बुधवार, 28 दिसंबर 2022

पीएम ने मां हीराबेन को भर्ती कराया, हालत स्थिर

पीएम ने मां हीराबेन को भर्ती कराया, हालत स्थिर

अकांशु उपाध्याय/इकबाल अंसारी 

नई दिल्ली/गांधीनगर/अहमदाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद (गुजरात) के यू.एन. मेहता अस्पताल में भर्ती कराई और अपनी मां हीराबेन (100) से बुधवार को मुलाकात की। अस्पताल ने बताया कि हीराबेन की हालत स्थिर है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत कई नेताओं ने प्रधानमंत्री की मां के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। बताया जा रहा है कि पीएम मोदी आज रात गांधीनगर में ही रुकेंगे। पीएम नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन की अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसकी जानकारी मिलते ही खुद पीएम मोदी अहमदाबाद के लिए रवाना हुए और अब वो वहां पहुंच चुके हैं। कड़ी सुरक्षा के बीच पीएम मोदी अपनी मां से अस्पताल में मुलाकात कर रहे हैं। हालांकि डॉक्टरों की टीम ने बताया है कि पीएम मोदी की मां हीराबेन की हालत स्थिर है। फिलहाल डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी को तबीयत बिगड़ने के तुरंत बाद यू एन मेहता इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर में भर्ती कराया गया। हॉस्पिटल में भर्ती होने के कुछ ही देर बाद अस्पताल की तरफ से एक हेल्थ बुलेटिन जारी किया गया, जिसमें बताया गया कि हीराबेन मोदी (100) की हालत स्थिर है। पीएम मोदी के पहुंचने से पहले अस्पताल के बाहर सुरक्षा कड़ी कर दी गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन को अस्पताल में भर्ती कराए जाने के बाद गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल उन्हें देखने अस्पताल पहुंचे। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी की मां की तबीयत बिगड़ने के बाद मंगलवार रात को उन्हें अहमदाबाद के यू.एन. मेहता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन को अस्पताल में भर्ती कराए जाने पर ट्वीट किया है, एक मां और बेटे के बीच का प्यार अनंत और अनमोल होता है। उन्होंने लिखा, मोदी जी, इस कठिन समय में मेरा प्यार और समर्थन आपके साथ है...आपकी माताजी जल्द-से-जल्द स्वस्थ हो जाएं। फिलहाल हीराबेन की हालत स्थिर है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी के अहमदाबाद (गुजरात) के अस्पताल में भर्ती होने के बाद राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। वहीं, बीजेपी सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने ट्वीट किया, श्री बाला से मां हीराबेन के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप  दुष्यंत टीकम  जशपुर/पत्थलगांव। जशपुर जिले के एक गांव में कुएं में नवजात शिशु का शव मिला है। इससे...