बुधवार, 28 सितंबर 2022

पीएम मोदी भी मेरे कैरियर को खत्म नहीं कर सकतें 

पीएम मोदी भी मेरे कैरियर को खत्म नहीं कर सकतें 

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन की खुशी में आयोजित की जा रही कार्यक्रमों की श्रंखला के तहत हुए कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय सचिव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अपने उद्बोधन में जिक्र कर स्वयं को चर्चाओं के बीच ला दिया है। उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मेरे कैरियर को खत्म नहीं कर सकतें हैं। दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष में महाराष्ट्र भारतीय जनता पार्टी द्वारा कार्यक्रमों की श्रंखला आयोजित की जा रही है। इसी के तहत बीड जनपद के अंबाजोगाई में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए भारतीय जनता पार्टी की सचिव पंकजा मुंडे को आमंत्रित किया गया था।

मंच संबोधन के लिए मिले आमंत्रण के बाद कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आए लोगों को संबोधित करते हुए पंकजा मुंडे ने कहा है कि अगर मैं लोगों के दिल और दिमाग में निवास करती हूं तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मेरे राजनैतिक कैरियर को खत्म नहीं कर सकते हैं। उन्होंने आरोप लगाया है कि कांग्रेस के भीतर वंशवाद की राजनीति जारी है। जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वंशवाद के शासन की इस परंपरा को खत्म करना चाहते हैं। उन्होंने कहा है कि मैं एक राजनीतिक परिवार से आती हूं लेकिन अगर मैं आम जनमानस के दिल और दिमाग में रहती हूं तो निश्चित तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी मेरे राजनीतिक कैरियर को खत्म नहीं कर सकते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप  दुष्यंत टीकम  जशपुर/पत्थलगांव। जशपुर जिले के एक गांव में कुएं में नवजात शिशु का शव मिला है। इससे...