बुधवार, 21 दिसंबर 2022

22 और 23 दिसंबर को जलापूर्ति प्रभावित रहेगी

22 और 23 दिसंबर को जलापूर्ति प्रभावित रहेगी

अकांशु उपाध्याय

नई दिल्ली। दिल्ली जल बोर्ड ने बताया है कि राष्ट्रीय राजधानी में भूमिगत जलाशय और बूस्टर पंपिंग स्टेशनों की सफाई के चलते 22 और 23 दिसंबर को कुछ इलाकों में जलापूर्ति प्रभावित रहेगी। इनमें प्रीत विहार, लक्ष्मी नगर, पटपड़गंज सोसायटी एरिया, पूर्व व पश्चिम विनोद नगर, मयूर विहार फेज़-1 व 2 के कुछ हिस्से और कालकाजी (बी-ब्लॉक) समेत अन्य क्षेत्र शामिल हैं।

दिल्ली जल बोर्ड द्वारा दी जानकारी के अनुसार चित्रा विहार, निर्माण विहार, प्रीत विहार, शकरपुर, लक्ष्मी नगर, पटपड़गंज सोसायटी एरिया, वेस्ट विनोद नगर और आसपास, गाजीपुर गांव, विवेक विहार फेज-1 और आसपास, विवेक विहार फेज-2, जनता कॉलोनी झिलमिल, शिवम एन्क्लेव, बीपी स्टेशन पॉकेट-1 और 2, मयूर विहार फेज-1, गीता कॉलोनी, सी.आर पार्क ई-ब्लॉक, हेमकुंट कॉलोनी इलाके में पानी नहीं आएगा।

वहीं, कालकाजी बी-ब्लॉक, मोतिया खान डीडीए फ्लैट्स, बापा नगर, टैंक रोड, देव नगर, रेगर पुरा, इंद्रलोक, चंद्रशेखर आजाद कॉलोनी और इससे लगते एरिया, वेस्ट पटेल नगर, वाल्मीकि मंदिर एरिया, बोडेला बीपीएस, एजी-1 विकासपुरी में भी इन दो दिन पानी नहीं आएगा। इन दो दिन पानी लोगों से बचा कर खर्ज करने को लेकर दिल्ली जल बोर्ड की तरफ से गुजारिश की गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया  इकबाल अंसारी  चेन्नई। देश में इन दिनों आईपीएल की धूम मची हुई है। गत चैम्पियन चेन्नई सुपर...