मंगलवार, 22 नवंबर 2022

प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर पुरस्कार प्राप्त कर सकतें हैं 

प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर पुरस्कार प्राप्त कर सकतें हैं 


नगर पालिका परिषद शामली ने शुरू की एक और पहल 

विचार भेजकर नगरवासी ले स्वच्छता टेक्नोलॉजी चैलेंज प्रतियोगिता में हिस्सा

भानु प्रताप उपाध्याय 

शामली। स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के तहत नगर में रहने वाले आम लोग भी कुछ विषयों पर विचार भेजकर 'स्वच्छता टेक्नोलॉजी चैलेंज' प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर पुरस्कार प्राप्त कर सकते हैं। प्रतियोगिता में शामिल होने वाले व्यक्ति को "स्वच्छ पड़ोस" यानी उनका आस-पास पड़ोस कितना साफ एवं स्वच्छ है, इस पर पचास शब्दों में अपने विचार भेजने हैं, इसी तरह "स्वास्थ्य" विषय पर भी आपको अपने विचार भेजने हैं यानी आपके शहर में स्वास्थ्य सेवाएं कैसी हैं, तीसरा विषय है।

 "आजीविका''

इस विषय में आपको पचास शब्दों में लिखना है कि आपके शहर में आजीविका साधनों की स्थिति क्या है। 'वायु प्रदूषण' और 'उद्योग' के अलावा 'स्टार्टअप', 'शासन में नागरिक जुडाव' तथा 'लिंग विशिष्ट पहल' विषय पर भी आप अपने विचार भेज सकते हैं। प्रत्येक विषय पर विचार भेजने की टीम शब्द सीमा पचास ही रहेगी।

विचार भेजने की अंतिम तिथि 05 दिसंबर रखी गई है जो लोग इस प्रतियोगिता में अपने विचार भेजना चाहते हैं वह नगर पालिका परिषद शामली द्वारा जारी व्हाट्सएप नंबर 8923101802 पर भेज सकते हैं। अधिशासी अधिकारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता में प्रथम आए विचारों को केंद्र सरकार को भेजा जाएगा और उन्हें पुरस्कृत भी किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया पंकज कपूर  रुद्रपुर। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और भारत रत्न से सम्मानित सचिन तेंदुलक...