गुरुवार, 16 फ़रवरी 2023

'महाशिवरात्रि' पर्व को संपन्न कराने के संबंध में बैठक

'महाशिवरात्रि' पर्व को संपन्न कराने के संबंध में बैठक

बृजेश केसरवानी 

प्रयागराज। जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री की अध्यक्षता में गुरूवार को संगम सभागार में 'महाशिवरात्रि' पर्व को सकुशल ढंग से संपन्न कराएं जाने के संबंध में बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी उपजिलाधिकारियों एवं सहायक पुलिस आयुक्तों को अपने-अपने क्षेत्र में पड़ने वाले शिव मंदिरों का संयुक्त रूप से भ्रमण कर सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित कराये जाने का निर्देश दिया है। दर्शनार्थियों को किसी भी प्रकार की दिक्कतों का सामना न करना पड़े, इसके लिए सभी मुकम्मल व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के लिए कहा है। उन्होंने सभी अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायतों को अपने-अपने नगर पंचायतों में साफ-सफाई, मोबाइल टाॅयलेट तथा अन्य आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया है।

ग्रामीण क्षेत्रों में शिव मंदिरों तथा मार्गों पर साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने हेतु जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया है। उन्होंने पार्किंग, साफ-सफाई तथा सुरक्षा के व्यापक प्रबंध सुनिश्चित किए जाने के साथ-साथ यातायात की भी समुचित व्यवस्था करने तथा आवश्यकता नुसार ट्रैफिक डायवर्जन भी किए जाने के निर्देश दिए है। जिलाधिकारी ने जुलूस वाले स्थानों पर मजिस्ट्रेटों की भी ड्यूटी लगाये जाने के निर्देश दिए है। विद्युत विभाग को जुलूस वाले मार्गों पर खुले एवं जर्जर तारों को ठीक कराये जाने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही साथ उन्होंने विद्युत की व्यवस्था भी सुनिश्चित कराये जाने के लिए कहा है। चिकित्सा विभाग को सभी अस्पतालों में आकस्मिक कक्ष के साथ-साथ चिकित्सकों की टीम एवं दवाओं की उपलब्धता बनाये रखने के निर्देश दिए है।

उन्होंने मंदिरों पर चढ़ने वाले प्रसाद की शुद्धता बनाये रखने के निर्देश फूड अधिकारी को दिए है। उन्होंने घाटों पर नाव व गोताखोरों की भी तैनात सुनिश्चित करने के लिए कहा है। इस अवसर पर पुलिस उपायुक्त नगर, पुलिस उपायुक्त गंगापार अभिषेक अग्रवाल, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व जगदम्बा सिंह, एडीएम प्रोटोकाल मदन कुमार, एडीएम प्रशासन हर्षदेव पाण्डेय, सिटी मजिस्ट्रेट सत्यप्रिय सिंह सहित सभी सम्बंधित अधिकारीयों उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी में गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदल गया है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कू...