शुक्रवार, 21 अक्तूबर 2022

सीएम योगी ने शहीद पुलिसकर्मियों को नमन किया

सीएम योगी ने शहीद पुलिसकर्मियों को नमन किया

संदीप मिश्र 

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस स्मृति दिवस के मौके पर राजधानी में पुलिस लाइन के ग्राउंड पर शहीद पुलिसकर्मियों को नमन किया। पुलिस स्मृतिका पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद मुख्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश पुलिस को देश का सर्वाेत्तम पुलिस बल बताते हुए उनके लिए कुछ राहत भरी घोषणाओं का पिटारा भी खोल दिया। इस मौके पर पुलिस महानिदेशक तथा प्रमुख सचिव सचिव गृह भी मुख्यमंत्री के साथ रहे। 

शुक्रवार को पुलिस स्मृति दिवस के मौके पर पुलिस लाइंस ग्राउंड पर आयोजित किए गए कार्यक्रम में पुलिस महानिदेशक देवेंद्र सिंह चौहान तथा प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद के साथ पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शहीद हुए पुलिसकर्मियों को नमन करते हुए पुष्पांजलि अर्पित की। इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश पुलिस को देश का सर्वाेत्तम पुलिस बल बताते हुए पुलिसकर्मियों के मोटरसाइकिल भत्ते को बढ़ाने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि सभी पुलिसकर्मियों को अब प्रति माह 500 रूपये मोटर साइकिल भत्ता दिया जाया करेगा। 

पुलिस स्मृति दिवस पर मुख्यमंत्री ने पुलिसकर्मियों के 200 रूपये साइकिल भत्ते को बढ़ाकर 500 रूपये मोटरसाइकिल का भत्ता देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीते वर्ष 7 बलिदानी पुलिसकर्मियों को नमन करने के साथ ही उनके परिवारजनों से भेंट की। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शहीद हुए पुलिसकर्मियों के परिवारजनों को सम्मानित भी किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी में गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदल गया है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कू...