मंगलवार, 25 अक्तूबर 2022

पहचान अलग रखने के लिए ड्रेस कोड लागू किया 

पहचान अलग रखने के लिए ड्रेस कोड लागू किया 

भानु प्रताप उपाध्याय 

मुजफ्फरनगर। किसानों के विभिन्न संगठनों के चलते भाकियू टिकैत ने अपनी पहचान अलग रखने के लिए ड्रेस कोड लागू कर दिया है। भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत के अनुसार कार्यकर्ता और पदाधिकारी हरा गमछा, हरी-सफेद टोपी और संगठन का बिल्ला लगाएंगे। किसी भी कार्यक्रम अथवा धरना-प्रदर्शन में इसी ड्रेस के साथ कार्यकर्ता शामिल भी होंगे। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौ. राकेश टिकैत ने निर्देश जारी करते हुए कहा है कि केन्द्रीय कार्यालय की ओर से यूनियन की राष्ट्रीय कमेटी के निर्णय के अनुसार भारतीय किसान यूनियन की सभी इकाइयों को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है कि किसी भी आन्दोलन या किसान दिवस में सभी सम्बन्धित पदाधिकारी व कार्यकर्ता संगठन का हरा गमछा, हरी-सफेद टोपी, बिल्ला के बिना अपनी उपस्थिति दर्ज नहीं कराएंगे।

उन्होंने कहा कि अधिकारियों के साथ किसी भी स्तर पर होने वाली मीटिंग या वार्ता में पदाधिकारी व कार्यकर्ता इन तीनों पहचान के बिना शामिल नहीं होंगे। बताया जा रहा है कि यह फैसला मुजफ्फरनगर में किसान दिवस के दौरान भाकियू अराजनैतिक के प्रवक्ता धर्मेन्द्र मलिक और भाकियू के जिलाध्यक्ष योगेश शर्मा के बीच गरमागरमी हो गई थी। दोनों संगठनों के कार्यकर्ताओं में विवाद बढ़ा तो डीएम व अन्य अफसर वहां से चले गए थे। इस तनातनी में भाकियू के दोनों गुटों के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की पहचान नहीं हो पा रही थी।

इसी को लेकर अब भाकियू में नई व्यवस्था लागू की है। राकेश टिकैत ने बताया सभी पर यह नियम लागू रहेगा। राकेश टिकैत ने कहा कि सहारनपुर की जिला ईकाई की भंग की सूचना पूर्णतः गलत है। सहारनपुर की कोई भी कार्यकारिणी भंग नहीं है। उन्होंने सभी पदाधिकारियों से आह्नान करते हुए कहा कि सभी अपने पद पर कार्य करते हुए किसानों के हित में अपने दायित्व का निर्वहन करें और सदस्यता अभियान चलाकर संगठन के कार्य को सुचारू रूप से करना सुनिश्चित करें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...