रविवार, 23 अक्तूबर 2022

भारत छोड़कर भागने की कोशिश, सबूत नष्ट किए 

भारत छोड़कर भागने की कोशिश, सबूत नष्ट किए 

कविता गर्ग 

मुंबई। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शनिवार को दिल्ली के कोर्ट से कहा कि जैकलीन फर्नांडिस ने सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े ₹200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग मामलें की जांच के दौरान भारत छोड़कर भागने की कोशिश की। जैकलीन की नियमित ज़मानत की याचिका का विरोध करते हुए ईडी ने कहा कि अभिनेत्री ने अपने मोबाइल से डेटा डिलीट कर सबूत नष्ट किए।

सुकेश चंद्रशेखर ठग मामले की सह आरोपी बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज को मनी लॉड्रिंग मामले में भले ही राहत मिल गई हो लेकिन मुसीबते कम होती नहीं दिख रही है। पटियाला हाउस कोर्ट ने उनकी अंतरिम जमानत का समय 10 नवंबर तक बढ़ाने का फैसला सुनाया है। वहीं प्रवर्तन निदेशालय ने उनकी जमानत याचिका का कड़ा विरोध किया साथ ही जैकलीन पर कई आरोप भी लगाया है।

देश छोड़ने कोशिश में थीं जैकलीन
प्रवर्तन निदेशालय ने कहा कि जैकलीन ने जांच में सहयोग नहीं किया और सबूतों से छेड़छाड़ की। ईडी ने कहा कि जांच में जब सबूत सामने आ गए तब उन्होंने खुलासा किया। ईडी ने आरोप लगाते हुए कहा कि जैकलीन ने सबूतों के साथ छेड़कानी की और अपने मोबाइल का डेटा डिलीट कर दिया था। यही नहीं जांच के दौरान देश छोड़ने की फिराक में थीं। एलओसी (Look-Out Circular) जारी होने की वजह से वह सफल नहीं हो पाईं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी में गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदल गया है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कू...