शनिवार, 15 अक्तूबर 2022

केंद्र में महागठबंधन का झंडा फहराएगा: प्रताप 

केंद्र में महागठबंधन का झंडा फहराएगा: प्रताप 

अविनाश श्रीवास्तव 

पटना। बिहार की राजनीति में राजद नेता तेज प्रताप यादव अपनी बयानबाजी को लेकर हमेशा चर्चा में बने रहते हैं। इस बीच लोकसभा चुनाव 2024 से पहले ही तेज प्रताप ने शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि मैं जो भविष्यवाणी करता हूं, वो सच होती है। आज एक बार फिर भविष्यवाणी कर रहा हूं कि केंद्र में महागठबंधन का झंडा फहराएगा। उन्होंने कहा कि जनता ने बिहार में भाजपा सरकार को खारिज कर दिया है।

केंद्र में महागठबंधन का झंडा लहराएगा- तेज

उन्होंने ये भी कहा कि पिछली बार मैंने चाचाजी (मुख्यमंत्री नीतीश कुमार) के बारे में भविष्यवाणी की थी, आज वे हमारे साथ आ गए हैं। बीजेपी के सवाल उठाए जाने पर तेज प्रताप से प्रतिक्रिया ली गई तो उन्होंने कहा कि ‘हम काम में विश्वास करते हैं। बीजेपी क्या कर रही है या क्या नहीं कर रही है, वो अपने घरों में कर रही है। पब्लिक के बीच में दिख नहीं रहा है। पब्लिक ने बिहार में बीजेपी सरकार को नकार दिया है। हम तो भविष्यवाणी भी कर देते हैं। पिछली बार मैंने चाचाजी (नीतीश कुमार) के बारे में भविष्यवाणी की थी, आज वह हमारे साथ हैं। आज फिर हम भविष्यवाणी कर कर रहे हैं। देख लेना कि केंद्र में महागठबंधन का झंडा लहराएगा।’

तेज प्रताप ने ललन सिंह को नसीहत दी

वहीं, मंत्री तेज प्रताप ने पीएम मोदी पर बयानबाजी से घिरे जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह को नसीहत दी। तेज प्रताप ने कहा कि पीएम मोदी को लेकर जो बयान दिया गया है, ऐसे बयानों से बचना चाहिए। उपचुनाव को लेकर कहा कि हम लोग दोनों सीट जीतेंगे। 2024 में महागठबंधन की सरकार बनेगी। NMCH के अधीक्षक के निलंबन को लेकर कहा कि स्वास्थ विभाग ने जो कार्रवाई की है यह विभागीय मामला है। विभाग देखेगा। साथ ही जगदानंद सिंह की पार्टी से नाराजगी पर कहा कि जगदा बाबू अभी छुट्टी पर हैं। मेरी उनसे बात हुई है। वो अगले कुछ दिनों में पार्टी ऑफिस आएंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप  दुष्यंत टीकम  जशपुर/पत्थलगांव। जशपुर जिले के एक गांव में कुएं में नवजात शिशु का शव मिला है। इससे...