सोमवार, 12 दिसंबर 2022

नए इतिहास का सृजन, महिला विंग की घोषणा

नए इतिहास का सृजन, महिला विंग की घोषणा


अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल पंजीकृत जनपद बागपत के जिला कार्यालय बड़ौत में एक मीटिंग का आयोजन

गोपीचंद 

बागपत। जिलाध्यक्ष व्यापारी नेता भूपेश बब्बर की अध्यक्षता में जनपद बागपत में नए इतिहास का सृजन करते हुए महिला विंग की घोषणा की गई। जिला कार्यलय पर हुई मीटिंग में जिला अध्यक्ष व्यापारी नेता भूपेश बब्बर ने अखिल भारतीय उधोग व्यापार मंडल जिला बागपत की महिला विंग की घोषणा की गई। जिसमे श्रीमती रेणु गुप्ता को जिला प्रभारी व श्रीमती वंदना गुप्ता को जिला सहप्रभारी पद पर मनोनीत किया गया। जिला अध्यक्ष द्वारा जिला महिला विंग प्रभारी श्रीमति रेणु गुप्ता व सह प्रभारी श्रीमती वंदना गुप्ता को मनोनयन पत्र देकर उन्हें जिले की अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल महिला इकाई के पद की जिम्मेदारी दी गई।

नवनियुक्त जिला प्रभारी श्रीमती रेनू गुप्ता ने कहा कि मेरे लिए व्यापारी हित सर्वोपरि रहेगा। मेरा सदैव यह प्रयास रहेगा कि किसी भी व्यापारी महिला को जो भी वह हमारी बहन व्यापार करती है। उसे उसके व्यापार में किसी भी तरह की परेशानी आने पर तुरंत हर संभव मदद दी जाएगी। जिला सह प्रभारी श्रीमती वंदना गुप्ता ने कहा कि व्यापारी सबका ध्यान रखता है। व्यापारी से बड़ा कोई दानी व सेवक नहीं होता है। उन्होंने कहां कि अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल केवल एक मात्र ऐसा व्यापार मंडल है। पूरे प्रदेश में जो हमेशा व्यापारियों के लिए संघर्षशील रहता है। राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री संदीप बंसल का भी मैं धन्यवाद करती हूं और जिला अध्यक्ष व्यापारी नेता भूपेश बब्बर व उनकी समस्त टीम का भी मैं धन्यवाद करती हूं। जो हमेशा व्यापारियों के हित की लड़ाई लड़ते रहते हैं।

जिलाध्यक्ष व्यापारी नेता भूपेश बब्बर ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को फूलों का गुलदस्ता देकर सम्मानित किया व व्यापारियों की सेवा करना ही अपना परम धर्म होना बताया। सम्मानित करने में संरक्षक जमीरउद्दीन अब्बासी,  श्रवण जैन, जिला महामंत्री अनुराग मोहन जैन, जिला कोषाध्यक्ष अमित चिकारा, जिला उपाध्यक्ष  शोबी मलिक, विपिन जैन नगर अध्यक्ष अमित जैन, अजय सोलंकी, मनोज जैन, अरविंद खोखर, अक्षय जैन राजहंस, सुनील सोलंकी, राजेंद्र सखूजा, आशीष दांगी, संदीप जैन, पिंटू जैन, सुधीर जैन, ऋषभ जैन,इमरान प्रधान, संजय जैन, राकेश गुप्ता, कुलदीप राणा, कीमती लाल, संजय जैन अमूल वाले राजीव तोमर, नगर महामंत्री सम्यक जैन, नगर कोषाध्यक्ष शुभम जैन, सचिन जैन, विपिन जैन, अमित जैन पान वाले, संजय कुमार मानसी स्वीट्स , बिट्टू जैन, अशोक अरोरा, मनोज रोहिल्ला, पवन वाधवा, सुनील चौहान, संदीप दहिया, पिंटू जैन, आदि व्यापारी गण उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

डीएम ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की

डीएम ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की पंकज कपूर  नैनीताल/हल्द्वानी। उच्च न्यायालय उत्तराखंड द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में नैनीताल ...