सोमवार, 3 अक्तूबर 2022

फ्लाइट में बम होने की खबर पर स्पष्टीकरण जारी

फ्लाइट में बम होने की खबर पर स्पष्टीकरण जारी 

अखिलेश पांडेय 

तेहरान। तेहरान (ईरान) से चीन जाने वाली फ्लाइट में बम होने की खबर पर ईरान की महान एयरलाइंस ने स्पष्टीकरण जारी किया है। वहीं, फ्लाइट चीन में सुरक्षित रूप से लैंड कर चुकी है। महान एयरलाइंस ने कहा है कि एयरबस 340 यात्रियों को लेकर तेहरान से चीन के ग्वांगझू जा रहा था। इसी दौरान पायलट को प्लेन के अंदर कथित रूप से बम होने की जानकारी मिली। इसके बाद उसने ऑपरेशन कंट्रोल सेंटर को इस बारे में जानकारी दी। महान के ऑपरेशन कंट्रोल सेंटर ने तुंरत स्थिति को भांप लिया कि बम होने की बात अफवाह है और विमान पूरी तरह से सुरक्षित है।

वहीं, फ्लाइट चीन में सुरक्षित रूप से लैंड कर चुकी है। महान एयरलाइंस ने कहा है कि एयरबस 340 यात्रियों को लेकर तेहरान से चीन के ग्वांगझू जा रहा था। इसी दौरान पायलट को प्लेन के अंदर कथित रूप से बम होने की जानकारी मिली। इसके बाद उसने ऑपरेशन कंट्रोल सेंटर को इस बारे में जानकारी दी। महान के ऑपरेशन कंट्रोल सेंटर ने तुंरत स्थिति को भांप लिया कि बम होने की बात अफवाह है और विमान पूरी तरह से सुरक्षित है।वहीं, महान एयरलाइंस का कहना है कि इस घटना को देखने से ऐसा लगता है कि वर्तमान अंतरराष्ट्रीय और घरेलू उड़ानों के प्रभावित करने के लिए इस तरह की फेक रिपोर्ट को डिजाइन किया गया था, ताकि शांति को भंग किया जा सके। उसने कहा कि फ्लाइट सेफ्टी बनाए रखने और यात्रियों को अच्छी सेवा प्रदान करने के लिए महान एयरलाइंस पहले की तरह ही दृढ़ संकल्पित है।

बता दें कि सोमवार सुबह भारतीय हवाई क्षेत्र में ईरानी यात्री विमान (महान एयर की फ्लाइट) पर बम की धमकी की खबर थी। दिल्ली ATC ने विमान को जयपुर जाने का सुझाव दिया लेकिन विमान के पायलट ने मना कर भारतीय हवाई क्षेत्र छोड़ दिया। भारतीय वायु सेना ने पुष्टि की कि चीन जाने वाली महान एयर फ्लाइट जिसमें बम का खतरा था, विमान अब भारतीय हवाई क्षेत्र से बाहर है।

सूचना मिलने के साथ ही भारतीय वायुसेना भी अलर्ट पर आ गई। वायुसेना ने पंजाब और जोधपुर एयरबेस से दो सुखोई विमान फ्लाइट के पीछे लगा दिए। बताया जा रहा है कि एयरक्रॉफ्ट की ओर से दिल्ली एयरबेस में उतरने की अनुमति मांगी गई थी। लेकिन, अनुमति देने से इनकार कर दिया गया। इसके बाद दो सुखोई को इसके पीछे तैनात किए गए। हालांकि, बाद में विमान में किसी भी तरह का कोई बम न मिलने के बाद इसे चीन की ओर जाने की अनुमति दी गई। एयरक्रॉफ्ट की ओर से ही फ्लाइट में बम होने की सूचना दी गई थी। तेहरान से चीन जाने वाली यह उड़ान उस वक्त भारत के हवाई क्षेत्र में था। इसके बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर आ गईं। एयरफोर्स ने इसके बाद दो Su-30MKI फाइटर जेट तैनात किए और इसके पीछे लगा दिए।

डिप्टी चीफ फायर ऑफिस ने क्या कहा ?
तेहरान से चीन जा रही फ्लाइट में बम होने पर डिप्टी चीफ फायर ऑफिस संजय तोमर ने बताया कि हमें 9:25 पर फायर कंट्रोल रूम पर इरानी एयरवेज की फ्लाइट में बम होने की सूचना मिली थी। SOP के तहत सहायक मंडल अधिकारी को वहां भेजा था। 10:05 बजे पर एयरपोर्ट से ऑल क्लियर की सूचना मिली थी जिसके बाद हम वापस आ गए। आपातकालीन लैंडिंग की स्थिति में हम हवाई अड्डा प्राधिकरण की गाड़ियों के साथ अपनी गाड़ियां रन वे के पास तैनात कर देते हैं। सहायक मंडल अधिकारी के साथ हमारी 2 गाड़ियां थीं और बाद में जैसी जरूरत होती हम और गाड़ियां भेज देते।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी में गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदल गया है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कू...