बुधवार, 5 अप्रैल 2023

संजय को गिरफ्तार करने के कारण, डीजीपी से पूछताछ 

संजय को गिरफ्तार करने के कारण, डीजीपी से पूछताछ 

इकबाल अंसारी 

हैदराबाद। केन्द्रीय पर्यटक मंत्री जी. किशन रेड्डी ने बुधवार को तेलंगाना के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अंजनी कुमार को फोन कर करीमनगर में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष बंदी संजय कुमार को गिरफ्तार करने के कारणों के बारे में पूछताछ की। केंद्रीय मंत्री ने डीजीपी से यह भी पूछा कि उन्होंने संजय को बिना कारण बताये आधी रात को क्यों गिरफ्तार किया ?

उनके सवाल पर डीजीपी ने जवाब दिया कि गिरफ्तारी के विवरण का खुलासा कुछ समय बाद किया जाएगा। रेड्डी ने अपने बयान में कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि तमाम हंगामे के बावजूद, डीजीपी को भी नहीं पता कि किस मामले में संजय को गिरफ्तार किया गया।

उन्होंने कहा कि इससे पता चलता है कि तेलंगाना में पुलिस तंत्र किस तरह काम कर रहा है। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि पुलिस को मुख्यमंत्री केसीआर के परिवार के गुलाम की तरह काम नहीं करना चाहिए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया  इकबाल अंसारी  चेन्नई। देश में इन दिनों आईपीएल की धूम मची हुई है। गत चैम्पियन चेन्नई सुपर...