मंगलवार, 6 दिसंबर 2022

डीएम ने निर्माण कार्यों की प्रगति का जायजा लिया

डीएम ने निर्माण कार्यों की प्रगति का जायजा लिया


डीएम ने निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण कर निर्माण कार्यों की प्रगति का लिया जायजा

लेबरों की संख्या और बढ़ाकर निर्माण कार्य तेजी से पूर्ण कराने के निर्देश

कौशाम्बी। जिलाधिकारी सुजीत कुमार ने मंगलवार को निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज कादीपुर का स्थलीय निरीक्षण कर निर्माण कार्यों की प्रगति का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने एकेडमिक बिल्डिंग गर्ल्स एवं ब्वायज हॉस्टल आदि के निर्माण की प्रगति की निरीक्षण के दौरान कहा कि तेजी से निर्माण कार्य पूर्ण कराने के लिए लेबरों की संख्या और बढ़ायी जाए उन्होंने टाइल्स लगाने आदि का कार्य भी शीघ्र शुरू कराने के भी निर्देश दिए।

उन्होंने अधिशासी अभियंता  लोक निर्माण विभाग निर्माण खण्ड-वन, प्रयागराज केके श्रीवास्तव को एक जेई को नामित करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्माण कार्यों में गुणवत्ता अवश्य सुनिश्चित करने के भी निर्देश दियें जिलाधिकारी ने जिला अस्पताल में निर्माण कार्यों की प्रगति के निरीक्षण के दौरान निर्माण कार्यो को और तेजी से पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने ई0ओ0 मंझनपुर एवं सीएमएस को अस्पताल परिसर की साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग हरवंश सिंह, सीएमएस डॉ. दीपक सेठ, उप जिलाधिकारी प्रखर उत्तम एवं ईओ मंझनपुर सुनील मिश्रा सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।

गणेश साहू

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया पंकज कपूर  रुद्रपुर। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और भारत रत्न से सम्मानित सचिन तेंदुलक...