रविवार, 2 अप्रैल 2023

बकरी व गधे के दूध से बना 'साबुन' सुंदरता बढ़ाता हैं

बकरी व गधे के दूध से बना 'साबुन' सुंदरता बढ़ाता हैं

संदीप मिश्र 

सुल्तानपुर/बल्दीराय। भारतीय जनता पार्टी की सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी ने कहा है कि बकरी और गधे के दूध से बना साबुन महिलाओं की सुंदरता में चार चांद लगाता है। इसलिए बकरी और गधे के दूध का साबुन बनाएं। जिससे महिलाओं की सुंदरता बढे और आर्थिक स्थिति में सुधार आएं। दरअसल, रविवार को सोशल मीडिया पर पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी की सांसद मेनका गांधी का एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिसे बल्दीराय में शनिवार को आयोजित की गई चौपाल का होना बताया जा रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में चौपाल में आए लोगों को संबोधित करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी कह रही है कि गधे के दूध का साबुन महिला के शरीर को हमेशा सुंदर रखता है।

एक बहुत मशहूर विदेशी रानी क्लियोपैट्रा गधे के दूध से स्नान करती थी। उन्होंने बताया कि देश की राजधानी दिल्ली में गधे के दूध से बना साबुन 500 रुपए में बिक रहा है। क्यों नहीं स्थानीय लोग बकरी एवं गधे का दूध का साबुन बनाकर आर्थिक लाभ के साथ सुंदरता हासिल नहीं करते हैं। उन्होंने सलाह दी कि बकरी एवं गधे के दूध का साबुन बनाएं जिससे महिलाओं की सुंदरता में निखार आने के साथ इनका निर्माण करने वालों की आर्थिक स्थिति में मजबूती आ सके।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

मैच: केकेआर ने आरसीबी को 1 रन से हराया

मैच: केकेआर ने आरसीबी को 1 रन से हराया  मिनाक्षी लोढी कोलकाता। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 के मैच नंबर-36 में कोलकाता नाइट राइडर्स (के...