बुधवार, 19 अक्तूबर 2022

13 बीएलओ के खिलाफ एफआईआर दर्ज, आदेश 

13 बीएलओ के खिलाफ एफआईआर दर्ज, आदेश 

भानु प्रताप उपाध्याय 

शामली। निकाय चुनाव में निर्वाचन नामावली पुनरीक्षण कार्य में ड्यूटी नहीं देने वाले 13 बीएलओ के खिलाफ डीएम ने एफआईआर दर्ज कराने के आदेश दिए हैं। साथ ही निर्वाचन नामावली पुनरीक्षण कार्य की प्रतिदिन समीक्षा न करने वाले अधिकारियों को भी कार्रवाई करने की चेतावनी दी है।बुधवार को डीएम जसजीत कौर ने कलक्ट्रेट सभागार में निकाय चुनाव-2022 के संबंध में संबंधित अधिकारियों की बैठक आयोजित की। जिसमें उन्होंने चुनाव की तैयारी को लेकर अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए।

डीएम ने जिले के समस्त एसडीएम व तहसीलदार, अधिशासी अधिकारी, बीएसए, खंड विकास अधिकारी को निर्देश दिए कि आगामी निकाय चुनाव में निर्वाचक नामावली पुनरीक्षण के कार्य में लगे अधिकारी प्रतिदिन बूथ लेवल ऑफिसर द्वारा किया जा रहे कार्य की समीक्षा करें। उक्त कार्य में लगे सभी बीएलओ शीघ्र कार्य पूर्ण करें। बैठक के दौरान डीएम ने निर्वाचन नामावली पुनरीक्षण कार्य में ड्यूटी ज्वाइन न करने वाले कैराना के पांच बीएलओ, शामली के आठ बीएलओ पर एफआईआर दर्ज कराने के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव का कार्य प्राथमिकता से करें।

लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों पर कार्रवाई की जायेगी। उन्होने सभी वार्डों की मतदाता सूची शुद्ध रूप से तैयार कर 31 अक्टूबर तक मतदाता सूची का ड्राफ्ट रोल का प्रकाशन कराने के निर्देश दिए हैं। इस अवसर पर एडीएम संतोष कुमार सिंह, एसडीएम विशू राजा, एसडीएम कैराना शिवप्रकश यादव, डीआईओएस सरदार सिंह मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी में गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदल गया है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कू...