बुधवार, 7 सितंबर 2022

सोने-चांदी की कीमतें जारी, गिरावट दर्ज की 

सोने-चांदी की कीमतें जारी, गिरावट दर्ज की 

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। बुधवार को भारतीय सर्राफा बाजार में सोने-चांदी की कीमतें जारी कर दी गई हैं। आज सोना और चांदी सस्ता हो गया है। 999 शुद्धता (24 कैरेट) वाला दस ग्राम सोना आज 339 रुपये सस्ता होकर 50422 रुपये में मिल रहा है, जबकि पिछले दिन यह 50761 रुपये पर बंद हुआ था। वहीं, एक किलो चांदी के दाम में आज 880 रुपये की गिरावट दर्ज की गई है। पिछले दिन 53696 रुपये पर बंद हुई, चांदी आज 52816 रुपये की हो गई है।

बता दे कि सोने-चांदी की कीमतें दिन में दो बार जारी की जाती हैं। एक बार सुबह तथा दूसरी बार शाम को। 995 शुद्धता वाला सोना आज 50220 रुपये का हो गया है, जबकि 916 प्योरिटी वाले सोने के दाम कम होकर 46187 रुपये प्रति दस ग्राम पहुंच गए हैं। वहीं, 750 शुद्धता का सोना आज 37817 रुपये में बिक रहा है। 585 प्योरिटी वाले सोने की कीमतें आज 29497 रुपये प्रति दस ग्राम हो गई हैं। इसके अतिरिक्त 999 शुद्धता की चांदी की बात करें तो यह आज 52816 रुपये प्रति किलो की दर से बिक रही है। सोने-चांदी के दामों में प्रतिदिन परिवर्तन आता है। आज 999 प्योरिटी वाला दस ग्राम सोना 339 रुपये सस्ता हुआ है, जबकि 995 शुद्धता का सोना 338 रुपये सस्ता हो गया है। इसके अतिरिक्त 916 शुद्धता वाला सोना 310 और 750 प्योरिटी वाला सोना 254 रुपये सस्ता हुआ है। 585 प्योरिटी वाले सोने की कीमतों की बात करें तो आज इसमें 198 रुपये की गिरावट दर्ज की गई है। उधर, 999 प्योरिटी वाली चांदी आज 880 रुपये सस्ती हुई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप  दुष्यंत टीकम  जशपुर/पत्थलगांव। जशपुर जिले के एक गांव में कुएं में नवजात शिशु का शव मिला है। इससे...