शनिवार, 26 नवंबर 2022

अधिवक्‍ता पर हुए हमलें के विरोध में प्रदर्शन किया

अधिवक्‍ता पर हुए हमलें के विरोध में प्रदर्शन किया

बृजेश केसरवानी 
प्रयागराज। प्रयागराज जिला न्‍यायालय के वकीलों ने शनिवार को जमकर हंगामा किया। भूमि विवाद में अधिवक्‍ता पर हुए हमलें के विरोध में सड़क पर वकीलों ने प्रदर्शन किया। इस दौरान रास्‍ताजाम कर दिया गया। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने आश्‍वासन देकर वकीलों को शांत कराया। रास्‍ताजाम के दौरान राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ा। पुलिस ने जाम खुलवाया तो लोगों को राहत मिली। अधिवक्‍ता रामआसरे पर भूमि विवाद में हमले के विरोध में शनिवार को वकीलों ने कचहरी रोड पर रास्‍ताजाम कर दिया। साथ ही पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी प्रश्‍नचिह्न लगाया गया। वकीलों के रास्‍ताजाम से काफी देर तक आवागमन बाधित रहा। पुलिस अधिकारियों ने किसी तरह उन्हें समझा-बुझाकर शांत कराया और जाम खुलवाया।

बताया गया है कि गंगापार के झूंसी निवासी अधिवक्ता राम आसरे का कुछ लोगों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। उसी को लेकर विपक्षियों ने उनसे मारपीट की। आरोप है कि हमलावरों ने उनके पैसे भी छीन लिए और बीचबचाव करने आए चाचा सहित अन्य लोगों से भी अभद्रता की गई।
इस घटना में पुलिस ने अपेक्षित कार्रवाई नहीं की, जिससे नाराज कचहरी के तमाम वकील शनिवार को सड़क पर उतर कर जमकर हंगामा किया। वकीलों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विपक्षियों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की। मौके पर पहुंचे कर्नलगंज के सीओ और इंस्पेक्टर फोर्स के साथ पहुंचे। वकीलों को आश्‍वासन दिया, समझा-बुझाकर किसी तरह मामले को शांत कराया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया पंकज कपूर  रुद्रपुर। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और भारत रत्न से सम्मानित सचिन तेंदुलक...