शुक्रवार, 14 अप्रैल 2023

अंबेडकर की 132वीं जयंती पर सभा का आयोजन 

अंबेडकर की 132वीं जयंती पर सभा का आयोजन 

संदीप मिश्र 

लखनऊ। शुक्रवार को मंडोला के किसानों द्वारा संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की 132वीं जयंती पर किसान नेता अंशुल त्यागी के आवास पर एक सभा का आयोजन किया गया‌। आयोजक प्रवेश त्यागी ने मुख्य रूप से किसान सत्याग्रह आन्दोलन मंडोला के संयोजक मास्टर महेंद्र त्यागी द्वारा फूल माला व पुष्प अर्पित करके डॉ भीमराव अंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित की। आयोजक प्रवेश त्यागी व अंशुल त्यागी ने बताया कि किस तरह राजनीतिक दलों द्वारा युवाओं को पद, पैसों और सम्मान का लालच देकर मुख्य मुद्दों से भटकाया जा रहा है।

युवा पीढ़ी अपने हक की लड़ाई छोड़कर राजनीतिक पार्टियों के एजेंडों को पूरा करने के लिए गैर संवैधानिक कार्य कर रहे हैं। किसान सत्याग्रह आंदोलन के संयोजक मास्टर महेन्द्र त्यागी ने बताया कि हिन्दू राष्ट्र बनाने की आड़ में अन्य पिछड़ा वर्ग,एससी/एसटी और अल्पसंख्यक जाति के लोगों को बरगलाया जा रहा है और हिंसक बनाया जा रहा है। किसान, रोजगार, महंगाई, भ्रष्टाचार, काला धन और अन्य जनहित के मुद्दों को नजरअंदाज कर समाज में जहर घोलकर देश को गृहयुद्ध की और धकेला जा रहा है। श्री श्याम सिंह मेमोरियल इंटर कालेज के प्रबंधक जुगेंद्र त्यागी ने बच्चों और युवा पीढ़ी से डॉ. भीमराव अंबेडकर जैसा पढ़ने व उनके आदर्शों पर चलने की अपील की।

आम आदमी पार्टी के श्रम प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष नवीन गुप्ता ने कहा कि किसी भी राजनीतिक दल के एजेंडे में खुद का इस्तेमाल न होने दे, जो आपके और आपके बच्चों के भविष्य में शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और परिवार व देश की तरक्की का ख्याल रखें। उसका साथ दे, न कि पूंजीपतियों के लिये कार्य करने वाले लोगों का। उन्होने बताया कि किस तरह कुछ पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए हिटलर शाही के दम पर संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग करते हुए संविधान को बदलकर अदालतों, जजों और कॉलेजियम सिस्टम पर अपना आधिपत्य जमाने का प्रयास किया जा रहा है।

सरकार की कार्यशैली पर सवाल करने वाले देशभक्तों को जेल में डाला जा रहा है व देशद्रोही, अपराधी व किसान मजदूर विरोधियों को सम्मान दिया जा रहा है। सभा की अध्यक्षता आर डी त्यागी ने एवं संचालन मास्टर मनीष कुमार ने की। व सभा में मुख्य रूप से अमित त्यागी समाज सेवी, श्याम त्यागी, संजीव, रवि पंचलोक व मिंटू पंचलोक, कमल गहलोत, सचिन जाटव आदि उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण  1. अंक-188, (वर्ष-11) पंजीकरण:- UPHIN/2014/57254 2. शुक्रवार, अप्रैल 26, 2024 3. शक-1945, बैशाख, कृष्ण-पक्ष, तिथि-त...