शनिवार, 25 मार्च 2023

परिषदीय पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन 

परिषदीय पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन 


महामाया महाविद्यालय में किया गया परिषदीय पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन

कौशाम्बी। महामाया राजकीय महाविद्यालय में शनिवार को सत्र 2022- 23 के परिषदीय पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह की अध्यक्षता डॉ अरविंद कुमार, प्राचार्य, महामाया राजकीय महाविद्यालय द्वारा की गई कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके हुआ। तत्पश्चात अभिषेक सरोज द्वारा  सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। सत्र 2022-23 के महाविद्यालय के सभी विभागों द्वारा विभागीय परिषद का गठन किया गया तथा परिषदीय कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं में  प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त छात्र-छात्राओं को एवं परिषदीय चुनाव के अंतर्गत उपाध्यक्ष, सचिव व कक्षा प्रतिनिधि पद पर चुने गए छात्र-छात्राओं को संबंधित प्रमाण पत्र व पुरस्कार प्राचार्य अरविंद कुमार द्वारा प्रदान किया गया।    

इस परिषदीय कार्यक्रम में डॉ. तरित अग्रवाल एवं डॉ. अनिल कुमार आदि प्राध्यापकों ने अपने विचार व्यक्त किए गए। प्राचार्य अरविंद कुमार ने पुरस्कार पाने वाले छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं एवं बधाई दी तथा उन्होंने अपना आशीर्वाद देते हुए कहा कि छात्र-छात्राएं अपने जीवन में उच्च शिखर पर अपना नाम अंकित करें।

इस कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ. अजय कुमार द्वारा किया गया इस अवसर पर महाविद्यालय के डॉ. रीता दयाल, डॉ भावना केसरवानी , डॉ. तरित अग्रवाल , डॉ. नीरज कुमार सिंह , डॉ. अमित शुक्ल ,डॉ. शैलेश मालवीय ,,समरजीत राकेश कार्यालय अधीक्षक दिलीप कुमार कनिष्ठ सहायक अजय कुमार वरिष्ठ उदय शंकर पाल कनिष्ठ लिपिक ,मानवेंद्र सिंह साहनी आदि लोग उपस्थित रहे।

अनिल कुमार 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...