सोमवार, 27 फ़रवरी 2023

उदयन सभागार में सलाहकार समिति की बैठक 

उदयन सभागार में सलाहकार समिति की बैठक 


विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत लम्बित आवेदनों को शीघ्र निस्तारित करने के सीडीओ ने दिए निर्देश

मुख्य विकास अधिकारी ने की जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक

कौशाम्बी। मुख्य विकास अधिकारी डॉ. रवि किशोर त्रिवेदी द्वारा सम्राट उदयन सभागार में जिला स्तरीय सलाहकार समिति एवं जिला स्तरीय आर0सेटी सलाहाकार समिति की बैठक की गई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने गत बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन की स्थिति की समीक्षा के दौरान एस0बी0आई0, पंजाब नेशनल बैंक एवं जिला को-आपरेटिव बैंक में ऋण जमानुपात भारतीय रिजर्व बैंक के निर्धारित मानक से बहुत कम पाए जाने पर नाराजगी प्रकट करते हुए चेतावनी जारी करने तथा सम्बन्धित बैंक अधिकारियों को कार्ययोजना बनाकर मानक के अनुरूप प्रगति लाने के निर्देश दिए।

उन्होंने सभी बैंकर्स से कहा कि विभिन्न योजनाओं के ऋण आवेदनों को शीघ्र निस्तारित कर दिया जाएं, कोई आवेदन लम्बित न रहने पाए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जो ऋण आवेदन स्वीकृत हो गए हैं, उन्हें शीघ्र वितरित कर दिया जाएं। मुख्य विकास अधिकारी ने प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, पीएम स्वनिधि योजना, एक जनपद-एक उत्पाद एवं स्वयं सहायता समूह आदि योजनाओं की प्रगति की समीक्षा के दौरान ऋण आवेदनों के निस्तारण में लापरवाही बरतने पर नाराजगी प्रकट करते हुए सम्बन्धित बैंकर्स को आवेदनों को शीघ्र निस्तारित करने तथा स्वीकृत आवेदनों को वितरित करने के निर्देश देते हुए कहा कि आवेदनो को अनावश्यक निरस्त न किया जाएं।

बैठक में एल0डी0एम0 जितेन्द्र चौधरी ने बताया कि फसली ऋण एवं किसान क्रेडिट कार्ड के तहत वित्तीय वर्ष 2022-23 में अब तक कुल 47239 खाते खोले गए, मत्स्य पालन के0सी0सी0 के तहत विभिन्न बैंकों में 181 आवेदन प्रगति पर है, तथा पशुपालन के0सी0सी0 के तहत 1641 आवेदन स्वीकृत हो चुकें हैं तथा 505 विभिन्न बैंको में प्रगति पर है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत विभिन्न बैंको द्वारा अब तक 62 ऋण आवेदन व मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना के तहत 15 ऋण आवेदन स्वीकृत किया गया है। उन्हांने बताया कि प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2022-23 में 719 खाते खोले गये एवं 14.36 करोड़ ऋण का वितरण किया गया। उन्होंने बताया कि वित्तीय समावेशन के अन्तर्गत प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत जनपद में कुल अब तक 07 लाख 46 हजार 68 खाते खोले जा चुके है। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी मनीष यादव एवं सहायक महाप्रबन्धक नाबार्ड अनिल शर्मा सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।

सुशील केसरवानी 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कक्षा 10वीं-12वीं में उत्तीर्ण विद्यार्थियों को बधाई दी

कक्षा 10वीं-12वीं में उत्तीर्ण विद्यार्थियों को बधाई दी  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में उत्तीर्ण छात्र एवं...