शनिवार, 11 फ़रवरी 2023

सिर्फ ऑनलाइन ही भरे जा सकते हैं 'हज' आवेदन 

सिर्फ ऑनलाइन ही भरे जा सकते हैं 'हज' आवेदन 

हज 2023 से आवेदन शुरू 


अकांशु उपाध्याय/अखिलेश पांडेय 

नई दिल्ली/रियाद। अल्हम्दुलिल्लाह हज 2023 के आवेदन शुरू हो चुके हैं। हज आवेदन सिर्फ ऑनलाइन ही भरे जा सकते हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 10 मार्च 2023 है। हज 2023 पर जाने का इरादा रखने वाले लोग याद रखें, कि इस बार उनको फार्म भरने एवं हज के पैसे जमा करने के लिए बहुत ही कम समय मिलेगा। इस लिए अपने सभी कागज़ात तथा पैसे का इंतज़ाम कर के रखें, तथा सभी हाजी लोग निम्नलिखित महत्वपूर्ण दस्तावेज बिल्कुल तैयार रखें...

1- वालिद पासपोर्ट ( जिसकी Validity 2024 के 03 फरवरी तक हो)।

2- आधार कार्ड (सभी हाजियों के)।

3- पैन कार्ड (सभी हाजियों के)।

4- सेविंग बैंक खाते की पासबुक या कैंसिल चेक (कवर हैड बनने वाले हाजी की)

5- ब्लड ग्रुप रिपोर्ट 

6- कोरोना वैक्सीन सर्टिफिकेट ( कम से कम दो डोज़ या अतिरिक्त तीसरी डोज़)।

7- दो पासपोर्ट साइज फोटो (जिनकी पीछे की बैकग्राउंड सफेद होनी चाहिए)।

8- हाजी का अपना ई. मेल Email Address व मोबाइल नंबर।

9- नोमानी, यानी हाजी के किसी वारिस का आधार कार्ड  व मोबाइल नंबर व ई. मेल।

10- (ऑप्शनल) फीस जमा करने के लिए किसी भी बैंक खाते का डेबिट/क्रेडिट कार्ड।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे अखिलेश

यूपी: लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे अखिलेश  संदीप मिश्र  लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। इसके ...