शनिवार, 5 नवंबर 2022

30 दिनों के लिए मौन व्रत रखने की घोषणा: वेस्ट 

30 दिनों के लिए मौन व्रत रखने की घोषणा: वेस्ट 

अखिलेश पांडेय 

वाशिंगटन डीसी/न्यूयॉर्क। रैपर ‘ये’ (कान्ये वेस्ट) ने 30 दिनों के लिए मौन व्रत रखने की घोषणा की है। उन्होंने ट्वीट किया है, मैं एक महीने तक किसी से बात नहीं करूंगा…(इस दौरान) शराब का सेवन नहीं करूंगा…पॉर्न फिल्में भी नहीं देखूंगा और ना ही सेक्स करूंगा। हालांकि, कान्ये वेस्ट ने कहा कि इस दौरान वह ट्विटर पर ऐक्टिव रहेंगे। बता दें कि रैपर कान्ये वेस्ट का नाम कान्ये ओमारी वेस्ट से बदलकर औपचारिक तौर पर ‘ये’ हो गया था और अब उनका कोई मध्य या आखिरी नाम नहीं है। लॉस ऐंजिलिस कोर्ट ने कहा था कि कोई आपत्ति नहीं होने से नाम बदलने के अनुरोध को मंजूरी दी जाती है। रैपर अपने सोशल मीडिया पेजों पर वर्षों से खुद को ‘ये’ कह रहे थे।

अमेरिकी म्यूजिक इंडस्ट्री के जाने-माने रैपर कान्ये वेस्ट आए दिन सुर्खियों में बने रहते हैं। कान्ये वेस्ट अक्सर विवादों में फंस जाते हैं और ऐसे में उन्हें विवादों का किंग भी कहा जाता है। पिछले दिनों उनके इंस्टाग्राम हैंडल पर प्रतिबंध लग गया था, फिर पॉपुलर स्पोर्ट्स ब्रांड ‘एडिडास’ ने रैपर के साथ अपनी पार्टनरशिप खत्म कर ली और इसके बाद फोर्ब्स के मुताबिक वह बिलेनियर भी नहीं रहे। वहीं, अब इस सबके बीच एक बार फिर कान्ये वेस्ट सुर्खियों में आ गए हैं। रैपर का कहना है कि वह एक महीने किसी से बात नहीं करेंगे, बोल्ड फिल्में नहीं देखेंगे और शारीरिक संबंध भी नहीं बनाएंगे।

कान्ये ने ट्विटर पर लिखा कि वह 30 दिनों तक के लिए मौन व्रत पर हैं। वह शराब से दूरी बनाकर रखेंगे और कोई बोल्ड फिल्में नहीं देखेंगे। इसके अलावा शारीरिक संबंध भी नहीं बनाएंगे। रिपोर्ट्स के अनुसार कान्ये ने एक महीने तक मौन व्रत रखने की घोषणा एनबीसी के चौंकाने वाले खुलासे के ठीक एक दिन बाद की है, जिसमें दावा किया गया था कि वह आपत्तिजनक और यहूदी विरोधी टिप्पणियां का इस्तेमाल करते हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कान्ये वेस्ट ने एक पूर्व कर्मचारी के साथ समझौता किया था, जिसने कथित तौर पर यीजी के सीईओ को व्यापारिक बैठकों के दौरान नाजियों या एडोल्फ हिटलर की प्रशंसा करते हुए देखा था। वहीं, रैपर ने इन आरोपों का खंडन किया है। इसके अतिरिक्त, पिछले हफ्ते ये खबर भी सामने आई थी कि कान्ये अपने 2018 एल्बम को “हिटलर” का नाम देना चाहते थे, लेकिन बाद में उनका विचार बदल गया। खबरों के मुताबिक कान्ये ने सुझाव दिया था कि उनके आठवें एल्बम को “हिटलर” कहा जाए। लेकिन बाद में उन्होंने इसे “ये” नाम दिया।

कान्ये के साथ पहले काम करने का दावा करने वाले एक बिजनेस एग्जीक्यूटिव ने बताया कि रैपर को कथित तौर पर हिटलर पसंद था और उन्होंने “मीन कैम्फ” पढ़ने के बारे में भी खुलकर बात की थी। वह यह कहकर हिटलर की प्रशंसा करते कि यह कितना अविश्वसनीय था कि वह इतनी शक्ति जमा करने में सक्षम था। वहीं, जॉन लीजेंड, जेमी ली कर्टिस और हॉवर्ड स्टर्न सहित मशहूर हस्तियों ने सार्वजनिक रूप से कान्ये वेस्ट की विवादास्पद टिप्पणियों की आलोचना की है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया पंकज कपूर  रुद्रपुर। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और भारत रत्न से सम्मानित सचिन तेंदुलक...