बुधवार, 19 अप्रैल 2023

कमरों की बुकिंग के लिए पोर्टल की शुरुआत: सीएम 

कमरों की बुकिंग के लिए पोर्टल की शुरुआत: सीएम 

राणा ओबरॉय 

चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बुधवार को यहां लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सड़क) के विश्राम गृहों में कमरों की बुकिंग के लिए पोर्टल की शुरुआत करते हुए कहा कि अब इनमें सरकारी अधिकारियों के साथ निजी लोग भी कमरों की ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं।खट्टर ने यहां संवाददाता सम्मेलन में ऑनलाइन रेस्ट हाउस बुकिंग की सुविधाओं के बारे में बताया कि इस पोर्टल के माध्यम से अब आवेदक कमरे की उपलब्धता देख सकते हैं, कमरा बुक कर सकते हैं, बुकिंग राशि का ऑनलाइन भुगतान कर सकते हैं, बुकिंग रद्द कर सकते हैं।

इसके लिए आवेदक को बुकिंग के समय ही पूरी राशि का भुगतान ऑनलाइन करना होगा। उन्होंने कहा कि पोर्टल के साथ आई.डी.बी.आई. बैंक की भुगतान गेटवे सेवाओं को जोड़ा गया है। चेक-इन करने के 24 घंटे के अंदर बुकिंग रद्द करने पर बुकिंग राशि की 20 प्रतिशत राशि की कटौती होगी, जबकि चेक-इन करने के 24 घंटे से कम समय पर बुकिंग रद्द करने पर कोई रिफंड नहीं दिया जाएगा।

इस पोर्टल के माध्यम से अब प्राइवेट व्यक्ति भी इन रेस्ट हाउस में ऑनलाइन कमरा बुक करा सकते हैं। इनके लिए कुछ शर्तें रखी गई हैं, जिनमें बुकिंग के 15 दिन पहले खाली कमरों के 25 प्रतिशत कमरे बुक करा सकते हैं। बुकिंग के सात दिन पहले तक खाली कमरों के 50 प्रतिशत कमरे बुक करा सकते हैं और बुकिंग के तीन दिन पहले तक खाली कमरों के 75 प्रतिशत कमरे बुक करा सकते हैं। लेकिन बुकिंग की तारीख से तीन दिन पहले प्राइवेट लोगों के लिए कमरों की बुकिंग नहीं की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे अखिलेश

यूपी: लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे अखिलेश  संदीप मिश्र  लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। इसके ...