयपुर। कोरोना का संक्रमण एक बार फिर से खतरनाक रुख अख्तियार करता जा रहा है। राजस्थान के मुख्यमंत्री के साथ-साथ वहां की मुख्यमंत्री रह चुकी बीजेपी नेत्री भी कोविड-19 की चपेट में आकर संक्रमित हो गई है। कराई गई जांच में मुख्यमंत्री एवं पूर्व सीएम की रिपोर्ट पॉजिटिव होना पाई गई है। मंगलवार को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के अलावा राज्य की मुख्यमंत्री रही वसुंधरा राजे सिंधिया भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गई है।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार को ट्वीट करते हुए खुद के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी देते हुए कहा है कि पिछले कुछ दिनों में देशभर में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर मैंने भी अपनी कोरोना जांच कराई थी।रिपोर्ट में मैं स्वयं भी कॉविड के हल्के लक्षणों के साथ संक्रमित हो गया हूं। डॉक्टरों की सलाह के मुताबिक अगले कुछ दिन निवास से ही अपना कामकाज जारी रखूंगा। आप सब सावधानी बरते एवं कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करें।

उधर, राजस्थान की मुख्यमंत्री रह चुकी वसुंधरा राजे सिंधिया ने भी ट्वीट करते हुए कहा है कि कोविड-19 की जांच में मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। चिकित्सकों की सलाह पर मैं पूर्ण रुप से आइसोलेशन में हूं,जो लोग मेरे संपर्क में आए हैं, वह अपनी कोरोना की जांच अवश्य करवाएं और सावधानी बरतें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी में गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदल गया है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कू...