मंगलवार, 8 नवंबर 2022

स्टेशन के बीच 'वंदे भारत' ट्रेन पर पथराव: दावा 

स्टेशन के बीच 'वंदे भारत' ट्रेन पर पथराव: दावा 

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी को निशाना बनाते हुए अंकलेश्वर एवं भरूच स्टेशन के बीच वंदे भारत ट्रेन पर पथराव किया गया। असदुद्दीन की पार्टी की ओर से अब तस्वीरें जारी करते हुए दावा किया गया है कि ओवैसी की सीट के सामने रेलगाड़ी की खिड़की पर उस समय पत्थर फेंके गए, जब असदुद्दीन ओवैसी अहमदाबाद से चलकर सूरत जा रहे थे। 

मंगलवार को एआईएमआईएम के नेता वारिस पठान ने ट्विटर के माध्यम से तस्वीरें वायरल करते हुए जानकारी दी है कि सोमवार की शाम जब हम असदुद्दीन ओवैसी साहब, साबिर काबलीवाला साहब और एआईएमआईएम की अन्य टीम के साथ अहमदाबाद से चलकर सूरत के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में सवार होकर जा रहे थे, तब कुछ अज्ञात लोगों ने ट्रेन पर जोर से पथराव किया और शीशे को तोड़ दिया।

उधर पश्चिमी जोन के रेलवे चीफ रिलेशन ऑफिसर सुमित ठाकुर ने अपने बयान में इस बात की पुष्टि करते हुए कहा है कि वंदे भारत ट्रेन पर पत्थर फेंका गया है। लेकिन भीतर किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि 7 नवंबर को मुंबई जाते समय वंदे भारत एक्सप्रेस पर पत्थर मारने की घटना सामने आई है। यह घटना अंकलेश्वर और भरूच स्टेशन के बीच अंजाम दी गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...