रविवार, 15 जनवरी 2023

अपने समर्थकों के साथ 'जदयू' में शामिल हुए रंजन

अपने समर्थकों के साथ 'जदयू' में शामिल हुए रंजन

अविनाश श्रीवास्तव 

पटना। बिहार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व उपाध्यक्ष राजीव रंजन रविवार को अपने समर्थकों के साथ जनता दल यूनाइटेड (जदयू) में शामिल हो गए। जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा की अध्यक्षता में रविवार को पार्टी प्रदेश कार्यालय के कर्पूरी सभागार में आयोजित मिलन समारोह में जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने पूर्व विधायक राजीव रंजन एवं उनके सहयोगियों को पार्टी की सदस्यता दिलाई। इसके बाद रंजन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने उनके आवास पर गए।

इस मौके पर ललन सिंह ने पूर्व विधायक रंजन एवं उनके सहयोगियों का स्वागत करते हुए कहा कि यह इनकी घर वापसी है। उन्होंने कहा कि ये कुछ दिन के लिए भटक कर बड़का झूठा पार्टी में चले गए थे लेकिन अपना घर अपना ही घर होता है भले ही उसमें कुछ दिक्कत हो।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार सभी वर्ग एवं जाति के लिए न्याय के साथ विकास कर रहे हैं। उनकी योजनाओं को बाद में केंद्र सरकार अपनाती है। हर घर बिजली, हर घर नल का जल, साईकिल और पोशाक योजना किसने शुरू की सभी जानते हैं। मुख्यमंत्री ने वर्ष 2015 में हर घर नल का जल योजना शुरू की, जिसे केंद्र ने 2019 में शुरू किया। उन्होंने वर्ष 2018 में प्रदेश के हर घर तक बिजली पहुंचा दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बताएं कि उन्होंने कौन सी योजना शुरू की जो पूरी कर ली गयी है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

नवरात्रि का नौवां दिन मां 'सिद्धिदात्री' को समर्पित

नवरात्रि का नौवां दिन मां 'सिद्धिदात्री' को समर्पित  सरस्वती उपाध्याय  मां दुर्गाजी की नौवीं शक्ति का नाम सिद्धिदात्री हैं। ये सभी प...