सोमवार, 14 नवंबर 2022

मैनचेस्टर यूनाइटेड व कोच एरिक की कड़ी आलोचना

मैनचेस्टर यूनाइटेड व कोच एरिक की कड़ी आलोचना

मोमीन मलिक 

लंदन। दिग्गज फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने एक टीवी साक्षात्कार में मैनचेस्टर यूनाइटेड और कोच एरिक टेन हैग की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि उन्हें लग रहा है कि क्लब ने उन्हें धोखा दिया और उसके सीनियर अधिकारियों ने उन्हें बाहर करने का प्रयास किया। यह साक्षात्कार इस सप्ताह ब्रिटेन के ‘टॉक टीवी’ पर प्रसारित किया जाएगा लेकिन विश्वकप से पहले यूनाइटेड के अंतिम मैच से पूर्व इसकी कुछ क्लिप रविवार को जारी की गई।

 रोनाल्डो को लगातार दूसरे मैच से बाहर रखा गया और क्लब ने कहा कि उन्हें कोई अज्ञात बीमारी है लेकिन पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर की टिप्पणी से कयास लगाए जा रहे हैं कि उन्होंने क्लब की तरफ से अपना अंतिम मैच खेल लिया है। रोनाल्डो से ‘पियर्स मॉर्गन अनसेंसर्ड’ कार्यक्रम के दौरान पूछा गया कि क्या उन्हें लगता है यूनाइटेड के कुछ शीर्ष अधिकारी उन्हें बाहर करने की कोशिश कर रहे थे, उन्होंने कहा,‘‘ हां, केवल कोच ही नहीं बल्कि क्लब के तीन-चार अन्य अधिकारी भी। 

मैं ऐसा महसूस कर रहा हूं जैसे मुझे धोखा दिया गया।’’ पुर्तगाल के इस 37 वर्षीय खिलाड़ी से फिर पूछा गया के क्या क्लब के सीनियर अधिकारी उन्हें बाहर करने की कोशिश कर रहे हैं, उन्होंने कहा,‘‘ मैं परवाह नहीं करता। लोगों को सच सुनना चाहिए। हां, मैं ठगा हुआ सा महसूस कर रहा हूं और मुझे लगता है कुछ लोग नहीं चाहते कि मैं यहां रहूं। इस साल ही नहीं बल्कि पिछले साल भी।’’ 

रोनाल्डो इस सत्र में यूनाइटेड की शुरूआती एकादश से अंदर-बाहर होते रहे और पिछले महीने टोटेनहैम के खिलाफ उन्होंने स्थानापन्न खिलाड़ी के रूप में उतरने से इंकार कर दिया था। इसके बाद उन्हें चेल्सी के खिलाफ मैच के लिए टीम में नहीं चुना गया था। रोनाल्डो ने टेन हैग के साथ संबंधों के बारे में कहा,‘‘ मैं उसका कोई सम्मान नहीं करता क्योंकि वह भी मेरा सम्मान नहीं करता है। अगर आप मेरा सम्मान नहीं करते हैं तो फिर मैं भी कभी आपका सम्मान नहीं करूंगा।’’

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण  1. अंक-186, (वर्ष-11) पंजीकरण:- UPHIN/2014/57254 2. बुधवार, अप्रैल 24, 2024 3. शक-1945, पौष, शुक्ल-पक्ष, तिथि-प्रति...