गुरुवार, 22 दिसंबर 2022

'नातू नातू' को 95वें पुरस्कारों के लिए शॉर्टलिस्ट किया

'नातू नातू' को 95वें पुरस्कारों के लिए शॉर्टलिस्ट किया

अकांशु उपाध्याय/कविता गर्ग 

नई दिल्ली/मुंबई। आगामी ऑस्कर पुरस्कारों के लिए नामित भारतीय फिल्म छेल्लो शो, चर्चित फीचर डॉक्यूमेंट्री ऑल दैट ब्रीथ्स, लघु डॉक्यूमेंट्री द एलिफेंट व्हिस्परर्स और ब्लॉकबस्टर फिल्म आरआरआर के गीत 'नातू नातू' को 95वें अकादमी पुरस्कारों के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है। आयोजकों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

10 श्रेणियों में शॉर्टलिस्ट की घोषणा
एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज ने 10 श्रेणियों में शॉर्टलिस्ट फिल्म, डॉक्यूमेंट्री आदि की घोषणा की है। जिनमें डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म, लघु डॉक्युमेंट्री फिल्म, अंतरराष्ट्रीय फीचर फिल्म, मेकअप और हेयरस्टाइलिंग, म्यूजिक (ओरिजिनल स्कोर), म्यूजिक (ओरिजिनल सांग), एनिमेटेड लघु फिल्म, लाइव एक्शन लघु फिल्म, ध्वनि और दृश्य प्रभाव शामिल हैं। पान नलिन द्वारा निर्देशित गुजराती फिल्म छेल्लो शो (अंग्रेजी शीर्षक लास्ट फिल्म शो) सिनेमा के प्रेम में डूबे सौराष्ट्र के एक गांव के युवा लड़के की कहानी है।

14 अन्य फिल्मों और गीत से होगा मुकाबला
अकादमी पुरस्कारों की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, छेल्लो शो का मुकाबला 14 अन्य फिल्मों से होगा, जिनमें अर्जेंटीना, 1985 (अर्जेंटीना), डिसीजन टू लीव (दक्षिण कोरिया), ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट (जर्मनी), क्लोज (बेल्जियम) और द ब्लू काफ्तान (मोरक्को) शामिल हैं।

RRR का 'नातु नातु' गाना शॉर्टलिस्ट
आरआरआर के 'नातु नातु' गाने को सर्वश्रेष्ठ संगीत (ओरिजिनल सांग) श्रेणी में शॉर्टलिस्ट किया गया है। इस गीत का मुकाबला भी 14 अन्य गानों से होगा, जिनमें अवतार : द वे ऑफ वॉटर का नथिंग इज लॉस्ट (यू गिव मी स्ट्रेंथ), ब्लैक पैंथर : वकंडा फॉरएवर का लिफ्ट मी अप, गुइलेर्मो डेल टोरोज पिनोचियो का सियाओ पाप और टॉप गन : मेवरिक का होल्ड माई हैंड और व्हेयर द क्रैडैड्स सिंग का कैरोलाइना शामिल है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप  दुष्यंत टीकम  जशपुर/पत्थलगांव। जशपुर जिले के एक गांव में कुएं में नवजात शिशु का शव मिला है। इससे...