मंगलवार, 21 मार्च 2023

प्रदर्शन: 'पीएम' के नाम का ज्ञापन डीएम को सौंपा

प्रदर्शन: 'पीएम' के नाम का ज्ञापन डीएम को सौंपा

भानु प्रताप उपाध्याय 

शामली‌। शामली में मंगलवार को कलेक्ट्रेट में रेलवे कर्मियों ने प्रदर्शन किया। उन्होंने प्रधानमंत्री के नाम का ज्ञापन डीएम को सौंपा। कर्मियों ने एनपीएस को रद्द करने और ओपीएस को लागू कराने की मांग की। वहीं, जल्द ही पुरानी पेंशन बहाली के मामले को लेकर प्रदेश स्तर पर आंदोलन की चेतावनी दी। नॉर्थन रेलवे यूनियन के कर्मचारी के साथ राज्य कर्मचारी भी शामिल रहे। उन्होंने बताया कि हम लोग मामले में पहले जिला लेवल पर और फिर आने वाले समय में इस मामले को प्रदेश लेवल पर लेकर जाएंगे।

क्योंकि, सरकारी कर्मचारियों में एक जनवरी 2004 से लागू एनपीएस को लेकर आक्रोश है, जो दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। कहा, कि केंद्र और राज्य के कर्मचारियों के लिए बुढ़ापे की लाठी सेवानिवृत्त पेंशन को एनपीएस माध्यम से खत्म कर दिया गया है। वहीं, आदेश को लागू करने के लिए विधान पालिकाओं के सदस्य खुद पेंशन का लाभ ले रहे हैं। वही एक दूसरे कर्मचारी जो अपनी आधी उम्र सरकारी सेवा में गुजार देते हैं, उनको पेंशन से वंचित रख दिया गया है। यह सरकार की नाइंसाफी है, इसलिए प्रधानमंत्री से मामले में जल्द कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया पंकज कपूर  रुद्रपुर। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और भारत रत्न से सम्मानित सचिन तेंदुलक...