शनिवार, 1 अक्तूबर 2022

दिव्यांगों को बसों में निशुल्क यात्रा सुविधा मुहैया, कार्ड 

दिव्यांगों को बसों में निशुल्क यात्रा सुविधा मुहैया, कार्ड 

संदीप मिश्र 

लखनऊ। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बसों में दिव्यांगों के लिए निशुल्क यात्रा के फर्जी पास बनवाने वालों पर नकेल कसने के लिए विभाग अब दिव्यांगों को स्मार्ट यात्रा कार्ड देगा। सूत्रों ने शनिवार को बताया कि दिव्यांगों को परिवहन निगम की बसों में निशुल्क यात्रा सुविधा मुहैया कराने के लिए स्मार्ट कार्ड दिया जाएगा। इसका मकसद रोडवेज बसों में फर्जी प्रमाण-पत्र के सहारे मुफ्त में सफर करने वालों पर नकेल कसना है।

एक अधिकारी ने बताया कि इस पहल के तहत परिवहन निगम पहले चरण में प्रदेश के 11 लाख दिव्यांग यात्रियों को निशुल्क स्मार्ट कार्ड देगा। परिवहन निगम ने दिव्यांग निदेशालय से पूरे प्रदेश में पंजीकृत दिव्यांग जनों का ब्योरा मांगा है। दिव्यांग निदेशालय में पंजीकृत दिव्यांगजनों को ही स्मार्ट बस यात्रा कार्ड मिलेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...